मऊ , पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 31.07.2021 को थाना *कोतवाली* पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टेण्ड मऊ के पास से थाना दक्षिणटोला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 55/21 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इनामिया (25 हजार रूपये) अभियुक्त अनवर शहजाद पुत्र जमशेद रजा निवासी मोहरूपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर हाल पता सैयदवाड़ा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त अनवर शहजाद उपरोक्त के विरुद्ध फर्जी पता पर शस्त्र लाइसेंस बनवाने के मामले में थाना दक्षिण टोला पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसके आधार पर थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ में अभियुक्त अनवर शहजाद जो विधायक सदर मऊ मोख्तार अंसारी के रिश्तेदार है के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 55 /21 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट का अभियोग भी पंजीकृत था, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा की जा रही थी। अभियुक्त लगातार फरार था, जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा उद्घोषणा कुर्की धारा 82 सीआरपीसी का आदेश भी निकल चुका था।
*एक हत्यारोपित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-*
आज दिनांक 31.07.2021 को थाना *मुहम्मदाबाद* पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान सरया से मु0अ0सं0 389/21 धारा 323,504,506,302 भादवि0 में वांछित अभियुक् रामाकान्त यादव पुत्र रज्जू यादव निवासी नरौनी थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
*02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-*
आज दिनांक 31.07.2021 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना *कोतवाली* पुलिस द्वारा ढेकुलिया घाट के पास से मु0अ0सं0 188/21 धारा 376,506 भादवि0 व 67 आइटी एक्ट में वांछित अभियुक्त शिवम तिवारी पुत्र विजय प्रकाश तिवारी भीटी थाना कोतवाली, थाना *चिरैयाकोट* पुलिस द्वारा सुल्तानीपुर मोड़ के पास से मु0अ0सं0 233/20 धारा 363,366 भादवि0 मेंं वांछित अभियुक्त अंगद पुत्र सकलदीप निवासी चकसहजा थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें