देवरिया, 29 सितम्बर 2025!
सेवा पखवाड़ा 2025 एवं मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत राजकीय बाल गृह (बालक) देवरिया में पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संस्थान में रह रहे बच्चों एवं महिलाओं को संतुलित आहार, स्वास्थ्य देखभाल तथा पोषण संबंधी व्यवहारिक जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के संयुक्त समन्वय से पोषण विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया। विशेषज्ञों ने बच्चों एवं महिलाओं को संतुलित आहार, एनीमिया की रोकथाम, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आहार में विविधता, स्वच्छता एवं नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।
बच्चों व महिलाओं के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक अपनी जिज्ञासाओं को साझा किया। पोषण विशेषज्ञों व चिकित्सकों ने उनके प्रश्नों का समाधान करते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर बाल रोग विशेषज्ञ, सीडीपीओ, प्रभारी अधीक्षक संस्था, मनोवैज्ञानिक श्रीमती मीनू जायसवाल, जेंडर विशेषज्ञ सुश्री मंशा सिंह सहित संस्था के कर्मचारी एवं संवासीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से न केवल बच्चों व महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी व्यवहारिक जानकारी दी गई बल्कि उनमें सही खानपान की आदतें विकसित करने के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई गई। यह आयोजन संस्थागत देखरेख में रह रहे बच्चों एवं महिलाओं के समग्र विकास की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें