विगत 24 घंटे में चिन्हित 35 अपराधियों के विरुद्ध की गयी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री आर.पी.सिंह द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु गिरोह बनाकर अपराध कारित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी एवम् कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
इस क्रम में विगत 24 घंटे में जनपद में चिन्हित कुल 35 अपराधियों के विरुद्ध यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। जो कि गोकशी, चोरी/नकबजनी, अवैध शराब निष्कर्षण/विक्रय/परिवहन, हत्या जैसे अपराधों में लिप्त रहे हैं। जिनमें गोकशी/चोरी से संबंधित 13, चोरी/नकबजनी से संबंधित 10, अवैध शराब/निष्कर्षण/परिवहन बिक्री से संबंधित 05, हत्या से संबंधित 07 अपराधी शामिल हैं। थाना सदरपुर, कोतवाली नगर, लहरपुर, रामपुरकलां, कमलापुर, थानगांव, सकरन, तम्बौर पुलिस द्वारा कुल 35 अपराधियों के विरुद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराते हुए अंतर्गत धारा 2/3 यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 35 अपराधियों में से 27 अपराधियों को विभिन्न आपराधिक अभियोगों में पूर्व में ही जेल में निरुद्ध किया जा चुका है। इन अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है ताकि उन्हें लंबे समय तक अपराध करने से निवारित किया जा सके।
इस प्रकार विगत माह जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 55 अभियुक्तों (गोकशी/चोरी से संबंधित 13, चोरी/नकबजनी से संबंधित 15, अवैध शराब/निष्कर्षण/परिवहन बिक्री से संबंधित 10, हत्या/हत्या का प्रयास से संबंधित 15 व अवैध शस्त्र तस्करी से सम्बन्धित 02 अभियुक्त) के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। पंजीकृत सभी अभियोगो से संबंधित कुल 46 अभियुक्त वर्तमान में जेल में निरुद्ध हैं। सभी अभियुक्त शातिर/अभ्यस्त अपराधी हैं। जिन के विरुद्ध विभिन्न थानों पर कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं। जिनमें थाना सदरपुर से संबंधित अभियुक्त इसराइल टॉप-10 अपराधी भी है। अभियुक्तगण द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें