*देवरिया की 42 नवनियुक्त मुख्य सेविकाओं को जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मानित*
*देवरिया, 27 अगस्त 2025।*
मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन, लखनऊ में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस अवसर का सीधा प्रसारण पूर्वाह्न 11 बजे से प्रदेश के सभी जनपदों में किया गया।
जनपद देवरिया में आddsßयोजित कार्यक्रम में ग्राम्य विकास राज्यमंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रत्यूष पाण्डेय तथा विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्री राजू मणि की उपस्थिति रही। देवरिया की 42 नवचयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरित किया गया।
राज्य मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर संचालित कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नवचयनित मुख्य सेविकाएं सबसे गरीब व जरूरतमंद घरों के बच्चों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में पूरी तत्परता से कार्य करें।
सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाली सेविकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं लगन से करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने भी नवनियुक्त सेविकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को अपने बच्चों की तरह समझें और उन्हें बिना किसी भेदभाव के बेहतर सेवाएं प्रदान करें।
कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी आदीश मिश्रा, कौशल किशोर सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, विश्वदीपक पाण्डेय (बाल विकास परियोजना अधिकारी), सुषमा दूबे, श्रीमती संगीता राय (प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी) सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं मुख्य सेविकाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन मत्स्य अधिकारी विजय कुमार मिश्र ने किया। अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा नवनियुक्त सेविकाओं को बधाई दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें