शुक्रवार, 11 जून 2021
Home »
» मोटरसाइकिल व साइकिल में टक्कर ,दो की हालात नाजुक
मोटरसाइकिल व साइकिल में टक्कर ,दो की हालात नाजुक
यूपी, देवरिया।रुद्रपुर अभी-अभी रामलक्षन पुलिस चौकी से 500 मीटर पश्चिम हुआ एक्सीडेंट हालत गंभीर ,मैं फोर्स के साथ चौकी प्रभारी प्रहलाद गौड।हालात को काबू करते हुए up.52am.3392 नंबर की पैशन प्रो चालक मौके से फरार। बताते चलें कि पैशन प्रो पश्चिम दिशा से पूर्व की ओर आ रही थी जबकि पूर्व दिशा से जा रहे बुधीराम व विजय ग्राम छपौली पोस्ट छपौली थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में पुलिस प्रशासन ने प्राथमिक उपचार हेतु प्राइवेट वाहन से भिजवाया ,बता दें कि विजय और बुद्धिराम तिलक समारोह में जा रहे थे। कि रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया ,वाईक को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें