➡लखनऊ- आरोपी शंकर लाल दुसाद की जमानत खारिज, प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रेकी करने का है आरोप, आरोपी सफेद स्कॉर्पियो से अयोध्या पहुंचा था, ATS विशेष जज हुसैन अहमद अंसारी ने की ख़ारिज, गोपनीय दस्तावेज बाहर भेजने का गंभीर आरोप, एटीएस ने अदालत को सौंपे हैं ठोस सबूत, इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, ATS ने शंकर लाल समेत 3 आरोपियों को पकड़ा था
➡लखनऊ- यूपी में दिल के इलाज को लेकर बड़ा खुलासा, आधे से ज्यादा प्रोसीजर सिर्फ 5 संस्थानों में, उत्तर प्रदेश कार्डियोलॉजी सोसाइटी ने रिपोर्ट जारी की , 5 में से 4 संस्थान राजधानी लखनऊ के शुमार, पहले नंबर पर KGMU का लारी कार्डियोलॉजी, दूसरे पर कानपुर का लक्ष्मीपति सिंघानिया इंस्टीट्यूट, तीसरे नंबर पर लखनऊ का लोहिया संस्थान, चौथे पर लखनऊ का SGPGI का नाम शामिल , पांचवें पर शहीद पथ स्थित निजी अस्पताल
➡लखनऊ- एलडीए अब अवैध निर्माण करेगा वैध, नई भवन निर्माण उपविधि के तहत मिलेगी राहत, तय सीमा तक व्यावसायिक निर्माण की छूट,. समन शुल्क लेकर निर्माण होगा वैध, LDA VC का दावा भ्रष्टाचार पर लगेगा लगाम, जोनवार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई
➡लखनऊ - गोमतीनगर में फोन टावर पर हाईकोर्ट की रोक, पड़ोसी की छत पर लग रहा था ऊंचा टावर, हाईकोर्ट लखनऊ पीठ ने लगाई अंतरिम रोक, मकान मालिक समीर सक्सेना व कंपनी को नोटिस, इंडस टावर लिमिटेड कर रही थी निर्माण की तैयारी, याचिकाकर्ताओं ने जताई सुरक्षा को गंभीर आशंका, अगली सुनवाई की तारीख 23 सितंबर तय
➡लखनऊ- दुबग्गा में देर रात पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल, गिरफ्तार, घायल आरोपी वसीम को अस्पताल भेजा गया, कब्जे से 315 बोर तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद, आरोपी पर पहले से गौकशी के कई मुकदमे दर्ज, डीसीपी पश्चिम के आदेश पर बनी थी विशेष टीम, 3 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, पारा, दुबग्गा थाना, क्राइम ब्रांच की टीम की कार्रवाई
➡सिद्धार्थनगर- BJP जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रहरि का कारनामा, गौरीशंकर अग्रहरि का घिनौना वीडियो सामने आया , नाबालिग लड़की संग गलत काम करता दिख रहा , भारतीय जनता पार्टी ने गौरीशंकर को पार्टी से निकाला
➡बागपत- रेलवे ट्रैक पर अधिवक्ता के बेटे का शव मिला , BA के छात्र वंश पंवार का शव ट्रैक पर मिला , साइबर ठगी से आहत होकर युवक का सुसाइड , पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक बागपत कोतवाली क्षेत्र के बलि का निवासी, रमाला थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक का मामला
➡झांसी- नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 19 वर्षीय रागनी की 4 महीने पहले हुई थी शादी, परिजन स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय ले गए, मृत घोषित , क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी पहुंचे, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस , गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम नगरा की घटना
➡हापुड़- 70 वर्षीय किसान बलवीर सिंह की मौत का मामला, मौत के मामले में पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की, किसान के पुत्र ने लगाया था हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगने से हुई मौत, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी, सिंभावली थाना क्षेत्र के हाईकोर्ट गांव का मामला
➡महराजगंज- ब्रांड कम्पनियों के नकली घरेलू सामान बरामद, कई नामी कम्पनियों के नकली सामान बरामद, कम्पनी के अधिकारियों की सूचना पर कार्रवाई , सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस, गोदाम से भारी मात्रा में सामान, खाली रैपर बरामद, लाखों रुपए का नकली सामान पुलिस ने जब्त किया, घुघुली थानाक्षेत्र के बल्लो खास का मामला
➡झांसी- नई पाइप लाइन फिर फटी, बहा पानी , 10 हजार घरों में पानी को लेकर हाहाकार, ग्वालियर रोड पर डाली गई पाइप लाइन टूटी, बीकेडी, सीपरी, नन्दनपुरा की टंकियों में लाइन फटी, मंगलवार से जलापूर्ति शुरू होगी- अधिशासी अभियंता
➡झांसी - 17 सितंबर को लगेगा बड़ा रोजगार मेला, क्षेत्रीय सेवायोजना कार्यालय और ITI कर रहा आयोजन, सुबह 10.30 बजे से राजकीय ITI में कार्यक्रम, करियर काउंसलिंग भी उपलब्ध होगी, युवाओं को मिलेगा करियर के लिए मार्गदर्शन, शामिल होने के लिए करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
➡देहरादून- प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर स्थित भयावह हुई, तमसा नदी ने विकराल रूप धारण किया, कई मंदिर, परिसर, गुफा जलमग्न हुई, प्राकृतिक आपदा में कई लोगों की फंस होने की सूचना
➡देहरादून - जिले में भारी बारिश से हाल हुए बेहाल , IT पार्क में गाड़ियां बुरी तरह से फंसी , बारिश से नुकसान की भयावह तस्वीरें आई सामने, सहस्त्र धारा पर्यटन स्थल में हुआ बड़ा नुकसान, सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी क्षति हुई, जिला प्रशासन का रेस्क्यू एंड रिलीफ ऑपरेशन जारी, लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट, NDRF, NDRF, लोनिवि द्वारा जेसीबी उपकरण सहित रेस्क्यू जारी
➡डोईवाला - रात भर से हो रही तेज बारिश के कारण, नदियों ने धारण किया रौद्र रूप , जाखन नदी में पानी पुल के ऊपर से बहना शुरु, ओवरफ्लो होकर किसानों के खेतों में बह रहा है पानी, अचानक जलस्तर बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल , नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखकर प्रशासन अलर्ट
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें