*ट्रेन दुर्घटना*: झारखंड के टाटानगर के पास चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए ।
*घायल यात्री*: इस हादसे में 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है ।
*हादसे का कारण*: राजखरसवां पश्चिम आउटर और बाराबंबू के बीच एक मालगाड़ी पहले डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे. वहीं हावड़ा-मुंबई मेल दूसरी ट्रैक से आ रही थी और उन वैगन्स से टकराकर इसके डिब्बे भी पटरी से उतर गए ।
*राहत कार्य*: पटना से एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव के लिए भेजी गई है ।
*हेल्पलाइन नंबर*: रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जिनमें टाटानगर में 06572290324, चक्रधरपुर में 06587 238072, राउरकेला में 06612501072, 06612500244 और हावड़ा 9433357920, 03326382217 शामिल हैं ।
* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया
"केरल के वायनाड में भूस्खलन की घटनाओं से बहुत चिंतित हूं"
"NDRF युद्ध स्तर पर खोज और बचाव अभियान चला रहा है"
"मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं"
*******
दिल्ली : वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से हादसे का मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहायता राशि की घोषणा की
भूस्खलन में मृतक के परिजनों को 2 लाख की सहायता राशि ,गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि
मामूली रूप से घायलों को 50 हजार की सहायता राशि।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें