*सीता स्वयंवर का मन्चन देख दर्शक हुए भावविभोर, धनुष के टूटते ही जयश्री राम के नारे से गूँज उठा पांडाल
देवरिया। रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम रामचक में स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। चार दिन चली खेल प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, दौड़, कूद, चेस, क्रिकेट, साइकिल धीमी रेस, ड्राफ्टिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल, तीरन्दाजी, एयरपिस्टल शूटिंग आदि खेलों में प्रथम्, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, भाजपा नेता छट्ठेलाल निगम व अयोध्या धाम से पधारे स्वामी मनमोहन दास जी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश उपसभापति अखिलेन्द्र शाही, राजेन्द्र जायसवाल, प्रत्युष कुमार भारत, एसएसआई मनोज कुमार उपाध्याय, शशांक मणि त्रिपाठी, रविकांत मणि त्रिपाठी, सभासद पुनीता देवी, नूरी खातुन, कमल पटेल, अवनीश कुमार यादव, जावेद अहमद, नेशनल बॉक्सर रितेश सिंह उपस्थित रहे । अध्यक्षता स्वामी मनमोहन दास जी तथा संचालन तारकेश्वर विश्वकर्मा ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने आये हुए अतिथियों व मीडिया के लोगों को अंगवस्त्र व सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया । विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, फेस्टिवल डांस, डेढ़िया डांस, झिझिया डांस, मैथिली फोक डांस, शिव तांडव, राजस्थानी डांस, लेजी डान्स के साथ-साथ सीता-स्वयम्वर, परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन किया, जिसे देखकर उपस्थित लोग भाव विभोर हो गये। वहीं वालीवुड सिंगर सचेन्द्र सिंह, फोक जलवा की विनर पूनम मणि व मिस्टर देवरिया शिव जायसवाल ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति कर समा बाँध दिया ।
इस दौरान सज्जाद अली, उद्धव गुप्ता, परमेश्वर विश्वकर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा, आनन्द प्रजापति, संतोष गुप्ता, जगदीश सिंह, नित्यानंद यादव, रामनाथ सिंह, घनश्याम गुप्ता, परशुराम गुप्ता, अमित सिंह, प्रशान्त सिंह, रामभवन यादव, शैलेन्द्र मल्ल, खुशबू यादव, अखिलेश शर्मा, रामप्रताप पाण्डेय, मोईन खान, आशुतोष शर्मा, शिवानन्द विश्वकर्मा, मुकेश कुमार, रविकांत तिवारी, अमरेश सिंह, अमरदेव सिंह, विनय तिवारी, राजू कन्नौजिया, विद्या गुप्ता, यशवंत सिंह, आनन्द त्रिपाठी, विश्वविजय त्रिपाठी, नर्वदेश्वर त्रिपाठी, उपेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह, अशोक यादव सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक, विद्यालय के सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें