2
मनरेगा के अंतर्गत सदर ब्लॉक में होगा तालाब निर्माण का कार्य
मजदूरों को अधिक से अधिक श्रम दिलाने के लिए किया जा रहा है अभिनव प्रयोग
जलसंरक्षण को मिलेगा प्रोत्साहन, भू-जल स्तर में भी होगा सुधार
जिलाधिकारी की पहल पर हो रहा है कार्य
देवरिया 01 अप्रैल। जनपद देवरिया के विकासखंड देवरिया सदर में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में मजदूरों को अधिक से अधिक श्रम दिलाने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की विशेष पहल पर अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। 2 अप्रैल को विकासखंड देवरिया सदर के 40 चिन्हित ग्राम पंचायतों में तालाब की खुदाई प्रारंभ की जाएगी।
खंड विकास अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जल संरक्षण की इस महत्वपूर्ण परियोजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके लिए ग्राम प्रधान गढ़वा रोजगार सेवकों के साथ बैठक कर इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है। मास्टर रोल व मनरेगा आईडी से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गई है, मनरेगा योजना ग्रामीण विकास में जल संरक्षण के प्रयासों को आगे बढ़ाने की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के जरिए पहले मुख्यता ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट को कम करने पर प्रयास किया जाता रहा है। इस योजना के जरिए ग्रामीण आमदनी को बढ़ाने अभियान के रूप में तब्दील हो गई है, जिसके अंतर्गत यह अनिवार्य किया गया है कि कम से कम 60% कृषि व उससे जुड़े गतिविधियों पर करना होगा संसाधनों का लगभग 60% राष्ट्रीय संसाधन प्रबंधन पर खर्च किया जाता है। किसानों की आमदनी बढ़ाने पर फोकस इस योजना में दिया जाता है। साथ ही चेक डेम तालाब पारंपरिक जल स्रोतों का नवीनीकरण भूमि विकास तटबंध वृक्षारोपण पर इस योजना के अंतर्गत प्रमुख रूप से कार्य किया जाता है।
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि विकासखंड के ग्राम पंचायत घटैला गाजी, बैकुंठपुर, भट्टजमुआओं, खोराराम, सकरापार ,अहिलवावार बुजुर्ग, बड़ाहरा, सिसवा, तिलाईबेलवा, सरौरा, पकड़ी बुजुर्ग, परसिया मिश्र ,राघवापुर, नारायणपुर फुलवरिया लची, बगहा मठिया, मुंडेरा बुजुर्ग, महाराजपुर, बभनी प्रथम, बारीपुर ,मझौलिया, रावतपर, बैदा ,पकड़ी बुजुर्ग दुल्हु आदि ग्राम पंचायतों में यह अभियान नवरात्रि के दिन प्रारंभ किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत मिशन में चिन्हित मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार दिए जाने के लक्ष्य की भी पूर्ति होगी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शिवकुमार जी ने बताया कि तालाबों के सुंदरीकरण के कार्य होने के बाद वृक्षारोपण के समय इन तालाबों के किनारे पर वृक्षारोपण का कार्य भी कराए जाने के लिए कार्य योजना बना ली गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें