*जम्मू-कश्मीर के बनिहाल-काजीगुंड नवयुग सुरंग के अंदर बस पलट गई, जिससे कम से कम 12 यात्री घायल हो गए। घटना का भयावह मंजर सीसीटीवी में कैद है।
जम्मू-कश्मीर राज्य सड़क परिवहन निगम (SRTC) की बस का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। बुधवार को बनिहाल-काजीगुंड नवयुग सुरंग के अंदर बस पलट गई, जिससे कम से कम 12 यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ये बस जम्मू से श्रीनगर जा रही थी। सुरंग के अंदर बस का नियंत्रण खो गया और वह सुरंग के अंदर पलट गई। यह भयानक हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। हालांकि, इमरजेंसी रेस्क्यू सर्विस तुरंत मौके पर पहुंच गईं।
कई घायल यात्रियों को इलाज के लिए काजीगुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, हालांकि अधिक जानकारी का इंतजार है। जम्मू से मिली स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना की वजह से सुरंग से होकर आवाजाही में परेशानी आ गई है। रेस्क्यू टीम घटना वाली जगह को साफ करने का काम कर रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें