देवरिया 28 फरवरी। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला सैनिक बंधु की बैठक अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) की अध्यक्षता में 28 फरवरी 2025 को दोपहर 1:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, देवरिया में आयोजित की गई। बैठक में कर्नल डॉ. सुधाकर त्यागी (अ.प्रा.), पूर्व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, संजय कुमार रेड्डी, पुलिस उपाधीक्षक (नगर), देवरिया, राज दूबे, प्रतिनिधि, 52 बटालियन एनसीसी, देवरिया, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, देवरिया और महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, देवरिया सहित कई अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में कर्नल डॉ. सुधाकर त्यागी (अ.प्रा.), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, सदस्यों और भूतपूर्व सैनिकों का स्वागत किया। इसके बाद, पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा की गई और आगे की चर्चा शुरू हुई। बैठक में पूर्व सैनिक अरविंद्र कुमार, शत्रुघ्न सिंह, संजय कुमार मिश्र, बसंत प्रसाद, काशी नाथ तिवारी सहित कई भूतपूर्व सैनिक और उनके आश्रितों ने भाग लिया।
बैठक में मुख्य रूप से राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिन्हें अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा संबंधित विभागों को प्रेषित किए जाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारी ओम प्रकाश सिंह, रामनाथ और करन मद्धेशिया भी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें