Good Daily News...


शनिवार, 31 जुलाई 2021

सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का विदाई समारोह का आयोजन

जनपद मऊ पुलिस लाईन सभागार मे आज दिनांक 31.07.2021 को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर  सेवानिवृत होने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगणों के विदाई समारोह का आयोजन हुआ
जिसमें, पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले, प्रतिसार निरीक्षक श्री विजय कुमार सिंह, प्रधान लिपिक श्री राजहंस सिंह व काफी संख्या में पुलिस कर्मचारीगण एवं निम्नलिखित समस्त सेवानिवृत अधीकारी, कर्मचारीगण व उनके परिवारजन उपस्थित रहे-

 *1* . उ0नि0ना0पु0 श्री पारसनाथ वर्मा
 *2* . उ0नि0ना0पु श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह
 *3* . उ0नि0ना0पु0 श्री राजेन्द्र प्रसाद
 *4* . उ0नि0ना0पु0 श्री  रणजीत कुमार सिंह
 *5* . उ0नि0ना0पु0 श्री विजय श्याम यादव
 *6* . उ0नि0ना0पु0 श्री अब्दुल कलाम आजाद
 *7* . उ0नि0ना0पु0 श्री ओमप्रकाश यादव
 *8* . उ0नि0ना0पु0 श्री कृष्ण औतार यादव
 *9* . उ0नि0ए0पी0 श्री विनय कुमार सिंह
 *10* . उ0नि0ना0पु0 श्री राजदेव विश्वकर्मा
 *11* . मु0आ0ना0पु0 श्री उदयराज 
 *12* . मु0आ0ना0पु0 श्री यशवन्त कुमार यादव
 *13* . मु0आ0ना0पु0 श्री वीरेन्द्र नरायण सिंह
 *14* . मु0आ0चालक श्री जय प्रकाश सिंह
 *15* . स्वीपर श्री मकबूल  

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त समस्त सेवानिवृत्त अधीकारी, कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र, श्रीमद भागवद गीता व साल देकर भावभीनी विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
Share:

लखनऊ मुख्य समाचार

लखनऊ-

लखनऊ-प्रयागराज हाईवे निर्माण का मामला 

कार्य पूरा न होने पर HC ने मांगा जवाब

HC की लखनऊ बेंच ने मामले में मांगा जवाब

केंद्र सरकार और एनएचएआई से मांगा जवाब

फोरलेन रोड, डिवाइडर निर्माण कब पूरा होगा-कोर्ट

हाईवे निर्माण में इतना समय क्यों लग रहा-कोर्ट,

HC की डबल बेंच ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया है

अगली सुनवाई 9 अगस्त को लखनऊ बेंच में होगी।

-//  //-/-------/–– ----/--/-----/-/-------

               लखनऊ-अलीगंज हनुमान मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

गिरफ्तार आतंकियों को ना छोड़ने पर मिली धमकी

रजिस्टर्ड डाक से हनुमान मंदिर को पत्र भेजा गया

14 अगस्त तक आतंकियों को रिहा करने को कहा,

RSS कार्यालय,वरिष्ठ RSS पदाधिकारी निशाने पर

भेजने वाले का नाम जोगिंदर सिंह खदरा लिखा है।
Share:

एक वांछित इनामिया (25 हजार रूपये) अभियुक्त गिरफ्तार-


     मऊ , पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 31.07.2021 को थाना *कोतवाली* पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टेण्ड मऊ के पास से थाना दक्षिणटोला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 55/21 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इनामिया (25 हजार रूपये) अभियुक्त अनवर शहजाद पुत्र जमशेद रजा निवासी मोहरूपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर हाल पता सैयदवाड़ा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। 
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त अनवर शहजाद उपरोक्त के विरुद्ध फर्जी पता पर शस्त्र लाइसेंस बनवाने के मामले में थाना दक्षिण टोला पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसके आधार पर थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ में अभियुक्त अनवर शहजाद जो विधायक सदर मऊ मोख्तार अंसारी के रिश्तेदार है के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 55 /21 धारा 3(1)  गैंगस्टर एक्ट का अभियोग भी पंजीकृत था, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा की जा रही थी। अभियुक्त लगातार फरार था, जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा उद्घोषणा कुर्की धारा 82 सीआरपीसी का आदेश भी निकल चुका था।

 *एक हत्यारोपित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-* 
आज दिनांक 31.07.2021 को थाना *मुहम्मदाबाद* पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान सरया से मु0अ0सं0 389/21 धारा 323,504,506,302 भादवि0 में वांछित अभियुक् रामाकान्त यादव पुत्र रज्जू यादव निवासी नरौनी थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

 *02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-* 
आज दिनांक 31.07.2021 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना *कोतवाली* पुलिस द्वारा ढेकुलिया घाट के पास से मु0अ0सं0 188/21 धारा 376,506 भादवि0 व 67 आइटी एक्ट में वांछित अभियुक्त शिवम तिवारी पुत्र विजय प्रकाश तिवारी भीटी थाना कोतवाली, थाना *चिरैयाकोट* पुलिस द्वारा सुल्तानीपुर मोड़ के पास से मु0अ0सं0 233/20 धारा 363,366 भादवि0 मेंं वांछित अभियुक्त अंगद पुत्र सकलदीप निवासी चकसहजा थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
Share:

ब्रेकिंग न्यूज कुशीनगर



मुख्यमंत्री से मिलेगा पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल

कुशीनगर जनपद में हो रही शराब तस्करी/पशु तस्करी का देगा जानकारी

पत्रकार शम्भू सिंह के साथ हुई ज्यादती, घर से बुलाकर शराब तस्करी में जेल भेजने की न्यायिक जांच व उन्हें न्याय दिलाने की मांग करेगें पत्रकार


शराब बरामदगी के स्थान व शराब रखने व रखवाकर उसे तस्करों के हाथों बिकवाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग करेंगे पत्रकार

मुख्यमंत्री जी को शराब व पशु तस्करी में लिप्त लोगों की सूची भी सौपेंगे पत्रकार

कुशीनगर में हो रहे पत्रकार उत्पीड़न को क्रमवार बताएंगे पत्रकार

बिहार सीमा से लगें क्षेत्रों में बार बार तैनाती करा शराब व पशु तस्करों को मदद पहुँचाने की जानकारी भी देगें पत्रकार

मुख्यमंत्री जी से कुशीनगर के पत्रकारों को समय देने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ रवाना

मुख्यमंत्री जी के गोरखपुर प्रवास के दौरान मिलेंगे पत्रकार

समय व तिथि निश्चित होते ही दी जाएगी सभी को जानकारी
Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789