देवरिया (सु0वि0) 28 जनवरी। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को अवगत कराया है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर के विशेषज्ञों द्वारा सीएसआर योजनान्तर्गत 80 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के सहयोग से विकास भवन, देवरिया परिसर में 29 जनवरी 2025 और 31 जनवरी 2025 तथा विकास खंड, बनकटा में 30 जनवरी 2025 को शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में दिव्यांग लाभार्थियों का चिन्हांकन और पंजीकरण किया जाएगा। ऐसे सभी दिव्यांगजन, जिन्हें अब तक मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्राप्त नहीं हुई है, अपना पंजीकरण अवश्य कराएं। इसके लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो (01) लाना अनिवार्य है। समय पर उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना पंजीकरण कर इस अवसर का लाभ उठाएं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें