तमिलनाडु!
अनुमति 15,000 की थी, लेकिन भीड़ 60,000 से ज्यादा तक पहुँच गई
विजय 6 घंटे देरी से पहुंचे, मंच की बैरिकेड्स की ओर फैन्स के टूट पड़ने से मचा हंगामा।
एंबुलेंसों को अंदर घुसने में दिक्कत हुई। वॉलंटियर्स ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को बचाया, तमिलनाडु सरकार ने राहत की घोषणा की। मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
TVK पार्टी की करूर में राजनीतिक रैली थी। उसी दौरान भीड़ में भगदड़ मचने से हुआ यह हादसा
सीएम स्टालिन रविवार को करूर जाएंगे।
विजय के रोड शो की परमिशन के लिए करूर SP को दिया गया लेटर सामने आया है
इस लेटर में टीवीके ने कहा कि केवल 10,000 लोगों के आने की उम्मीद है !!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें