मुख्यमंत्री से मिलेगा पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल
कुशीनगर जनपद में हो रही शराब तस्करी/पशु तस्करी का देगा जानकारी
पत्रकार शम्भू सिंह के साथ हुई ज्यादती, घर से बुलाकर शराब तस्करी में जेल भेजने की न्यायिक जांच व उन्हें न्याय दिलाने की मांग करेगें पत्रकार
शराब बरामदगी के स्थान व शराब रखने व रखवाकर उसे तस्करों के हाथों बिकवाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग करेंगे पत्रकार
मुख्यमंत्री जी को शराब व पशु तस्करी में लिप्त लोगों की सूची भी सौपेंगे पत्रकार
कुशीनगर में हो रहे पत्रकार उत्पीड़न को क्रमवार बताएंगे पत्रकार
बिहार सीमा से लगें क्षेत्रों में बार बार तैनाती करा शराब व पशु तस्करों को मदद पहुँचाने की जानकारी भी देगें पत्रकार
मुख्यमंत्री जी से कुशीनगर के पत्रकारों को समय देने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ रवाना
मुख्यमंत्री जी के गोरखपुर प्रवास के दौरान मिलेंगे पत्रकार
समय व तिथि निश्चित होते ही दी जाएगी सभी को जानकारी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें