समाज छोड अपने निजी स्वार्थ के लिए भाजपा से किया गठबंधन
रविंन्द्र कुमार संवाददाता रामलक्षन
देवरिया।रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के रामलक्षन चौराहे पर राष्ट्रीय निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनोनीत विधान परिषद सदस्य डा.संजय निषाद का उन्हीं के समाज के लोगों व चन्द्रिका निषाद के नेतृत्व में निषाद विरोधी व आरक्षण विरोधी का नारा लगाते हुए पुतला दहन किया गया।इस दौरान चन्द्रिका निषाद ने बताया कि संजय निषाद अपने समाज को पिछे छोड़ते हुए अपने निजी स्वार्थ के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन किए हैं।गठबंधन होने के पहले निषाद आरक्षण का यात्रा निकालने वाले डाक्टर संजय निषाद भाजपा द्वारा एम एल सी मनोनीत होने के बाद निषाद आरक्षण पर चुप्पी साध लिए है।उन्होंने बताया कि संजय निषाद सत्ता के नशे में चूर है 10 अक्टूबर को रामलक्षन चौराहे पर अपने रोड सो के दौरान अपने ही समाज के कृतपुरा निवासी महेंद्र निषाद जो सही बात कह रहे थे उनको डाक्टर साहब के सामने ही कार्यकर्ताओं द्वारा पीटा गया।पर संजय निषाद एक बार भी नहीं बोले।पुतला दहन के दौरान मुक्ति नाथ निषाद कुन्दन निषाद,बबलू,सुबाष, अशोक,धीरज,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
यह तो बिल्कुल सही बात हैजब तक डॉक्टर संजय निषाद कोई पद नहीं पाए थे तबतकस्वार्थ अपना सिद्ध हो जाने पर निषादों केके बात को भूल गए
जवाब देंहटाएं