मैहर के पत्रकार दीपक तिवारी उर्फ (सोनू) माई शारदा मंदिर से जब अपने घर लौट रहे थे तभी देर रात लगभग 12-00 बजे हनुमान टोला के पास पहले से घात लगाए बैठे तीन आरोपियों ने उन पर अचानक जान लेवा हमला कर दिया, हमले में घायल पत्रकार अचेत हो गए, आसपास के लोगों ने 112 नम्बर डायल पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने घायल पत्रकार को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया । आरोपियों की पहचान नितेश गुप्ता प्रदीप बेलदार और धर्मेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है, बताया जाता है कि आरोपी नितेश गुप्ता होटल व्यवसाय के नाम पर अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त था, इस संबंध में समाचार प्रकाशित किए जाने पर उसने रंजिश पाल ली, और अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार पर हमला कर दिया, फिलहाल मामले की एफआईआर दर्ज करा दी गई है परंतु अभी तक अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं आखिर पुलिस किसके दबाव में अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही हैं। इस तरह की अपराधियों को खुली छूट देना प्रशासन चाहता है कि मामला और तूल पकड़े।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें