गोरखपुर ब्रेकिंग
रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से 7 घंटे बाधित रही ट्रेनों का संचालन। कुसम्ही बाजार ।खोराबार क्षेत्र के कुसम्ही जंगल में रेलवे लाइन के दोनों ट्रैको पर साखू का पेड़ गिरने से लगभग 7 घंटे ट्रेनें बाधित रही।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह 6:30 बजे कुसम्ही जंगल के गेट नंबर 155 के पास गोरखपुर से देवरिया रेलवे लाईन के दोनों ट्रैको पर साखू का पेड़ गिरने से मौर्या एक्सप्रेस ,वैशाली ,कृषक ,पाटलिपुत्र ,कटिहार अमृतसर ,गोरखपुर छपरा पैसेंजर , मालगाड़ी इत्यादि सहित दर्जनों ट्रेने बाधित रही ।रेलवे के कर्मचारियों के संज्ञान में लेने के बाद किसी तरह 12:30 बजे ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया कुल मिलाकर लगभग 7 घंटे ट्रेनों का संचालन बाधित रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें