देवरिया।रुद्रपुर पानी के बढ़ते जलस्तर से नदियां उफान पर हैं जिसका वेग वंधा झेलने में असमर्थ है बंधो पर शाही व चूहों द्वारा होल बनाने से जगह जगह रिसाव हो रहा है जिससे ग्रामीण दहशत में हैं बाढ़ विभाग व ग्रामीण आनन फानन मे बंधे के सुरक्षार्थ होल को बंद करने लगे हैं लेकिन चिंता सता रही है और लोग दहशत में हैं
रुद्रपुर के दोआबा स्थित पलिया बेलवा बाँध पर रतनपुर गाँव के समीप संतोष शर्मा के मकान के बगल में आज सुबह गोर्रा नदी का पानी रिसाव करने लगा जिससे आस पास के गांवो के ग्रामीण दहशत में आ गए मौके पर ग्रामीणों ने फुर्ती दिखाते हुए रिसाव रोकने के लिए खांची कुदाल लेकर बांधना शुरू कर दिए . ग्रामीण व वाढ़ विभाग के प्रयास से होल पर मिट्टी भरी वोरी डाल कर रिसाव को वन्द किया गया लेकिन अभी भी हल्का रिसाव हो रहा है
बाढ़ खंड के अधिकारियो द्वारा मौके पे पहुँच कर बंधे के निचे पानी में पन्नी/प्लास्टिक डाल कर होल रोकने का प्रयास किया जा रहा है
मालूम हो कि पिछले वर्ष भी इसी स्थान पर होल से रिसाव हुआ था कही ऐसा न हो कि जगह जगह रिसाव प्रशासन व वाढ़ विभाग के लिए सर दर्द न वन जाय जबकि ग्रामीणों का शिकायत हैं कि प्रशासन व बाढ़ विभाग बंधे पर समय से कार्य किये और ध्यान दिये होते तो आज बंधे का रिसाव व कटान आदि का भय कम होता ।
सपा नेता शब्बीर अहमद अवधेश यादव ने बाढ़ विभाग व प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते विभाग में बंधो पर ध्यान नहीं लापरवाही से कही 98 की स्थिति न वन जाये
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें