Good Daily News...


शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

फाइलेरिया रोगी करें उचित देखभाल: अपर निदेशक

 


*रोगी हितधारक मंच करे सहयोग: सीएमओ* 


*एडी हेल्थ व सीएमओ ने फाइलेरिया मरीजों वितरित किया एमएमडीपी कीट*


*देवरिया, (सू0वि0), 29 नवंबर 2024।* फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर महुअवा बुजुर्ग में शुक्रवार को सीएचओ के नेतृत्व में अपर निदेशक स्वास्थ्य (एडी हेल्थ) डॉ. एन.पी. गुप्ता की अध्यक्षता और मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ. राजेश झा की उपस्थिति में रोगी हितकारी मंच (पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म) के सहयोग से फाइलेरिया मरीजों के लिए एमएमडीपी प्रशिक्षण एवं किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फाइलेरिया बीमारी और उससे बचाव के तरीकों के प्रति जागरूकता पर जोर दिया गया।

        सीएचओ ने व्यावहारिक प्रदर्शन के माध्यम से फाइलेरिया प्रभावित अंगों की साफ-सफाई, व्यायाम द्वारा हाथीपांव की सूजन को कम करने और फाइलेरिया रोग प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान छह फाइलेरिया मरीजों को 12 दिन की दवाओं की खुराक भी वितरित की गई।

        अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. एन.पी. गुप्ता ने बताया कि एमएमडीपी किट में टब, मग, तौलिया, साबुन और एंटी-फंगल क्रीम जैसी आवश्यक चीजें होती हैं। फाइलेरिया रोगी को अपने प्रभावित अंगों की उचित देखभाल करनी चाहिए। जिन मरीजों के हाथ-पैर में सूजन है या जिनके प्रभावित अंगों से पानी का रिसाव होता है, उन्हें विशेष रूप से सफाई पर ध्यान देना चाहिए। किट के उपयोग से संक्रमण से बचाव में मदद मिल सकती है।

       मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने कहा कि रोगी हितधारक मंच फाइलेरिया मरीजों की पहचान और उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाए। उन्होंने मरीजों को एमएमडीपी किट के फायदे समझाते हुए कहा कि इसका नियमित उपयोग हाथीपांव की बढ़ोतरी को रोकने में मदद करता है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि एमडीए अभियान के तहत पांच साल तक साल में एक बार दवा लेने से इस बीमारी का खतरा कम हो सकता है।

        वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक नवीन प्रकाश भारती ने बताया कि फाइलेरिया बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलती है, जो पहले किसी संक्रमित व्यक्ति को काटता है और फिर स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित कर देता है। संक्रमण के लक्षण पांच से पंद्रह वर्षों में प्रकट हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती पहचान और देखभाल से रोग की गंभीरता को कम किया जा सकता है।

         सीएचओ शबनम खातून ने फाइलेरिया रोग प्रबंधन के लिए व्यावहारिक प्रदर्शन कर मरीजों को नियमित व्यायाम और उचित सफाई के लाभ बताए। उन्होंने छह प्रकार के व्यायाम का डेमो देकर सूजन कम करने की जानकारी दी।

        कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभात रंजन, बीसीपीएम आशुतोष त्रिपाठी, सीफार के प्रतिनिधि, बीएसडब्लूयू राकेश, पीएसपी के सदस्य, ग्राम प्रधान मुराद आलम, प्रधानाध्यापक हाफिजल्लाह अंसारी, एएनएम पूजा कुमारी, आशा कार्यकर्ता शांति देवी, सुनीता देवी, सुनैना देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती देवी, और कई ग्रामीण उपस्थित थे। फाइलेरिया मरीजों में रईजून खातून, शीला देवी, रामावती देवी, कलावती देवी, मैरुनिशा, और फातिमा खातून प्रमुख रूप से शामिल रहीं।


Share:

निराश्रित गोवंश संरक्षण के लिए जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

 


देवरिया, (सू0वि0), 29 नवंबर 2024 । जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में निराश्रित गोवंश संरक्षण के लिए अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने गोवंश संरक्षण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

            बैठक के दौरान अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत और जिला पंचायत राज अधिकारी अनुपस्थित रहे। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

            बैठक में जिलाधिकारी ने पिछली बैठक (दिनांक 29 अगस्त 2024) में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही, गो आश्रय स्थलों को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए काऊ कोट और तिरपाल की व्यवस्था, संरक्षित गोवंश के लिए साइलेंज की मांग पत्रों का समय पर प्रेषण और आपूर्ति की स्थिति, एसएफसी पूलिंग के तहत धनराशि के उपयोग एवं अवशेष धनराशि की स्थिति का आकलन किया गया। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत गोवंश के भरण-पोषण के लिए भेजे गए प्रस्तावों का सत्यापन और उनके त्वरित निस्तारण के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

           जिलाधिकारी ने गो आश्रय स्थलों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, शेड की क्षमता विस्तार, गोवंश को संतुलित आहार उपलब्ध कराने, चारागाह की भूमि पर नेपियर, जई और बरसीम की खेती, रिकॉर्ड रखने के लिए अलमारी या बक्से की उपलब्धता, आइसोलेशन रूम का निर्माण और छोटे-बड़े गोवंश के पृथक्कीकरण की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की। साथ ही, गो आश्रय स्थलों के विद्युतिकरण और चारागाह की भूमि को पोर्टल पर दर्ज करने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

          बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि गोवंश संरक्षण और उनके भरण-पोषण के लिए सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाना होगा। उन्होंने कहा कि गोवंश को ठंड से बचाने और उनके भरण-पोषण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

         बैठक में जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता (लघु सिंचाई), जिला उद्यान अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, उप जिलाधिकारी (सदर, रुद्रपुर, बरहज और भाटपाररानी), जिला सूचना अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी (नगर पालिका/नगर पंचायत), उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

डीएम ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा, चार अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

 


   देवरिया, (सू0वि0) 29 नवंबर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने सीएम डैशबोर्ड से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही बरतने पर तीन अधिकारियों से तथा बैठक में गैरमौजूद रहने पर एक अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की फ्लैगशिप योजनाओं को प्राथमिकता पर लिया जाए। यदि किसी अधिकारी की लापरवाही से जनपद की रैंकिंग प्रभावित होगी तो उत्तरदायित्व तय करते हुए सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। 

         डीएम ने बताया कि सीएम डैशबोर्ड में कुल 41 योजनाओं एवं कार्यक्रमों के आधार पर रैंकिंग तैयार की जाती है जिनमें जनपद को 18 में ए प्लस तथा एक में ए मिला है। पाँच-पाँच योजनाओं में क्रमश बी, सी एवं डी ग्रेड मिला है एवं सात में ई मिला है। मंडी आय में खराब प्रदर्शन करने पर मंडी सचिव को, भूतत्व एवं खनिकर्म में आईएमएसएस के अनुसार प्रवर्तन कार्य में खराब प्रदर्शन करने पर खनन अधिकारी को तथा जीएसटी राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न करने पर उपायुक्त जीएसटी से स्पष्टीकरण तलब किया है। बिना किसी पूर्वानुमति के बैठक से अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त उद्योग से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

         जिन योजनाओं में जनपद को ए प्लस की ग्रेड प्राप्त हुई है उनमें आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, सल्वेंसी सर्टिफिकेट, एकीकृत आपदा राहत प्रबंधन, औषधि विक्रय लाइसेंस, गन्ना पर्ची वितरण, अमृत-2, राइट ऑफ वे, ट्रेड सर्टिफिकेट जारी करना इत्यादि शामिल है। डीएम ने अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया तथा खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली सुधारने का निर्देश दिया।

         जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस भी सीएम डैशबोर्ड का अहम घटक है। सभी माध्यमों से प्राप्त होने वाले जन शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए। यदि प्रकरण में आख्या लगा दी गई है तो उसकी जानकारी भी आवेदनकर्ता को फोन के माध्यम से दी जाए। अकारण स्पेशल क्लोज प्रकरण लंबित न रखे।डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझें और समय से आंकड़े भरे। बैठक में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, सीआरओ जेआर चौधरी, एआईजी स्टांम्प पंकज कुमार, डीएसओ संजय पांडेय, इडीएम राजीव कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।


Share:

कांग्रेस MLC भाई जगताप ने दिया विवादित बयान, 'इलेक्शन कमीशन तो कुत्ता है' वीडियो हुआ वायरल


महाराष्ट्र कांग्रेस के एमएलसी भाई जगताप ने विवादित बयान दे दिया. उन्होंने चुनाव आयोग को 'कुत्ता' बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और सारी एजेंसी कुत्ता बनकर नरेंद्र मोदी के बंगले के बाहर बैठते हैं।



महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ये बात कही।

चुनाव आयोग और सरकार को जवाब देना होगा।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, यूपी उपचुनाव में सफलता मिली- सीएम योगी, विपक्ष दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा- सीएम योगी, उपचुनाव के परिणाम हमारे पक्ष में हैं- सीएम योगी, जनता बीजेपी के साथ दिखाई दी- सीएम योगी, कुंदरकी में रिकॉर्ड वोटों से जीते- सीएम योगी, कड़ी मेहनत की वजह से जीत मिली- सीएम योगी


➡लखनऊ-बीएसपी पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक कल, बीएसपी अध्यक्ष मायावती की अध्यक्षता में बैठक, यूपी और उत्तराखंड के पदाधिकारी होंगे शामिल, BSP पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष होंगे शामिल, बीएसपी कार्यालय में सुबह 11 बजे से होगी बैठक 


➡लखनऊ - जुमे की नमाज़ को लेकर पुलिस फोर्स तैनात, संवेदनशील इलाको में भारी पुलिस फोर्स तैनात , शहर की मुख्य मस्जिदों के बाहर तैनात रही पुलिस , टीले वाली मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल तैनात , संभल में हुई घटना को लेकर पुलिस अलर्ट


➡लखनऊ - नोएडा में तैनात IPS अमित कुमार पर मुकदमा दर्ज, अवैध वसूली और अपहरण के आरोप में केस दर्ज, कोर्ट के आदेश पर अमित कुमार पर FIR दर्ज की गई, अमित कुमार के साथ 18 अन्य पुलिसकर्मियों पर केस, कांस्टेबल अनिल कुमार के अपहरण के मामले में केस, फर्जी केस में फंसाने, अवैध वसूली करने का भी आरोप, गाजीपुर सीजेएम के आदेश पर एक माह बाद केस दर्ज, सभी लोगों के खिलाफ नंदगंज पुलिस ने केस दर्ज किया, मामला 2021 का, तब अमित कुमार चंदौली के एसपी थे


➡लखनऊ - भारत समाचार लगातार नंबर 1, 47वें हफ्ते की TRP में भी भारत समाचार नंबर 1, शहरी इलाकों में भारत समाचार नंबर 1 पर बरकरार, नजदीकी प्रतिद्वंदी चैनल्स के मुकाबले बड़ी बढ़त, भारत समाचार पर सभी प्राइम टाइम शो हिट हैं, भारत समाचार अपने दर्शकों का आभार प्रकट करता है


➡लखनऊ - मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने दिया बयान, संभल जामा मस्जिद केस मामले पर SC फैसले पर बोले, SC का जो फैसला आया है बेहद अहम- फिरंगी महली, SC के फैसल का हम स्वागत करते है- फिरंगी महली, कोर्ट से हम लोगों को इंसाफ मिलेगा- फिरंगी महली


➡कानपुर - राज कुंद्रा के करीबी के घर कानपुर में छापेमारी, प्रोडक्शन का काम संभालने वाले अरविंद श्रीवास्तव के घर रेड, कंपनी में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर छापा, श्याम नगर स्थित एक फ्लैट में भी ED ने छापा मारा, अरविंद पत्नी हर्षिता के साथ सिंगापुर में रहता है, श्याम नगर स्थित घर में पिता नर्वदा श्रीवास्तव रहते हैं , बेटे के खाते से बड़े ट्रांजेक्शन की खबर पर छापेमारी 


➡वाराणसी - यूपी कॉलेज में जूमे की नमाज खत्म, बड़ी संख्या में नमाज अदा करने पहुंचे थे नमाजी, छात्रों ने नमाजियों पर लगाया आरोप, वक्फ बोर्ड के नाम पर ताकत की नुमाइश कर रहे नमाजी, दूर दराज के इलाकों से भी पहुंचे नमाजी, नमाजियों ने वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी का किया दावा, छात्रों ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र 


➡गोरखपुर - पूर्व सांसद बृजभूषण भूषण सिंह का हुआ स्वागत, BJP नेता राजन सिंह, पवन शाही ने किया स्वागत, देवरिया जनपद के हौली बलिया जाते समय हुआ स्वागत, स्वर्गीय विशाल सिंह के घर देवरिया जा रहे थे बृजभूषण


➡कुशीनगर - जिले में ईडी की टीम ने दिया दस्तक, अतुल श्रीवास्तव के घरवालों से कर रही पूछताछ, अतुल के खाते में लेन देन का जताया जा रहा शक, गोरखपुर में अतुल को हिरासत में लेने की सूचना, सॉफ्टवेयर कंपनी चलाता था अतुल श्रीवास्तव, पडरौना कोतवाली के पडरौना शहर में ईडी की कार्रवाई


➡रायबरेली - विवादित दारोगा हिमांशू मलिक निलंबित, एसपी ने दारोगा हिमांशू मलिक को लिया निलंबित, हिमांशू मलिक का वीडियो हुआ था वायरल, बाइक सवार के साथ अभद्रता करते वीडियो हुआ था वायरल, डीह थाने में तैनात था दारोगा हिमांशू मलिक, डीह थाना क्षेत्र के इमली तिराहे का बताया जा रहा वीडियो


➡रायबरेली - जिला कारागार में बंदी वारिस की मौत का मामला, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप, संदिग्ध हालत में जेल के अंदर लटकता मिला था शव, कल शाम 5 बजे की बताई जा रही घटना, परिजनों को रात 10 बजे के बाद फोन पर दी गई जानकारी, मृतक के भाई और चाचा ने लगाए गंभीर आरोप, शहर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर हत्या की जताई आशंका, 2019 से रायबरेली जिला कारागार में बंद था मृतक वारिस, शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला कारागार का है मामला


➡मेरठ - थार कार पर मिट्टी चढ़ा कर युवक ने किया स्टंट, मिट्टी चढ़ा कर युवक ने सड़क पर की स्टंटबाजी, तेज रफ्तार कार ने राहगीरों की आंखों में झोंकी धूल, रील बनाने के लिये मिट्टी चढ़ा कर की स्टंटबाजी, पुलिस ने कार और कार चालक की तलाश में जुटी, मेरठ के किसी हाईवे का बताया जा रहा वीडियो.


➡अमेठी- जेल में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीड़ित पिता ने हत्या का लगाया गंभीर आरोप, पत्नी की हत्या के जुर्म में सजा काट रहा था युवक, जिला जेल रायबरेली से तबीयत खराब होने की मिली थी सूचना, परिजन पहुंचे तब तक मोहम्मद वारिस की हो चुकी थी मौत, जायस कोतवाली के कंचाना मोहल्ला का रहने वाला था मृतक.


➡जालौन - स्टाफ नर्स के साथ की गई मारपीट, बर्बरता का मामला, पुलिस ने पीड़ित महिला नर्स की तहरीर पर केस किया दर्ज, पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 5 लोगों पर किया केस दर्ज, पुलिस ने नामजद 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की शुरू, पुलिस को विवेचना में अभी तक नहीं मिले रेप के कोई साक्ष्य, जालौन के चुर्खी थाना क्षेत्र का मामला.


➡बुलन्दशहर- भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी का विवादित बयान, मुस्लिम फरियादी की सिफारिश से विधायक का इंकार, आपने बीजेपी को वोट नहीं दिया- प्रदीप चौधरी, इसलिए आपकी सिफारिश नहीं करूंगा-प्रदीप चौधरी, मैंने आपको काजू पिस्ता बादाम खिलाए- प्रदीप चौधरी, मगर आपने बीजेपी को वोट नहीं दिया- प्रदीप चौधरी, राशन डीलर की शिकायत करने गया था फरियादी फजलू.


➡सोनभद्र, पश्चिम बंगाल की युवती ने लगाया आरोप, शादी का झांसा देकर यौन शोषण का लगाया आरोप, 3 वर्षों से यौन शोषण करने का आरोप लगा दी तहरीर, युवती की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, युवती को फेसबुक के जरिये युवक से हुआ था प्यार, बभनी थाना क्षेत्र के महुआ दोहर गांव का मामला.


➡सीतापुर - ओम नर्सिंग होम की लापरवाही से महिला की गई जान, परिवार वालों ने नर्सिंग होम में महिला को कराया था भर्ती, खून की कमी के चलते महिला को कराया था भर्ती, बगैर डॉक्टर के नर्स के द्वारा चढ़ाया गया था महिला को खून, प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही के चलते इलाज के दौरान मौत , मामले में समझौता कराने के लिए मौके पर पहुंचे दलाल, नेपालपुर इलाके के ओम नर्सिंग होम का पूरा मामला.


➡उन्नाव- बिजली विभाग की लापरवाही किशोर की जान पर भारी, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोर झूलसा, प्राथमिक उपचार के बाद किशोर अस्पताल में भर्ती, जर्जर होकर लटक रहे थे हाईटेंशन लाइन के तार, गेंद खेलते समय चपेट में आया था किशोर, बीघापुर तहसील क्षेत्र के भगवंत नगर का मामला.


➡बहराइच- बहराइच जमें की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट,संभल घटना को लेकर सर्तक रहा पुलिस महकमा,सुरक्षा को लेकर पुलिस रही भ्रमणशील,पुलिस मिश्रित आबादी के इलाकों में कर रही रही ड्रोन से निगरानी


➡मेरठ - संभल हिंसा को लेकर मेरठ में अलर्ट, जुमे की नमाज को देखते हुए अलर्ट जारी , मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात, चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही , अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग


➡अमरोहा - संभल हिंसा को लेकर अमरोहा पुलिस अलर्ट, SP ने जामा मस्जिद इलाके का किया निरीक्षण, जामा मस्जिद के उलेमा से एसपी ने की वार्ता, शांति पूर्ण नमाज अदा करने को लेकर दिए निर्देश, जिले की सभी मस्जिदों के बहार भारी पुलिस बल मौजूद


➡हमीरपुर - CM कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत धनराशि दी गई, 2 करोड़ 48 लाख 60 हजार की धनराशि वितरित की गई, 52 दावों के 96 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए, जिला कलेक्ट्रेट के अब्दुल कलाम सभागार में परिवारों को मिली राशि


➡गाजियाबाद - संभल में हुई हिंसा की घटना के बाद गाजियाबाद में अलर्ट, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस की भारी फोर्स तैनात, शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए  की गई तैयारी


➡नोएडा- संभल घटना को लेकर जुम्मे की नमाज के दौरान नोएडा में भारी पुलिस बल तैनात,मस्जिदों के आस पास सुरक्षा के लिहाज से पुलिस को किया गया तैनात,उत्पात और अपवाह फैलाने वालों पर नोएडा पुलिस की खास नजर


➡दिल्ली - संभल केस में सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सर्वे पर कोई एक्शन नहीं लेंगे - सुप्रीम कोर्ट, चंदौसी कोर्ट कोई एक्शन नहीं लेगी- सुप्रीम कोर्ट, निचली कोर्ट फिलहाल कोई एक्शन न ले- सुप्रीम कोर्ट, ट्रायल कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई, हाईकोर्ट की इजाजत के बिना कुछ नहीं होगा - सुप्रीम कोर्ट, संभल के लिए पीस कमेटी बनाई जाए- सुप्रीम कोर्ट, प्रशासन सुनिश्चित करें संभल में शांति- सुप्रीम कोर्ट, 6 जनवरी को मामले में सुनवाई होगी- सुप्रीम कोर्ट, संभल में शांति व्यवस्था कायम रहनी चाहिए- SC, एडवोकेट कमिश्नर की रिपोर्ट लिफाफे में पेश की जाए- SC, सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को हाईकोर्ट जाने का कहा


➡दिल्ली - AAP सांसदों का संसद परिसर में जोरदार प्रदर्शन, दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार प्रदर्शन, इंडिया गठबंधन के घटक दल TMC के सांसद शामिल, बाकी दलों को भी साथ लेंगे- आप सांसद संजय सिंह, देश की राजधानी अपराध की राजधानी बन गई-संजय


➡दिल्ली - आप सांसद राघव चड्ढा ने सदन में उठाया मुद्दा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का उठाया मुद्दा, बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा- राघव चड्ढा

Share:

"पोषण भी, पढ़ाई भी" योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

 



देवरिया, (सू0वि0), 29 नवंबर 2024 ।  बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा "पोषण भी, पढ़ाई भी" योजना के अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में, बीआरसी भवन देवरिया सदर में बाल विकास परियोजना सदर देवरिया की 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए त्रिदिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।

           प्रशिक्षण के दौरान दस हस्तक्षेप, सामुदायिक आधारित कार्यक्रम गतिविधियां, पोषण अभियान और पोषण संबंधी सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इन सत्रों का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण और शिक्षा से संबंधित नवीनतम जानकारी प्रदान करना और उन्हें सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने के लिए सशक्त बनाना था।

         प्रशिक्षण का प्रारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी देवरिया देवेंद्र कुमार के प्रेरणादायक संबोधन से हुआ।प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों के रूप में डा. अरशद जमाल, नवीन शुक्ला, अली अहमद, संतोष गुप्ता, संध्या कुशवाहा और श्रीमती विनीता वर्मा उपस्थित रहे। इनके मार्गदर्शन में कार्यकत्रियों को पोषण और शिक्षा संबंधी तकनीकी ज्ञान प्रदान किया गया। इसके अलावा, तकनीकी सहयोग में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने योगदान दिया।

         प्रशिक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी दयाराम और सत्येंद्र कुमार सिंह  उपस्थिति रहे। संतोष कुमार मिश्रा, पी.पी.ओ. इरम मिर्जा सहित मुख्य सेविकाएं भी इस कार्यक्रम का अभिन्न हिस्सा रहीं।


Share:

जनपद स्तरीय गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों और पराली प्रबंधन के उपायों से अवगत कराया

 



देवरिया, (सू0वि0), 29 नवंबर 2024 ।  कृषि सूचना तंत्र योजना, इनसीटू योजना एवं नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल सीड्स के अंतर्गत एक जनपद स्तरीय गोष्ठी/किसान मेला का आयोजन कृषि कल्याण केन्द्र, बैतालपुर, देवरिया में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पं. गिरीश चन्द्र तिवारी जी थे।

           कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने किसानों को कृषि से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। विशेष रूप से, पराली प्रबंधन और पराली जलाने से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान पर गहरी चर्चा की गई। साथ ही, फसल अवशेषों के प्रबंधन हेतु वेस्ट डीकम्पोजर के उपयोग और इसके फायदों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

           कृषि मेला में बीज शोधन, भूमि शोधन और लाइन सोइंग जैसी उन्नत कृषि विधियों के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा, जनपद में बीजों और उर्वरकों की उपलब्धता पर भी प्रकाश डाला गया, जिससे किसानों को अपनी कृषि जरूरतों को पूरा करने में सहायता मिलेगी।      

            इस कार्यक्रम में भारतीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पवन मिश्र, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, भाजपा के जिला महामंत्री प्रमोद शाही, वरिष्ठ मंडल अध्यक्ष अंकुर राय, उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य, जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी संतोष कुमार मौर्य, विषय वस्तु विशेषज्ञ धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सलाहकार कृषि वैज्ञानिक दिग्विजय नाथ सिंह तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, जनपद के सभी विकास खंडों से बड़ी संख्या में किसानगण भी उपस्थित थे।


Share:

डीएम का सख्त रुख धान क्रय में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अनियमितता पर होगी एफआईआर

 



*किसानों की सुविधा के लिए डीएम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर*


*धान विक्रय में यदि हो कोई असुविधा तो करें 9415387261 पर संपर्क*


*प्रत्येक किसान का धान खरीद कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध: डीएम*


*गत वर्ष की तुलना में आलोच्य अवधि में लगभग ढाई गुना धान की हो चुकी है खरीद*


*डीएम ने की धान खरीद की समीक्षा दिए, आवश्यक निर्देश*


*देवरिया,(सू0वि0) 29 नवंबर।* जनपद में धान क्रय प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद की समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। यदि किसी किसान को धान क्रय केंद्र पर अनावश्यक दौड़ाया गया या कोई अनियमितता पाई गई, तो संबंधित क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

          जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान जानकारी दी कि जनपद में अब तक 6817 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में खरीदे गए 2978 मीट्रिक टन की तुलना में लगभग ढाई गुना अधिक है। इस वर्ष 114 धान क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों की उपज खरीदी जा रही है। डीएम ने इस प्रगति को बनाए रखने के लिए धान क्रय प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।

           जिलाधिकारी ने कहा कि धान क्रय में छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि खतौनी सत्यापन का कार्य अधिकतम तीन दिनों के भीतर पूरा करें। सत्यापन में किसी भी प्रकार की देरी के लिए संबंधित एसडीएम की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

          जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करें और क्रय केंद्रों की नियमित निगरानी करें। प्रत्येक किसान का धान खरीदा जाएगा और उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य समय पर दिया जाएगा। यह जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

          डीएम ने कहा कि धान विक्रय के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। किसान www.fcs.up.gov.in या यूपी किसान मित्र एप के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। पंजीकरण के बाद किसान अपनी भुगतान स्थिति और जमीन के रकबे का सत्यापन भी देख सकते हैं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे किसानों को पंजीकरण प्रक्रिया के प्रति जागरूक करें और अधिक से अधिक किसानों को पंजीकृत कराएं।

          बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, डीएफएमओ सुलभ आनंद, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


*बॉक्स संख्या 1*


*हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत*

इसके साथ ही किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन ने जनपदीय हेल्पलाइन नंबर 9415387261 जारी किया है। किसान इस नंबर पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार ने भी टोल-फ्री नंबर 18001800150 जारी किया है, जिस पर किसान अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Share:

झारखंड के CM पद की शपथ हेमंत सोरेन ने चौथी बार ली ,इंडिया ब्लॉक के दिग्गज रहे मौजूद

 


झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन ने आज 28 नवंबर को रांची मोरहाबादी मैदान में चौथी बार झारखंड के सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में हेमंत सोरेन के पिता और जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन भी मौजूद दिखे।


उनके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मंच पर मौजूद दिखीं।

    हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी इंडिया गठबंधन के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। इंडिया गठबंधन ने आज विपक्षी एकता का परिचय दिया है।

Share:

देश, विदेश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार





 1.WB : उत्तर 24 परगना जिले के अशोक नगर में खनिज तेल भण्डार की सम्भावनाः केंद्र ने राज्य को चिट्ठी लिखकर 100 वर्ग कि.मी. भूखण्ड लीज पर मांगा।


2.बांगलादेश का नया बयानः गिरफ्तार स्वामी चिन्मय प्रभु इस्कॉन के सन्त नहीं, पर हिन्दुओं के प्रति उनके कार्य़ों से हम सहमत।


3.16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन, AUS संसद में पारित हुआ कानून।


4.अलीपुर थाना के ASI शंकर चटोपाध्याय की फ्लैट में हुयी रहस्यमयी मौत, पत्नी और बेटे पर प्रताड़ना का आरोप।


5.कोलकाता पुलिस ने पिछले 6 महीनों में साइबर फ्रॉड के 320 मामले किए दर्ज।


6.पिछले 6 महीनों में 9.3 करोड़ यात्रियों ने मेट्रो सेवा का लाभ लिया।


7.टैक्सी चालक से मारपीट व रुपए तथा गाड़ी की चाबी छीनने के आरोप में जोड़ाबागान का युवक आयुष गांधी गिरफ्तार।


8.महाराष्ट्र CM पर शाह के घर ढाई घंटे चर्चा: शिंदे बोले- मुंबई में मीटिंग के बाद नाम तय होगा; BJP मराठा नेताओं पर भी विचार कर रही।

9.बीमा क्षेत्र में FDI बढ़ाकर 100% करने का प्रस्ताव, कई नियमों में भी बदलाव संभव।


10.दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन को SC जज बनाने की सिफारिश, कॉलेजियम ने भेजा नाम।


11.भारत में हाइड्रोजन ट्रेन चलाने की तैयारी, शीघ्र होगा जींद औऱ सोनीपत के बीच ट्रॉयल रन।


12.दिल्ली चुनावों के लिए केजरीवाल की पार्टी आई-पैक के प्रतीक जैन के साथ करार की तैयारी में।


13.अहमदाबादः ‘डिजिटल अरेस्ट’ मामले में YES बैंक के 4 कर्मचारी गिरफ्तार, 1.15 करोड़ की ठगी में की थी मदद।


14.पुलिस की निगेटिव रिपोर्ट के बावजूद बनेगा पासपोर्ट, राजस्थान हाई कोर्ट का फैसला।


15.येदियुरप्पा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कर्नाटक सरकार ने खोला भ्रष्टाचार का केस।


Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ - नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना आज दिलाएंगे शपथ, भाजपा के 7 नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ, विधान भवन के तिलक हॉल में 11 बजे होगा कार्यक्रम 


➡लखनऊ - विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आयोजन आज, जानकारी विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम होगा, महिला कल्याण विभाग की योजनाओं को लेकर अभियान, यूपी राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजन किया जाएगा, आयोग के सभागार कक्ष में आज 11.15 बजे कार्यक्रम


➡लखनऊ - संभल हिंसा मामले से जुड़ी बड़ी खबर, जांच के लिए यूपी सरकार ने बनाई न्यायिक आयोग, रिटायर्ड हाईकोर्ट जज डी.के. अरोड़ा होंगे अध्यक्ष, हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया, हिंसा के कारणों और संबंधित पहलुओं की गहन जांच होगी, जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है


➡लखनऊ - सड़क निर्माण घोटाले में हुई बड़ी कार्रवाई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया सख्त एक्शन, एक एसई, दो एक्सईएन समेत 16 अभियंता सस्पेंड , जहां जांच में दोषी मिले अभियंता, करेंगे कार्रवाई- सीएम, कार्रवाई को लेकर लोक निर्माण विभाग में हलचल, हरदोई में चार नवनिर्मित सड़कों के नमूने लिए गए थे, लैब में नमूनों की जांच कराने पर सभी नमूने फेल हुए , अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र व सुमंत कुमार सस्पेंड, अधीक्षण अभियंता शरद कुमार मिश्रा को भी सस्पेंड किया गया, 8 अवर अभियंता मोहम्मद शोएब, राजीव कुमार, अमर सिंह सस्पेंड, रुचि गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, अवधेश कुमार गुप्ता भी सस्पेंड हुए, मकरंद सिंह यादव व वीरेंद्र प्रताप सिंह को भी निलंबित किया गया, सभी निलंबित अभियंताओं के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश, जिन नौ अन्य जिलों में सड़कों की जांच हुई उनके नमूने भेजे गए- सूत्र


➡लखनऊ - एआईएमपीएलबी ने सुप्रीम कोर्ट से किया आग्रह, 'मंदिर-मस्जिद' विवाद याचिकाएं रोकने का आग्रह किया, मस्जिदों व दरगाहों पर बढ़ते दावों पर चिंता जताई, CJI से स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की अपील , विवाद बढ़ने पर राष्ट्रीय अशांति की चेतावनी दी, तर्क देने को पूजा स्थल अधिनियम, 1991 का हवाला दिया


➡लखनऊ - विधायक रघुराज प्रताप सिंह आज दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर सड़क पर उतरेंगे , बांग्लादेश दूतावास पर होगा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का प्रदर्शन , यूपी से हजारों कार्यकर्ताओं ने किया दिल्ली कूच , प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजावत ने दी धरना प्रदर्शन की जानकारी


➡लखनऊ - भाजपा गठबंधन के सातों विधायक आज शपथ लेंगे, विधानसभा उपचुनाव जीतने वाले है सभी सातों विधायक , 11 बजे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना शपथ दिलाएंगे, भाजपा प्रदेश मुख्यालय में होगा अभिनंदन समारोह, नवनिर्वाचित विधायकों का अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा, मुख्यमंत्री योगी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी शामिल होंगे, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद व ब्रजेश पाठक भी शामिल होंगे, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह आयोजन में शामिल होंगे , गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कटेहरी से धर्मराज निषाद बनेंगे विधायक, खैर से सुरेंद्र दिलेर, कुंदरकी से रामवीर सिंह आज शपथ लेंगे, मझवां से सुचिश्मिता मौर्य, फूलपुर से दीपक पटेल बनेंगे विधायक, मीरापुर से मिथलेश पाल आज लेंगे विधायक पद की शपथ


➡संभल - आज जिला बार एसोसिएशन में कामबंदी, एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से लिया है निर्णय , सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे, कोर्ट परिसर में सिर्फ पंजीकृत वकील ही आयेंगे , मुंशी, वादकारी का आज आना प्रतिबंधित रहेगा , आज इसी कोर्ट में जामा मस्जिद मामले के तारीख, कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट कामबंदी में दाखिल होगी


➡संभल - आज जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा, उपद्रवियों द्वारा तोड़े गए CCTV कैमरे फिर से लगाए जा रहे, मस्जिद, उसके आस-पास का इलाका किया जा रहा CCTV से  लैस, आज सर्वे की रिपोर्ट भी न्यायालय में होगी दाखिल,  जुमे की नमाज अपनी-अपनी क्षेत्र की मस्जिदों में पढ़ने की अपील, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला


➡मुजफ्फरनगर - मुजफ्फरनगर में किशोरी के साथ दुष्कर्म, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज, खेत में खींचकर आरोपी ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को अरेस्ट किया, मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र का है मामला


➡मुजफ्फरनगर - मीरापुर सीट पर जीती मिथलेश पाल आज लेंगे शपथ, लखनऊ में नवनिर्वाचित विधायक का शपथ ग्रहण, कैबिनेट मंत्री अनिल भी शपथ ग्रहण में होंगे शामिल, पूर्व में भी उपचुनाव जीतकर विधायक बनी थी मिथलेश


➡आगरा - हेलीकॉप्टर से दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुंची, दादा की थी आखिरी इच्छा नाती की बहु हेलीकॉप्टर से आए, अकोला निवासी विवेक की हुई थी गुड़गांव की नेहा से शादी , हेलीकॉप्टर से नवदंपति को देखने के लिए लगी ग्रामीणों की भीड़, अकोला गांव के चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में बना था हेलीपैड


➡अलीगढ़ - पूर्व उपाध्यक्ष व रिसर्चर स्कॉलर नदीम अंसारी संग हादसा, हॉर्स राइडिंग करते समय हुआ बड़ा हादसा, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के हैं पूर्व उपाध्यक्ष , राइडिंग रखते समय संतुलन बिगड़ने पर घोड़े से नीचे गिरे, पत्थर से सर टकराने पर लगी गहरी चोट, AMU के JNMC में इलाज के लिए भर्ती कराया गया , दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में किया गया रेफेर, हालत स्थिर


➡दिल्ली - संभल जामा मस्जिद कमेटी सुप्रीम कोर्ट पहुंची, संभल जामा मस्जिद के सर्वे से जुड़ी बड़ी खबर, जामा मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, सुप्रीमकोर्ट में सीजेआई की बेंच में आज होगी सुनवाई, संभल जामा मस्जिद मामला सुप्रीमकोर्ट पहुंच गया है, सीजेआई संजीव खन्ना की बेंच आज सुनवाई करेगी, मस्जिद कमेटी ने पूजा स्थल एक्ट का हवाला दिया, सिविल जज संभल के आदेश के खिलाफ SC में सुनवाई

➡लखनऊ - सीएम योगी की आज मंत्रिमंडल की बैठक, दोपहर 3.30 बजे सीएम आवास पर बैठक


➡लखनऊ - गरीब बच्चों को अच्छे निजी स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलेगा, 6 लाख बच्चों को आरटीआई के तहत स्कूलों में प्रवेश मिलेगा , 63 हजार निजी स्कूलों की 6 लाख सीटों पर बच्चों का प्रवेश, निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो रही , पिछले साल की अपेक्षा इस बार स्कूलों, सीटों की संख्या बढ़ी 


➡लखनऊ- दक्षिणांचल और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में बनेंगी 5 कंपनियां, यूपीपीसीएल अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय , दक्षिणांचल और पूर्वांचल में 5 कंपनियां करेंगी विद्युत सप्लाई , पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को तोड़कर 3 कंपनियां बनेंगी , दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को तोड़कर 2 कंपनियां बनेंगी , प्रत्येक कंपनी के पास होंगे करीब 30 से 35 लाख विद्युत उपभोक्ता , यूपी विद्युत कर्मचारी संघ लगातार कर रहा निजीकरण का विरोध 


➡लखनऊ - योगी कैबिनेट में हो सकता है बड़ा फेरबदल, फेरबदल कर साधे जाएंगे दलित-ओबीसी समीकरण, कई विधायक मंत्री बनने के लिए जोड़-तोड़ में जुट गए हैं, सहयोगी दल भी मंत्रिमंडल में कोटा बढ़ाने की दावेदारी में , मंत्रिमंडल में फेरबदल दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद संभव है, इस बार मंत्रिमंडल में बड़े पैमाने पर फेरबदल की तैयारी है-सूत्र , कई कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का पत्ता साफ हो सकता है-सूत्र, नए जीते हुए विधायकों को भी कैबिनेट में मौका मिल सकता है


➡लखनऊ - यूपी में 16 पीसीएस अफसरों के तबादले, 6 पीसीएस अफसरों को कुंभ में तैनाती मिली, PCS पंकज वर्मा ADM नमामि गंगे बांदा बनाए गए, PCS प्रेमचंद मौर्या ADM नमामि गंगे जालौन बने, PCS योगेंद्र कुमार ADM नमामि गंगे झांसी बने, PCS मोहनलाल गुप्ता ADM नमामि गंगे फिरोजाबाद , PCS शिव अवतार सिंह OSD यमुना एक्सप्रेस-वे बने, मृत्युंजय नारायण मिश्रा सहायक नगर आयुक्त वाराणसी , PCS सुनील कुमार SDM प्रयागराज बनाए गए, PCS अशोक कुमार चौधरी एसडीएम प्रयागराज बने, PCS राघवेंद्र सिंह SDM बांदा से प्रयागराज भेजे गए , हीरालाल एसडीएम प्रयागराज, सुरेंद्र प्रताप यादव SDM प्रयागराज , PCS ठाकुर प्रसाद को भी प्रयागराज में मिली तैनाती


➡बाराबंकी - कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली में आमने-सामने से भिड़ंत, 1 युवक की मौत, 3 गंभीर घायल, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर , बारातियों से भरी बोलेरो, पराली लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली में हुई भिड़ंत , बोलेरो सवार युवक की मौत, 2 गंभीर घायल, ट्रामा सेंटर रेफर , पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ट्रैक्टर पुलिस के कब्जे में, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार , सुबेहा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ओहरामऊ की घटना


➡अमरोहा - जमीयत उलेमा-ए-हिंद की अमरोहा में गोपनीय बैठक, शहीदों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये की घोषणा, जमीयत उलेमा -ए-हिंद की ओर से 5-5 लाख रुपये की घोषणा, मौलाना महमूद मदनी ने अमरोहा के ज़िम्मेदारों से मुलाकात की


➡वाराणसी - वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के पास से सोना बरामद, यात्री के पास मौजूद था 62 लाख रुपये का सोना, यात्री शारजाह से वाराणसी लेकर पहुंचा था सोना, 816 ग्राम सोना,2400 स्टिक विदेशी सिगरेट बरामद, दिल्ली का रहने वाला है रईसुद्दीन नाम का यात्री, फूलपुर पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार कर भेजा भेजा जेल, वाराणसी एयरपोर्ट का पूरा मामला 


➡गोंडा - गोंडा में बिना बेदखली हटाया गया अतिक्रमण, अतिक्रमण हटाने गई टीम पर गंभीर आरोप , सिविल जज के आदेश का हुआ उल्लंघन, तहसीलदार के आदेश को भी किया दरकिनार , 67 ए की पहले दी नोटिस बाद में वापस भी ली, इसके बाद भी अतिक्रमण हटाने पहुंच गई टीम , जेसीबी लगाकर गिरा दी चन्नी की दीवार , नायब तहसीलदार लेखपाल पर पीड़ित का आरोप , 5 लोगों को मिली थी बेदखली की नोटिस , दोनों ने पैसा लेकर पांचों को बचाया, खलिहान की जमीन का भी नहीं किया सीमांकन, कौड़िया बाजार झोंहना पाठक पुरवा का मामला


➡गोंडा - गोंडा में पकड़ा गया नकली टाटा नमक, छापेमारी में मिला नकली नमक का जखीरा , शिकायत पर टाटा कंपनी ने करी छापेमारी , चंडीगढ़ से आई टीम की धानेपुर में छापेमारी की , छापेमारी में बरामद हुआ 934 बोरी नमक , 17 बोरों में भरकर रखे गए थे 934 पैकेट , 3 लोगों के खिलाफ कॉपीराइट का मुकदमा , धानेपुर रानीपोखरा स्थित गोदाम का मामला


➡हापुड़ - ज़ुमे की नमाज को लेकर हापुड़ पुलिस अलर्ट, अति संवेदनशील,मिश्रित आबादी में ड्रोन कैमरे से निगरानी, एसपी ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए, नमाज के दौरान सभी जगहों पर पुलिस फोर्स रहेगी तैनात, पुलिस ने अति संवेदनशील इलाके में पैदल मार्च किया, नगर कोतवाली पुलिस ड्रोन कैमरों से रखेगी निगरानी


➡बागपत - जिला आपूर्ति अधिकारी पर परेशान करने के आरोप, जांच के नाम पर एजेंसी संचालकों को किया जा रहा परेशान,  इंडेन एलपीजी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने डीएम से की शिकायत,  शिकायतकर्ताओं ने डीएम से कार्रवाई की मांग


➡बागपत - महिला पर जेठ, जिठानी समेत तीन ने किया हमला,  घर में बैठी महिला पर हमला कर किया घायल, घायल महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने 3 हमलावरों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, रमाला थाना क्षेत्र के बूढ़पुर गांव का मामला


➡फतेहपुर - फतेहपुर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, सड़क पार कर रहे बाइक सवार 5 लोगों को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौके पर मौत, 3 गंभीर घायल,1 कानपुर रेफर , हादसे के बाद कार सवार वाहन छोड़कर मौके से हुआ फरार, हस्वा चौकी क्षेत्र के एकारी गांव के पास हुआ दर्दनाक हादसा


➡संभल - जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती, सदर इलाके में भारी पुलिस फोर्स के साथ गश्त, सुरक्षा के मद्देनजर गली-गली में पुलिस निगरानी, मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी , छतों पर ईंट-पत्थर न रखने की नसीहत दी गई, बाहरी लोगों को घर में न रोकने की अपील की गई, पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, संवेदनशील इलाकों में छतों पर भी पुलिस की तैनाती, आज कोर्ट में पेश हो सकती है मस्जिद सर्वे रिपोर्ट, जिला न्यायालय से सटे रास्तों को सील किया गया, आज शाम तक बहाल हो सकती है इंटरनेट सेवा, अबतक 30 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा, फरार उपद्रवियों की तलाश में पुलिस दे रही है दबिश


➡प्रयागराज - गंगा तट पर स्थित रसूलाबाद घाट का बदल सकता है नाम, महाकुंभ से पहले रसूलाबाद घाट का बदला जा सकता है नाम, रसूलाबाद घाट का नाम बदलने को लेकर चल रहा मंथन, जल्द ही नए नाम को दी जा सकती है आधिकारिक मंजूरी, गंगा से जुड़ा होगा रसूलाबाद घाट का नया नाम, सीएम के दौरे के दौरान नाम बदलने की बात सामने आई थी


➡बरेली - गोपनीय सूचना पर औषधि विभाग की टीम ने मारा छापा, घर से लाखों रुपए की नकली दवाएं हुई बरामद, कुल 4 लाख रुपये की दवाई हुई बरामद, पुलिस ने शहरोज को दवाइयों के साथ किया गिरफ्तार , शहरोज के पास से नशे की भी दवाइयां बरामद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, सीबीगंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर गांव का मामला


➡बरेली - मौलाना तौकीर रजा ने किया एलान, आज 2 बजे संभल जाने की बात कही, संभल हिंसा में मृतकों के परिजनों से मिलेंगे, मृतकों के परिवार से मिलेंगे मौलाना तौकीर रजा


➡लखीमपुर - बोर्ड परीक्षा को लेकर केंद्रों की सूची फाइनल, 136 परीक्षा केंद्रों की सूची आपत्ति बाद फाइनल की गई, 18 आपत्तियां खारिज करते हुए 11 नए परीक्षा केंद्र जोड़े गए


➡आगरा - नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए लोग काट रहे चक्कर, स्थानीय लोगों ने भ्रष्टाचार और दलाली होने का लगाया आरोप , हरीपर्वत जोनल कार्यालय में अनियमितताएं,लोग परेशान, शिकायत के बाद छापेमारी को पहुंचे अपर नगर आयुक्त , अपर नगर आयुक्त ने नामांतरण की 25 फाइलें जब्त की , समय पर काम न करने, कार्यालय के चक्कर लगवाने के आरोप, अनियमितता मिलने पर लिपिक के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई 


➡आगरा - बंद पड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी में लगी आग का मामला, आग में जिंदा जले युवक की नहीं हो सकी पहचान, 2 दिन बाद हटाए मलबे में मिला था युवक का कंकाल, नर कंकाल को पोस्टमार्टम हाउस में भेजा गया था , सोशल मीडिया की मदद से नर कंकाल की पहचान की कोशिश, आग लगने से पहले के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, 25 नवंबर को लगी थी ट्रांसपोर्ट कंपनी के कबाड़ में आग , थाना मंटोला यमुना किनारा दरेसी क्षेत्र का मामला 


➡देहरादून - आशा नौटियाल ने सीएम धामी से मुलाकात की, सीएम आवास पर CM से मिलीं आशा नौटियाल, केदारनाथ विधानसभा से MLA निर्वाचित हुईं आशा।


Share:

आज का राशिफल

 


🐐🐂💏💮🐅👩

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आप सामाजिक क्षेत्र पर अपने बुद्धि कौशल का आवश्यकता से अधिक प्रदर्शन करेंगे इससे जो लोग आपको अभी तक अत्यंत बुद्धिमान मान रहे थे उनकी विचार धारा में कमी आएगी। भूमि भवन वाहन का सुख तो मिलेगा लेकिन किसी अन्य के भाग्य से ही आज भूमि भवन संबंधित कार्य टालना ही बेहतर  रहेगा कार्य अंतिम समय मे किसी कमी के चलते अधूर रह जाएंगे। कार्य व्यवसाय की स्थित सामान्य से उत्तम रहेगी उतार चढ़ाव के बाद भी स्वयं को परिस्थितियों अनुसार ढाल कर संचय कोष में वृद्धि करेंगे लेकिन खर्च करने में कंजूसी करेंगे। माता अथवा अन्य स्त्री पक्ष से झूठ बोलने से बचे आगे कलह हो सकती है। आपकी सेहत ठीक पर किसी परिजन की खराब होने पर दुविधा होगी।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन शुभ फलदायी है आज आप विपरीत परिस्थिति में भी अपने पराक्रम से धन कमाएंगे। स्वभाव में भावुकता अधिक रहेगी परिवार में किसी न किसी से ईर्ष्या युक्त संबंध रहने पर भी अपनी तरफ से स्नेह देने का प्रयास करेंगे लेकिन बदले में भाई की अपेक्षा बहन से अधिक स्नेह मिलेगा। कार्य व्यवसाय में परिश्रम करने से पीछे नही हटेंगे इसी के बल पर आज धन लाभ भी होगा। सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी पहचान गंभीर व्यक्तित्व लेकिन मिलनसार जैसे बनेगी। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े जातको को विशेष लाभ मिलने की संभावना है। मन मे यात्रा की योजना बनेगी लेकिन अकस्मात ही होगी अथवा निरस्त करनी पड़ेगी। पिता का सहयोग समय पर ना मिलने का दुख मन मे रहेगा। रक्त अथवा उदर संबंधित शिकायत रह सकती है।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन बीते दिन की तुलना में सुधार वाला रहेगा किसी से किये अभद्र आचरण का पश्चाताप होगा लेकिन फिर भी स्वभाव में बदलाव लाने का प्रयास नही करेंगे। अपना काम निकालने के लिये प्रिय वचन बोलेंगे काम ना बनने पर मन ही मन कोसेंगे। कार्य क्षेत्र पर आय के एक से अधिक साधन सुलभ होंगे लेकिन सहयोग की कमी के कारण सभी से लाभ नही उठा सकेंगे फिर भी जीविकोपार्जन के लिये ज्यादा संघर्ष नही करना पड़ेगा। सामाजिक क्षेत्र पर आप भाग्यशाली माने जाएंगे लेकिन घरेलू मामलों में कुछ कमी अनुभव होगी। गूढ़ विषयो में रुचि लेंगे दूरदर्शी सोच रहने के कारण कार्यो की गति धीमी रहेगी। शेयर सट्टे के प्रति रुचि अधिक रहेगी भविष्य में इससे लाभ ही मिलेगा।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आप अपने लापरवाह व्यवहार के कारण लोगो से शत्रुता मोल लेंगे दिन का अधिकांश समय अनुकूल रहेगा छोटी मोटी घरेलू कहा सुनी तुरंत शांत हो जाएगी लेकिन बाहर किसी से बिना बात ना उलझें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते है। आज लोग आपके मुह पर मीठा बोलेंगे लेकिन मन मे ईर्ष्या भारी रहेगी पीठ पीछे कुछ न कुछ हानि पहुचाने का प्रयास करेंगे पर आज सफल नही हो सकेंगे बाहर के लोगो से आवश्यकता के समय ही बोले मन का भेद आज परिजनों को भी ना दे। कार्य व्यवसाय धन लाभ की प्रबल संभावना है परंतु किसी पर अनैतिक दबाव या काम ना कराये। आध्यात्म में आज मन कम ही लगेगा। 


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आपका स्वाभिमानी स्वभाव जिस लाभ के अधिकारी है उसमें कुछ कमी ला सकता है। तर्क-वितर्क करने में आज निपुण रहेंगे अपनी मीठी बातो से किसी को भी आकर्षित कर लेंगे लेकिन व्यवसाय में तुरंत लाभ पाने की चाह ना रखे लाभ हर हाल में आवश्यकता अनुसार होगा पर धीरे धीरे ही। आज एकल व्यवसाय की तुलना में सांझेदारी के कार्यो अथवा जोखिम के कार्यो में लाभ की संभावना अधिक है कार्य क्षेत्र पर थोड़ी बहुत कहा सुनी भी होगी परिचितों पर भी सोच समझ कर भरोसा करें। खान पान उत्तम मिलेगा इसमे संयम रखना आवश्यक है पेट संबंधित व्यादि हो सकती है। विपरीत लिंगीय आकर्षण अधिक रहेगा। दूर स्थान से शुभ समाचार मिलेंगे।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका व्यवहार अत्यंत लचीला रहेगा पूर्व में मिली सफलता से मन मे अहम के भाव भरे रहेंगे अपने कार्य समय से एवं बेहतर रूप से करेंगे लेकिन अन्य लोगो के काम मे नुक्स निकलना कलह को निमंत्रण देगा। कार्य व्यवसाय से मध्यान तक सोची हुई सफलता ना मिलने से मन दुखी होगा फिर भी पुराने व्यवहारों के बल पर थोड़ी बहुत आय हो जाएगी लेकिन थोड़े विलंब से। मध्यान बाद का समय सार्वजनिक क्षेत्र के लिये महत्तवपूर्ण रहेगा लोगों को आपके परामर्श की आवश्यकता पड़ेगी इसमे टालमटोल ना करे वरना संबंधों में खटास आएगी भविष्य के लाभ से भी वंचित रह जाएंगे। परिवार में सौहार्द पूर्ण वातावरण रहेगा कुछ मामलों में आपसी समझ की कमी भी रहेगी फिर भी तालमेल बना रहेगा सेहत आज लगभग सामान्य ही रहेगी।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आपका आज का दिन शुभता दायक रहेगा। बोल चाल में दक्षता आएगी स्वभाव भी आज विनोदप्रिय रहेगा। आज आपको पैतृक कार्यो से किसी न किसी रूप में लाभ होगा साथ ही विदेश अथवा अन्य मन इच्छित स्थान की यात्रा में आ रही बाधा शांत होगी अथवा इन क्षेत्रों से लाभदायक समाचार मिलेंगे। घर परिवार में वातावरण आनंदित रहेगा भाई बंधुओ में परस्पर स्नेह बढेगा लेकिन थोड़ी स्वार्थ सिद्धि की भावना भी रहेगी। कार्य व्यवसाय में मध्यान तक उदासीनता रहेगी इसके बाद अकस्मात काम आने से व्यस्तता बढ़ेगी धन की आमद भी निश्चित होगी। विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में परेशानी आएगी शारीरिक रूप से कमजोरी अनुभव करेंगे। संध्या बाद दिन भर की गतिविधियों से संतोष होगा।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन भी विपरीत फलदायी रहेगा परन्तु आज आपकी दूरदर्शी सोच भविष्य में होने वाली हानि से बचाव करेगी। व्यावसायिक क्षेत्र पर हानि के योग अधिक रहेंगे फिर भी व्यवहार कुशलता से इस पर कुछ हद तक अंकुश पा ही लेंगे। दिन के आरम्भ से मध्यान तक मन पर नकारात्मकता हावी रहेगी लेकिन संध्या बाद से स्थिति में सुधार आने लगेगा शारीरिक एवं मानसिक रूप दृढ़ता आएगी लेकिन आज आपके अनैतिक संबंधों में पड़ने अथवा इनके कारण घर मे कुछ ना कुछ कोहराम मचने की भी संभावना है। अपनी गलती ना मान बहस कर छोटे से विवाद को बढ़ाएंगे। सरकारी उलझनों से आज दूर ही रहे कल से परिस्थितियां अनुकूल बनने लगेंगी तब तक धर्य धारण करें।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आपका उदार स्वभाव सार्वजनिक क्षेत्र पर प्रतिष्ठा दिलाएगा लेकिन उदारता केवल अपने काम निकालने के लिये ही रहेगी किसी के आनाकानी करने अथवा आपके काम के लिये मना करने पर उग्र रूप धारण कर लेंगे। व्यवसाय से मध्यान बाद धन की आमद होगी परन्तु धन के बीमारी, व्यसन अथवा अकस्मात खर्च होने पर बचत ना के बराबर ही होगी। भाग्य पक्ष बलवान रहने पर भी कुछ न कुछ कमी अनुभव होगी। परिवार में वातावरण धार्मिक रहेगा धर्म क्षेत्र की यात्रा अथवा दान पुण्य पर भी खर्च करेंगे संध्या बाद सुखोपभोग की कामना अधिक रहेगी पिता से किसी पुरानी बात पर बहस हो सकती है धर्य का परिचय दें। 


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा घरेलू एवं व्यावसायिक उलझनों के बाद भी स्वयं प्रसन्न रहेंगे साथ मे रहने वालों को भी प्रसन्न रखेंगे। आज आपका व्यक्तित्त्व भी निखरा रहेगा संपर्क में आने वाला प्रशंशा अवश्य करेगा। मन मे थोड़ी चंचलता लेकिन धार्मिक एवं सात्विक मनोवृति रहेगी पूजा पाठ के लिये व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल लेंगे। कला संगीत में भी रुचि लेंगे लेखन कार्य से जुड़े जातक अल्प समय मे नई रचना का निर्माण कर सकेंगे। कार्य व्यवसाय में धन की आमद अवश्य होगी परन्तु रुक रुक कर होने से थोड़े अधीर भी रहेंगे। घर का माहौल शांत रहेगा छोटी मोटी नोकझोंक वातावरण को प्रभावित नही कर पायेगी। विपरीत लिंगीय आकर्षण धोखे का कारण बन सकता है सतर्क रहें।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आप धन की तुलना में प्रतिष्ठा का अधिक ध्यान रखेंगे। कुछ समय के लिये व्यवहार विक्षिप्तों जैसा रहेगा शत्रु पक्ष का थोड़ा भय होने पर भी विजय मिलेगी परन्तु परिवार में किसी न किसी से रूठना मनाना लगा रहेगा। कार्य क्षेत्र पर संघर्ष भाग दौड़ अधिक करनी पड़ेगी बैठ कर कमाने की कामना में ना रहे अन्यथा अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा धन लाभ प्रयास करने पर अवश्य होगा। आज पैतृक साधनों में वृद्धि भी करेंगे लेकिन इसके लिये काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। परस्त्री आकर्षण से बचें अन्यथा मान एवं धन दोनो की हानि निश्चित है। आज विदेश यात्रा के प्रयासों में आशानुकूल सफलता मिल सकती है। स्त्री के कारण अथवा मूत्र संबंधित समस्या रहेगी।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन भी प्रतिकूल फल देने वाला रहेगा सेहत में विकार रहने से कार्य करने में उत्साह कम ही दिखाएंगे। वात-कफ अथवा नेत्र संबंधित परेशानी पाचन शक्ति में कमी रह सकती है। कार्य व्यवसाय में भी स्थिति संघर्ष वाली रहेगी ना चाहते हुए भी भागदौड़ करनी पड़ेगी फिर भी परिणाम निराश करने वाले मिलेंगे लेकिन निर्वाह योग्य आय के साधन जुटा ही लेंगे। मध्यान बाद सेहत में सुधार आने लगेगा विचार भी धार्मिक बनेंगे भाई बहन का सुख न्यून रहेगा लेकिन थोड़ी चापलूसी करने पर अकस्मात लाभ भी करा सकते है। शत्रु पक्ष आज निर्बल रहेगा फिर भी इसका कोई विशेष लाभ नही उठा पाएंगे। लंबी दूरी की यात्रा के प्रसंग बनेंगे सम्भव हो तो आज टाले अथवा रात्रि में करने पर लाभ दायक रहेगी।

Share:

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..



         ॐ श्रीगणेशाय नम:

       🙏शुभप्रभातम् जी🙏

     *आज दिनांक 👉*

     * 29 नवम्बर 2024*

                 *शुक्रवार*

 *नई  दिल्ली अनुसार*


*🇮🇳शक सम्वत-* 1946

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081

*🇮🇳मास-* मार्गशीर्ष 

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* त्रयोदशी - 08:42 तक

*🗒पश्चात्-* चतुर्दशी 

*🌠नक्षत्र-* स्वाति - 10:18 तक

*🌠पश्चात्-* विशाखा

*💫करण-* वणिज - 08:42 तक

*💫पश्चात्-* विष्टि 

*✨योग-* शोभन - 16:31 तक

*✨पश्चात्-* अतिगण्ड 

*🌅सूर्योदय-* 06:55

*🌄सूर्यास्त-* 17:23

*🌙चन्द्रोदय-* 29:59

*🌛चन्द्रराशि-* तुला - 30:03 तक

*🌛पश्चात्-* वृश्चिक 

*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन 

*🌞गोल-* दक्षिणगोल

*💡अभिजित-* 11:48 से 12:30

*🤖राहुकाल-* 10:50 से 12:09

*🎑ऋतु-* हेमन्त 

*⏳दिशाशूल-* पश्चिम 


*✍विशेष👉*


*_🔅आज शुक्रवार को 👉 मार्गशीर्ष बदी त्रयोदशी 08:42 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरू , त्रयोदशी तिथि वृद्धि , मासिक शिवरात्रि व्रत , शुक्र उत्तराषाढा नक्षत्र में 15:29 पर , विघ्नकारक भद्रा 08:40 से 09:36 तक , बुधास्त: पश्चिमायाम् ,  श्री बालाजी जयन्ती (पंचांग भेद से कल भी) , संत श्री ज्ञानेश्वर पुण्यतिथि (मार्गशीर्ष कृष्ण त्रयोदशी) , कैप्टन श्री गुरबचन सिंह सलारिया जन्म दिवस (सम्मानित परमवीर चक्र) , हरियाणा ग्रामीण  शतप्रतिशत विद्युतीकरण दिवस (1970) , अंतर्राष्ट्रीय जगुआर दिवस व फिलीस्‍तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस / अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस (International human solidarity day)।_*

*_🔅 कल शनिवार को 👉 मार्गशीर्ष बदी चतुर्दशी 10:31 तक पश्चात् अमावस्या शुरू , श्राद्धादि की पितृकार्य शनैश्चरी अमावस्या।_*


*🎯आज की वाणी👉*


*श्रीर्मङ्गलात् प्रभवति*

    *प्रागल्भ्यात् सम्प्रवर्धते।*

*दाक्ष्यात् तु कुरुते मूलं*

    *संयमात्   प्रतितिष्ठति ।।*

       ★महाभारतम् उद्योगपर्व ३५-५१

 *अर्थात्👉*

         _शुभ कर्मों से लक्ष्मी की उत्पत्ति होती है, प्रगल्भता से वह बढ़ती है, चतुरता से जड़ जमा लेती है और संयम से सुरक्षित रहती है।_


*29 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*


526 – आधुनिक सीरिया के एंटीयोक में भूकंप से करीब 2,50,000 लोग मरे।

1516 - फ्रांस और स्विट्जरलैंड ने फ्रेईबर्ग के शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये।

1759 - दिल्ली के बादशाह आलमगीर द्वितीय की हत्या।

1775 - सर जेम्स जे ने अदृश्य स्याही का अविष्कार किया।

1830 - पोलैंड में रूस के शासन के खिलाफ नवंबर विद्रोह शुरु हुआ।

1870 - ब्रिटेन में आवश्यक शिक्षा कानून लागू हुआ। 

1889 - बेंगळूरू के लालबाग़ गार्डन में 'ग्लास हाउस' की आधारशिला रखी गई।

1916 - अमेरिका ने डोमिनिकन रिपब्लिक में मार्शल लॉ लगाने की घोषणा की।

1944 - अलबानिया को नाजी कब्जे से छुड़ाया गया।

1947 - भारतीय उपमहाद्वीप का विभाजन होने पर निज़ाम ने भारत में शामिल होने की अपेक्षा स्वतंत्र रहना चाहा।

1949 - पूर्वी जर्मनी में यूरेनियम खदान में विस्फोट से 3700 लोग मरे।

1961 - दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री यूरी गागरिन भारत आये।

1970 - हरियाणा सौ फीसदी ग्रामीण विद्युतीकरण का लक्ष्य पाने वाला पहला भारतीय राज्य बना।

1987 - कोरियाई विमान फ्लाइट 858 में थाईलैंड-म्यांमार की सीमा के पास विस्फोट में 115 लोगों की मौत।

1989 - तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने इस्तीफा दिया।

1998 - कर्नल कुरु बातासयाल के नेतृत्व में भारतीय सैन्य दस्ते ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम सेना यूनीफ़िष में नार्वे के दस्ते का स्थान ग्रहण किया।

1999 - महाराष्ट्र के नारायण गाँव में विश्व का सबसे बड़ा मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप खुला।

2001 - अफ़ग़ान गुट अंतरिम परिषद पर राजी हुए।

2004 - आसियान देशों ने चीन के साथ व्यापार के समझौते को अंतिम रूप प्रदान किया।

2005 - बाबूलाल गौर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे पश्चात् शिवराज सिंह चौहान - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर आसीन।

2006 - पाकिस्तान ने मध्यम दूरी वाले मिसाइल 'हत्फ़-4', जिसे शाहीन-I भी कहा जाता है, का सफल परीक्षण किया।

2007 - जनरल अशरफ़ परवेज कियानी ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख की कमान सम्भाली।

2007 -  परवेज मुशर्रफ़ ने असैनिक राष्ट्रपति के रूप में अगले पाँच वर्ष के लिए शपथ ग्रहण की।

2008 - 60 घंटे आपरेशन के बाद कमांडोज ने मुम्बई को आतंकियों से मुक्त कराया।

2008 - भारतीय मुक्केबाज़ मैरीकॉम ने पाँचवी महिला एआईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जीती।

2012 - संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फिलीस्तीन को गैर-सदस्य पर्यवेक्षक राज्य का दर्जा दिया।

2019 - अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने तालिबान के साथ शांति वार्ता फिर शुरू करने की घोषणा की।

2020 - अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में कार बम विस्फोट में 30 सुरक्षाकर्मी मारे गए और बल के 24 सदस्य घायल हुए ।

2020 - ईरान ने परमाणु कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए " स्ट्रेटेजिक मिज़र फॉर दा रिमूवल ऑफ़ सैंक्शंस ” नामक बिल पारित किया।

2021 - नई दिल्ली- कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा के बाद राज्‍यसभा से भी पास हुआ।

2021 - भारतीय जैव-जेट ईंधन प्रौद्योगिकी को औपचारिक सैन्य प्रमाणन प्राप्त हुआ।

2021 - भारत के सीमा सुरक्षा बल और बांग्‍लादेश के सीमा गार्ड की द्विवार्षिक बैठक सम्‍पन्‍न हुई।

2022 - अमेरिका ने दक्षिणी चीन सागर मिशन पर चीन की आपत्तियों को खारिज किया।

2022 - दिल्ली में रिक्टर स्केल पर 2.5 तीव्रता का भूकंप आया।

2022 - फिरोजाबाद में भयंकर आग से 4 बच्‍चों समेत परिवार के 6 लोग ज़िंदा जलाए।

2023 - भारत की राष्ट्रपति ने कैवल्यधाम के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन किया।

2023 - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी दीl


*29 नवंबर को जन्मे व्यक्ति👉*


1427 - झेंगटोंग, चीन के सम्राट।

1802 - विल्हेम हॉफ - एक वुर्टेमबर्गियन (जर्मन) कवि और उपन्यासकार थे।

1803 - क्रिश्चियन एंड्रियास डॉपलर एक ऑस्ट्रियाई गणितज्ञ और भौतिक विज्ञानी थे।

1849 - प्रोफेसर सर जॉन एम्ब्रोस फ्लेमिंग ब्रिटिश भौतिक वैज्ञानिक।

1856 - थोबाल्ड वॉन बेथमैन हॉलवेग, जर्मनी के 5वें चांसलर।

1869 - ठक्कर बाप्पा - अपने सेवा‌ कार्यों के लिये प्रसिद्ध भारतीय थे।

1898 - क्लाइव स्टेपल्स लुईस एक ब्रिटिश लेखक और एंग्लिकन धर्मशास्त्री थे।

1908 - नागरकोइल सुदलाईमुथु कृष्णन - भारतीय तमिल अभिनेता-हास्य अभिनेता, थिएटर कलाकार, पार्श्व गायक और लेखक थे।

1913 - अली सरदार जाफ़री, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध शायर।

1932 - फ्रांस के राष्ट्रपति जैक शिराक।

1935 - कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया लब्ध परमवीर चक्र , एक भारतीय सैन्य अधिकारी और संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान के सदस्य थे।

1961 - टॉम सिज़ेमोर, अमेरिकी अभिनेता।

1977 - यूनिस खान, पाकिस्तान क्रिकेटर।


*29 नवंबर को हुए निधन👉*


1643 – इटली के विख्यात संगीतकार क्लॉडियो मोंट वोर्डी का 67 वर्ष की आयु में निधन हुआ।

1759 - आलमगीर द्वितीय - 16वाँ मुग़ल बादशाह था, जिसने 1754 से 1759 ई. तक राज्य किया।

1909 - प्रसिद्ध बंगला इतिहासकार रोमेश चन्द्र दत्त।

1993 - जे. आर. डी. टाटा - आधुनिक भारत की बुनियाद रखने वाली औद्योगिक हस्तियों में जे. आर. डी. टाटा का नाम सर्वोपरि है।

2002 - ओंकारनाथ श्रीवास्तव - कवि एवं समाचार प्रसारक।

2011 - इंदिरा रायसम गोस्वामी असमिया साहित्य की सशक्त हस्ताक्षर थी ( ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित , 2010 का भी वर्णन)।

2015 - ओटो न्यूमैन - अमेरिकी समाजशास्त्री और शिक्षाविद।

2020 - सेनेगल के पूर्व मिडफील्डर पापा बोउबा डायोप का 42 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ।

2022 - भारत के ऑटोमोटिव उद्योग के दिग्गज व टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरपर्सन विक्रम एस. किर्लोस्कर (64) का निधन हुआ।

2023 -भाजपा एवं गुजरात के पूर्व विधायक सुनील ओझा का निधन हुआ।

2023 - संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हेनरी किसिंजर (100) का निधन हुआ।

2023 - जर्मन पेशेवर फुटबॉलर रॉल्फ गीगर (89) का निधन हुआ।


*29 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*


🔅 श्री बालाजी जयन्ती (पंचांग भेद से कल भी)।

🔅 संत श्री ज्ञानेश्वर पुण्यतिथि (मार्गशीर्ष कृष्ण त्रयोदशी)।

🔅 कैप्टन श्री गुरबचन सिंह सलारिया जन्म दिवस (सम्मानित परमवीर चक्र)।

🔅 हरियाणा ग्रामीण  शतप्रतिशत विद्युतीकरण दिवस (1970)।

🔅 अंतर्राष्ट्रीय जगुआर दिवस।

🔅 फिलीस्‍तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस / अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस (International human solidarity day)।


*कृपया ध्यान दें जी👉*

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*


🌻आपका दिन मंगलमय  हो जी ।🌻



Share:

गुरुवार, 28 नवंबर 2024

पीएम मोदी को मुंबई से मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी गुरुवार को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक फोन कॉल के माध्यम से यह धमकी दी गई। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Share:

16 डिप्टी एसपी के तबादले

 ब्रेकिंग

लखनऊ।

16 डिप्टी एसपी के तबादले



संजय तलवार बन डीएसपी फूड सेल लखनऊ।

 आशीष कुमार यादव बने सहायक सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर। राजकुमार पांडे बने डीएसपी हमीरपुर ।

जगदीश प्रसाद यादव का पूर्व तबादला निरस्त, बने रहेंगे डीएसपी सीबीसीआईडी 

 लखनऊ ।

सुनील शर्मा बने मंडलाधिकारी  कानपुर नगर।

 नरेश कुमार बने डीएसपी भदोही ।

शैलेंद्र प्रताप गौतम बने डीएसपी सहारनपुर।

 राम दवन बने डीएसपी इटावा।

 अमित कुमार सिंह बने डीएसपी रेलवे लखनऊ ।

रामगोपाल शर्मा बने डीएसपी इटावा ।

आनंद कुमार राय बने डीएसपी गोंडा ।

मनोज सिंह रघुवंशी बने डीएसपी प्रतापगढ़।

यादवेंद्र कुमार राय बने डीएसपी एलआईयू गोंडा ।

प्रतिमा सिंह बनी सहायक सेना नायक 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर।

 सियाराम बने डीएसपी आरटीसी चुनार मिर्जापुर।

संजीव विश्नोई बने मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी बरेली।

Share:

देश विदेश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार




*गुरुवार, 28 नवम्बर 2024 


🔸'प्रधानमंत्री मोदी जो फैसला लेंगे, वह मुझे मंजूर है', सीएम पद को लेकर बोले एकनाथ शिंदे


🔸'मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना, हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले शिंदे


🔸संभल हिंसा : पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जारी किए 45 उपद्रवियों के पोस्टर, इन्हीं से होगी नुकसान की भरपाई


🔸मिडिल क्लास को लूटने का ठेका ले रखा है... खरगे ने बढ़ती महंगाई पर मोदी सरकार को खूब सुनाया


🔸बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण की ज़मानत ख़ारिज होने के बाद वकील सैफ़ुल इस्लाम की हत्या से तनाव


🔸'अपनी सेना का आकार शीघ्र बढ़ाए यूक्रेन', व्हाइट हाउस ने कहा- 18 साल के किशोरों को सेना में करें भर्ती


🔸ट्रंप के आते ही खालिदा जिया वीजा बनवाने पहुंचीं अमेरिकी दूतावास; चीन में वर्षों से जेल में बंद तीन अमेरिकी रिहा


🔸​खत्म हुआ राजघराने का विवाद? विश्वराज की सिटी पैलेस में एंट्री.. धूणी की रस्म पूरी


🔸​मणिपुर- बाकी 3 मैतेइयों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई:10 महीने के बच्चे से बर्बरता; सिर, ठुड्डी, कंधे की हड्डी तोड़ी, घुटने पर गोली मारी


🔸अजमेर-दरगाह में शिव मंदिर दावे वाली याचिका कोर्ट में स्वीकार:अदालत ने मामले को सुनने योग्य माना; दरगाह कमेटी समेत 3 पक्षकारों को नोटिस


🔸अश्विनी वैष्णव बोले-वल्गर कंटेंट रोकने के लिए सख्त कानून बने:जहां से ये कंटेंट आ रहा, वहां की और हमारी संस्कृति में बहुत अंतर


🔸शपथ ग्रहण: हेमंत सोरेन आज चौथी बार लेंगे सीएम पद की शपथ; राहुल, ममता-पवार सहित कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद


🔸Jharkhand Naxal News: NIA का मोस्ट वांटेड नक्सली छोटू खरवार मारा गया, 15 लाख के इनामी था 


🔸डोप टेस्ट न देने के आरोप का हवाला देते हुए बजरंग पूनिया को चार साल के लिए निलंबित किया गया


🔸​​​​​​इज़रायल और हिजबुल्लाह ने लेबनान में जारी संघर्ष रोकने के लिए युद्धविराम समझौते पर दस्तख़त किए


🔸'घर लौटना ही जीत है', युद्धविराम के बाद दक्षिण लेबनान में विस्थापित लोगों की वापसी शुरू


🔸अदाणी समूह ने कहा है कि गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से आरोप नहीं लगे हैं.


🔸भारत में चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री और BEML से तैयार हो रही स्वदेशी बुलेट ट्रेन, 280 किलोमीटर प्रति घंटे होगी स्पीड


🔹चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान से छिन सकती है मेजबानी, कई देशों ने सुरक्षा को लेकर जताई चिंता- रिपोर्ट


           *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*

                         

Share:

अब तक का मुख्य समाचार





➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का बांदा दौरा आज,स्पीकर सतीश महाना, दोनों डिप्टी CM जाएंगे बांदा,यूपी सरकार के कई मंत्री भी आज बांदा पहुंचेंगे,तेरहवीं कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे सभी मंत्री,तेलंगाना संगठन मंत्री की माता जी की हैं तेरहवीं


➡देहरादून-गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा आज,सुबह 11 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे गृहमंत्री,एलबीएस अकादमी मसूरी जाएंगे गृह मंत्री शाह,शाम 4 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से जाएंगे दिल्ली


➡दिल्ली-प्रियंका गांधी आज सांसद के तौर पर शपथ लेंगी,वायनाड से सांसद चुनी गई हैं प्रियंका गांधी


➡दिल्ली-महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर आज होगी बैठक,महाराष्ट्र NDA के नेता के साथ गृहमंत्री करेंगे मुलाकात,बैठक में सरकार गठन के स्वरूप को लेकर होगी चर्चा


➡नोएडा -यातायात को लेकर CP लक्ष्मी सिंह का एक्शन,सीपी लक्ष्मी सिंह ने DCP ट्रैफिक को हटाया,ट्रैफिक जाम होने के चलते की कार्रवाई की,एक्सपो मार्ट में चल रहे कार्यक्रम के दौरान जाम  ,यमुना प्रसाद को DCP पुलिस लाइन भेजा गया,ACP ट्रैफिक पवन कुमार को मिसकंडक्ट दिया गया,TI प्रफुल्ल श्रीवास्तव, नॉलेज पार्क थाना प्रभारी को मिसकंडक्ट ,लखन सिंह को DCP ट्रैफिक पर किया ट्रांसफर


➡लखनऊ-सीएम योगी का आज बांदा, चित्रकूट दौरा,बांदा में रानी दुर्गावती की प्रतिमा का करेंगे अनावरण,चित्रकूट में जनपदीय समीक्षा बैठक करेंगे सीएम,रामघाट पर आरती कार्यक्रम में भी सीएम होंगे शामिल


➡संभल -जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे को लेकर बवाल का मामला,जामा मस्जिद के सर्वे के दूसरे चरण का वीडियो जारी,डीएम-एसपी की मौजूदगी में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता पहुंचे थे,अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन और एडवोकेट कमिश्नर पहुंचे थे,जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट भी थे मौजूद,हिन्दू समुदाय द्वारा नारेबाजी करने के आरोप को लेकर जारी किया वीडियो


➡लखनऊ-बढ़ती ठंड में फुटपाथ पर सोने वाले गरीब परेशान,नगर निगम ने नहीं किए रैन बसेरों के इंतजाम,ठंड में खुले आसमान के नीचे लोग सोने को मजबूर,सर्द मौसम में रैन बसेरे, अलाव के नहीं हुए इंतजाम,रैन बसेरे और अलाव की आस में ठिठुर रहे लोग,नगर निगम की ओर से अब तक नहीं हुए इंतजाम


➡हरदोई -हरदोई के शाहाबाद का बहुचर्चित लव जिहाद मामला ,युवक हसन ने हिन्दू किशोरी को दिल्ली में फंसाया,दिल्ली के मंदिर में पहले पहचान छिपाकर की शादी,शादी के बाद गांव लाकर किशोरी का कराया धर्मांतरण

धर्मांतरण कराकर युवक हसन ने कर लिया निकाह,बहला-फुसला कर किशोरी को निकाह कबूल कराया,जानकारी मिलते ही केसरिया हिन्दू वाहिनी हुई सक्रिय,हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस को दी सूचना,सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को किया बरामद,प्रदेश अध्यक्ष पवन की तहरीर पर दर्ज हुआ है केस ,केस दर्ज करने के बाद आरोपी हसन भी गिरफ्तार,निकाह कराने वाले मौलवी को पुलिस कर रही तलाश ,शाहाबाद कोतवाली के दरियापुर बिक्कू गांव का मामला


➡देवरिया-SHO रुद्रपुर रतन कुमार पांडेय ने जड़ा थप्पड़ ,SHO ने बीच चौराहे पर युवक को जड़ा थप्पड़,युवक को जबरन थाने में भी बैठाने का आरोप ,राजस्व टीम के साथ अतिक्रमण हटाने गये थे SHO ,थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ,रुद्रपुर नगर पंचायत के आदर्श चौराहे का मामला


➡कानपुर-कोरोना काल से बंद मदरसे में मिला बच्चे का कंकाल,सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,जाजमऊ के पोखरपुर फार्म रोड का मामला


➡बलिया -पुलिसकर्मियों द्वारा डरा धमका कर जबरन वसूली का मामला,SP विक्रांत वीर की CO की जांच रिपोर्ट के बाद बड़ी कार्रवाई ,कौशल पासवान और ऋषि लाल बिंद को किया निलंबित,दोनों पुलिसकर्मी वसूली मामले में संलिप्त, जाएंगे जेल- SP,दोनों पुलिसकर्मी ने पीड़ित रुदल यादव से वसूले थे 1 लाख,रुदल की तहरीर पर केस दर्ज, 1 पुलिसकर्मी हिरासत में लिया,नरही थाने का है पूरा मामला


➡रायबरेली-रायबरेली में खेतों पर धड़ल्ले से जलाई जा रही पराली,खेतों में पराली जलाने का वीडियो हुआ वायरल,खेतों में पराली जलाने को लेकर नहीं हो रही कार्रवाई,प्रशासन की उदासीनता के चलते जलाई जा रही पराली,डीह क्षेत्र के टेकारी दांदू के पास का बताया जा रहा वीडियो

➡लखनऊ - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, संभल की घटना को लेकर अखिलेश ने किया पोस्ट, जिन्होंने बवाल किया इनकी फोटो कब लगेगी ?-अखिलेश, जो पहले फसाद की वजह बने उनकी फोटो कब लगेगी ?-अखिलेश, अखिलेश यादव ने संभल घटना पर फोटो पोस्ट की 


➡लखनऊ - डीजीपी मुख्यालय ने 15 डिप्टी एसपी का तबादला किया, निरीक्षक से डिप्टी एसपी बनने अधिकारियों का तबादला, डिप्टी एसपी बनने वाले 6 अधिकारियों का भी तबादला , सीओ संजय तलवार को खाद्य प्रकोष्ठ मुख्यालय भेजा , आशीष कुमार यादव को 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा, हरदोई में सीओ सुनील कुमार शर्मा कानपुर मंडलाधिकारी बने, इटावा में तैनात शैलेंद्र प्रताप गौतम सहारनपुर रेलवे भेजा, इटावा में तैनात अमित कुमार सिंह को लखनऊ रेलवे भेजा, आनंद कुमार राय को गोंडा, मनोज कुमार सिंह को प्रतापगढ़, प्रतिमा सिंह को एनडीए बरेली सें 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर, सियाराम को बरेली एयरपोर्ट से आरटीसी चुनार भेजा गया , प्रोन्नत डिप्टी एसपी राजकुमार पांडेय हमीरपुर सीओ बने, नरेश कुमार को भदोही, राम दवन को इटावा सीओ बनाया , रामगोपाल शर्मा को इटावा का सीओ बनाकर भेजा गया है, यादवेंद्र कुमार राय एलआईयू गोंडा तबादला किया गया, संजीव कुमार विश्नोई को बरेली एयरपोर्ट भेजा गया , बरेली एयरपोर्ट में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर भेजा


➡लखनऊ - निकायों में होगी 3600 अभियंता,राजस्व निरीक्षकों की भर्ती, शहरों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए अभियंता रखे जाएंगे, प्रदूषण को रोकने के लिए पर्यावरण अभियंता भी रखे जाएंगे , नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में होगी भर्ती, 1600 से अधिक सहायक व अवर अभियंताओं की होगी भर्ती


➡लखनऊ - यूपी में निकायों के रिक्त पदों पर होगा चुनाव, रिक्त पदों पर उप चुनाव के लिए नामांकन आज, 19 जिलों में नगर पंचायत के उपचुनाव होंगे, नगर पालिका परिषद के सदस्यों के लिए उपचुनाव, नगर पंचायत में सदस्यों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव, लखनऊ में अमेठी, बरेली में नवाबगंज में होंगे उपचुनाव, रिठौरा और रीछा, सीतापुर में महौली में भी उपचुनाव, पैन्तपुर, कौशाम्बी के सराय अकिल,अझुवा में उप चुनाव, 3 दिसंबर तक नामांकन, 4 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच, 17 दिसंबर को मतदान, 19 दिसंबर को होगी मतगणना


➡लखनऊ - पुलिस उपाधीक्षकों का स्थानान्तरण, संजय तलवार खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ बने, आशीष कुमार यादव सहायक सेनानायक,11वीं वाहिनी PAC सीतापुर, राज कुमार पांडेय पुलिस उपाधीक्षक हमीरपुर बने, सुनील कुमार शर्मा मण्डलाधिकारी कानपुर नगर बने, नरेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक भदोही बने, शैलेंद्र प्रताप गौतम पुलिस उपाधीक्षक सहारनपुर बने, राम दवन पुलिस उपाधीक्षक इटावा बने, दीपक शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, सुरजन सिंह पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ बने, रमेश नारायन त्रिपाठी पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ


➡लखनऊ - महाकुंभ में लगातार 35 दिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, शास्त्रीय संगीत, लोक नृत्य, नाट्य कला के कार्यक्रम होंगे, महाकुंभ 2025 में समकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, प्रदेश की पारंपरिक कलाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा, संस्कृत कार्यक्रम का मंच कई मशहूर कलाकार सजाएंगे


➡लखनऊ - प्रदेश सरकार ने सुशांत शर्मा को सचिव बनाया, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव बने, भारतीय वन सेवा के 1995 बैच के अधिकारी हैं सुशांत शर्मा, यूपी वन निगम में महाप्रबंधक के पद पर मेरठ में तैनात थे, विशेष सचिव डॉ. चन्द्र भूषण ने तैनाती के आदेश जारी किये, सरकार ने पर्यावरण विभाग में विशेष सचिव के पद पर की तैनाती, विशेष सचिव के पद पर तैनात डा. चन्द्र भूषण को पदभार मिला, पर्यावरण निदेशालय में निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया है


➡लखनऊ - राम मंदिर के पुजारियों के लिए तैयार हुई नियमावली, जल्द ही ड्रेस कोड की व्यवस्था भी होगी लागू, राममंदिर में पूजा-पाठ के लिए प्रशिक्षित किए गए , प्रशिक्षित किए गए नए अर्चकों की जल्द ही तैनाती होगी, राममंदिर में पूजा-पाठ की जिम्मेदारी मिल सकती है, पुजारियों के लिए नई नियमावली भी तैयार की गई है, नए पुजारियों को इस नियमावली का पालन करना होगा, पूजा-पाठ की जो संहिता बनाई गई है उसका पालन करना


➡लखनऊ - 26 जनवरी तक संविधान गौरव महोत्सव मनाएगी, बीजेपी 26 जनवरी तक मनाएगी गौरव महोत्सव, जिला,मंडल स्तर पर मनाएंगे संविधान गौरव महोत्सव, 6 दिसंबर को बूथ स्तर पर मनाएंगे संविधान गौरव महोत्सव, डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर बूथ स्तर पर मनाई जाएगी, अटल जी जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगे, 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी, 27 दिसंबर को बीजेपी बाल शहीद दिवस मनाएगी, कल हुई बीजेपी की बैठक में इसका खाका तैयार हुआ 


➡लखनऊ - चकबंदी निदेशालय चकबंदी के मामलों को निस्तारित करेगा, चकबंदी के मामलों को 35 दिनों के भीतर निस्तारित कराएगा, कार्यालयों को ऑनलाइन जोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है, सभी सहायक चकबंदी अधिकारियों के कार्यालयों को जोड़ा गया, सभी जिलों के जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं , वह स्वयं चकबंदी के मामलों की निगरानी व समीक्षा करें


➡लखनऊ - एक हज़ार वर्गफीट के घर में सोलर सिस्टम लगाना जरूरी, 1 हज़ार वर्गफीट में 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम ज़रूरी, 4 दिसंबर को एलडीए की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव, 1000 वर्ग फीट या उससे बड़े सभी आवासीय भवन होंगे दायरे में , यूपी विद्युत निगमों के निजीकरण का मामला नियामक आयोग पहुंचा , निजीकरण मामले को लेकर उपभोक्ता परिषद ने याचिका दाखिल की, पावर कारपोरेशन प्रबंधन के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल की, अवमानना में उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष ने कई बातों का ज़िक्र किया


➡लखनऊ - यूपी सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मियों के हित में फैसला लिया, अब मनमाने तरीके से नहीं निकाल पाएंगी एजेंसियां, आउटसोर्सिंग कर्मियों को मनमाने तरीके से नहीं निकाल पाएंगे, अब हर महीने तय तारीख पर देना होगा मानदेय , किसी कर्मी को निकालने से पहले विभाग से लेनी होगी अनुमति , कर्मियों को रखने के लिए नहीं लिया जाएगा अवैध रूप से पैसा , आउटसोर्सिंग कर्मियों को सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से रखेंगे


➡लखनऊ - हेरिटेज जोन में नहीं खड़े होंगे अब बड़े वाहन, ट्रांसपोर्टरों की बसें और ट्रक नहीं खड़े हो सकेंगे, पार्किंग स्थल बढ़ेंगे, अव्यवस्थित वेंडिंग जोन हटेगा, मंडलायुक्त ने अफसरों को बैठक में दिए आदेश, बड़े छोटे इमामबाड़े रूमी गेट पर खड़े होते हैं वाहन, यातायात प्रभावित होने के साथ पर्यटक होते हैं परेशान


➡कन्नौज - कन्नौज पुलिस को डिजिटल करने का प्रयास, एसपी अमित कुमार आनंद का एक और प्रयास , सभी थाने अब होंगे ई ऑफिस से कनेक्ट, सीओ,थाना प्रभारियों को वितरित किए लैपटॉप, हेड क्लर्क अकाउंट्स शाखा से की गई थी शुरुआत, जल्द ही ई ऑफिस प्रणाली अपनाने की अपील की


➡वाराणसी - उदय प्रताप कॉलेज पर वक्फ के दावे का मामला, 2018 में वक्फ ने किया था दावा , कॉलेज ने दावे का जवाब देकर मामले को कर दिया था निस्तारित, वक्फ के दावे की पुरानी नोटिस एक बार फिर वायरल होने से हड़कंप, कॉलेज की 100 एकड़ जमीन पर वक्फ ने किया था दावा


➡गाजियाबाद - पैगम्बर मोहम्मद पर अशोभनीय टिप्पणी करने का मामला, नरसिंहानंद गिरी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई, भड़काऊ भाषण देने के आरोप में सिहानी गेट थाने में दर्ज हुई थी FIR, 52 दिन बाद जांच के आधार पर  दायर की गई चार्जशीट, उपरोक्त वीडियो में पेन ड्राइव भी सौंपी गई


➡संभल - 24 नवंबर को हिंसा के दौरान फायरिंग का मामला, वायरल वीडियो में "पिस्टल जैसी गन" से चली गोलियां , "पिस्टल जैसी गन" से पुलिस पर गोली चलाने का आरोप , पुलिस ने साफ किया- यह "नॉन लैथल वेपन" है , "नॉन लैथल वेपन" चलाने के आधिकारिक आदेश थे, यह पिस्तौल नहीं "रबर पलेट गन" है -SP कृष्ण विश्नोई, सोशल मीडिया पर इस हथियार को पिस्टल बताया, अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया था, हिंसा में मारे गए 4 मृतकों के केस भी पुलिस ने दर्ज किए है


➡प्रयागराज - इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, MLA अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, गैंगस्टर मामले में अब्बास अंसारी की जमानत पर होगी सुनवाई, जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच मामले में सुनवाई करेगी, चित्रकूट में अब्बास अंसारी के खिलाफ दर्ज है गैंगस्टर का मुकदमा, अब्बास अंसारी की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है, जमानत याचिका को 4 सप्ताह में निस्तारित करने का निर्देश दिया , मौजूदा समय में कासगंज जेल में बंद है विधायक अब्बास अंसारी


➡प्रयागराज - इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि,शाही ईदगाह मामले में सुनवाई आज, वाद बिंदु तय किए जाने के मुद्दे पर HC में आज सुनवाई होगी, मथुरा कोर्ट में दाखिल 15 मामलों की एक साथ HC में सुनवाई चल रही , हिंदू पक्ष की तरफ से मामले में वाद बिंदु तय करने की मांग की गई, वाद बिंदु तय होने से मुकदमे के ट्रायल में होगी आसानी, ईदगाह की सम्पूर्ण भूमि अधिग्रहण कर मंदिर ट्रस्ट को सौंपने की मांग 


➡बलिया - पुलिसकर्मियों द्वारा डरा धमका कर जबरन वसूली का मामला, SP विक्रांत वीर की CO की जांच रिपोर्ट के बाद बड़ी कार्रवाई , कौशल पासवान और ऋषि लाल बिंद को किया निलंबित, दोनों पुलिसकर्मी जबरन वसूली मामले में संलिप्त जाएंगे जेल-SP, पीड़ित रुदल यादव से वसूले थे एक लाख रूपये , रुदल यादव की तहरीर पर केस दर्ज, 1 पुलिसकर्मी हिरासत में , बलिया के नरही थाने का पूरा मामला 


➡सहारनपुर - गंदेवडा गांव में आतिशबाज़ी करने वाला गिरफ्तार, कार में आतिशबाज़ी कर नियमों की उड़ाई थी धज्जियां , फतेहपुर पुलिस ने आतिशबाज़ी करने वाले युवक को पकड़ा , कार का सनरूफ खोल खड़े होकर की गई थी आतिशबाजी, फतेहपुर पुलिस ने कार को भी सीज कर दिया हैं 


➡मेरठ - 18 फिट ऊंची बिल्डिंग में शोरूम की छत तोड़कर घुसा चोर, शोरूम में घुसकर 5 लाख से अधिक की नगदी की चोरी, 30 मिनट तक शोरूम में सामान खंगालता रहा चोर, घटना को अंजाम देता चोर CCTV में हुआ क़ैद, जैकेट से चेहरा छिपाकर वारदात को दिया अंजाम, CCTV के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी, नौचंदी क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित गोयल बाथ के शोरूम में चोरी


➡अमरोहा - अमरोहा में किसानों ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सहकारी समिति में खाद के लिए सुबह से लाइन में लगे थे किसान, युवक अपने मिलने वालों की काट रहा था खाद की पर्ची, आक्रोशित किसानों ने युवक को पकड़ कर जमकर पीटा, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, हसनपुर प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का मामला


➡मथुरा - भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री पवन हिंडोल  की गुंडई, साथियों के साथ होटल में घुसकर मालिक,कर्मचारियों को पीटा, हथियार और लोहे की रॉड हाथों में लेकर होटल में घुसे थे दबंग , गमले, लोहे की रॉड से किया हमला, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, नितिन कौशिक, पवन हिंडोल, अभय रावत, राजत के खिलाफ केस,  गोपाल रावत और 7 से 8 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, 3 दिन बाद भी अभी तक नहीं हुई किसी भी हमलावर की गिरफ्तारी, पीड़ित होटल संचालक अंकुश पायल दहशत में, न्याय की लग रहे गुहार, शहर कोतवाली इलाके के धोली प्याऊ स्थित SR रेजिडेंसी की घटना


➡ग्रेटर नोएडा - ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से आज कूच करेंगे किसान, ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर कूच करेंगे किसान , ग्रेटर नोएडा से यमुना विकास प्राधिकरण जाएंगे किसान, एक दिसंबर तक किसान यमुना प्राधिकरण तक रहेंगे, 2 दिसंबर को किसान यमुना प्राधिकरण से दिल्ली कूच करेंगे, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों का धरना प्रदर्शन, 10% प्लॉट, 64.7% बढ़े हुए मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन


➡दिल्ली - सहमति से यौन संबंध पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने इस बात को स्पष्ट किया, शादी के झूठे वादे पर सहमति से बनाया यौन संबंध पर कहा, कब बलात्कार के अपराध के रूप में माना जा सकता है, लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाने के आरोप पर SC ने कहा, शादी के झूठे बहाने पर बलात्कार के अपराध को बताना होगा, अपराध को आकर्षित करने के लिए यह स्थापित करना होगा, सिर्फ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करना ही कारण नहीं , कई अन्य कारणों से पुरुष महिला से संबंध बना सकता है , महिला से शादी के वादे के अलावा अन्य कारण से यौन संबंध होंगे, शादी के झूठे बहाने पर बलात्कार के अपराध को स्थापित करना होगा, न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और एन कोटिस्वर सिंह की पीठ ने कहा


➡दिल्ली - सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा, रिश्वत के आरोप में सरकारी कर्मचारी दोषी, 2000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में कहा , एक सरकारी कर्मचारी को दोषी ठहराते हुए कहा, अनुमान लगाने के लिए यह जरूरी नहीं है, कि इसमें शामिल राशि काफी बड़ी हो-SC, रिश्वत के मूल्य को अनुपात में माना जाना चाहिए-SC, प्रस्तावित सेवा के अनुपात में माना जाना चाहिए-SC


➡दिल्ली - प्रियंका गांधी आज लोकसभा में शपथ लेंगी, गांधी परिवार से तीन लोग सांसद हैं, प्रियंका,राहुल लोकसभा और सोनिया गांधी राज्यसभा


➡देहरादून - सीएम पुष्कर सिंह धामी जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाएंगे, 11.30 बजे गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे , 12.25 बजे एलबीएसएनएए मसूरी जाएंगे सीएम धामी, 5.07 बजे देहरादून मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में रहेंगे धामी, 7.30 बजे सम्मेल में शामिल होंगे सीएम धामी, 'सिलक्यारा विजय अभियान' प्रथम वर्षगांठ पर आयोजन , 19वाँ राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन-2024 कार्यक्रम, देहरादून स्थित दून विश्वविद्यालय में होगा कार्यक्रम ।

Share:

आज का राशिफल



      


 *28 नवम्बर 2024 , बृहस्पतिवार* 


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। दूसरे से अधिक अपेक्षा करेंगे। जल्दबाजी से काम न करें। दौड़धूप अधिक रहेगी। कोई सूचना मिल सकती है , धैर्य रखें। चिंता तथा तनाव को हावी न होने दें विजय आपकी ही होगी। मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। कोई मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। शरीर कष्ट से बचें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। नए मित्र बनेंगे। नया उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बन सकती है। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। शुभ समय। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति पर व्यय होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा । बड़ा काम करने का मन बनेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। परिवार का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। बुद्धि का प्रयोग करें। लाभ बढ़ेगा। मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा। दूर से सुखद सूचना मिल सकती है। घर में मेहमानों का आगमन होगा। व्यय होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा । मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय बढ़ेगा। शारीरिक कष्ट संभव है। अज्ञात भय सताएगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। किसी मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी। बुरे लोगों से दूर रहें।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रशंसा प्राप्त होगी। परिवार तथा मित्रों के साथ कोई मनोरंजक यात्रा का आयोजन हो सकता है। रुका हुआ पैसा मिलने का योग है। मित्रों के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे समय अनुकूल है। आलस्य त्यागकर प्रयास करें। नींद पूरी लें।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय भावना में बहकर न करें। बुद्धि का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा। आय बनी रहेगी। थकान महसूस होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। विवाद को बढ़ावा न दे


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा । नौकरी में अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे। मातहतों का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। व्यापार में मनोनुकूल लाभ होगा। उत्साह व प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्‍य उत्तम रहेगा। शुभ समय। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। योजना फलीभूत होगी। कारोबार में वृद्धि पर विचार हो सकता है।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन सहायता प्राप्त होगी। धन प्राप्ति में बाधाएं दूर होंगी। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा व्यय हो सकता है। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की आयोजना हो सकती है। सत्संग का लाभ मिलेगा।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । मानसिक क्लेश होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में कमी हो सकती है। व्यापार ठीक चलेगा। लोगों से अधिक अपेक्षा न करें। चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। लापरवाही न करें। किसी व्यक्ति से व्यर्थ विवाद हो सकता है।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन साधारण रहेगा । भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद को बढ़ावा न दें। कुसंगति से बचें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। भूमि, भवन, दुकान, शोरूम व फैक्टरी इत्यादि की खरीद-फरोख्त हो सकती है। बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा । बाहर जाने की योजना बनेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग कार्य में आसानी देगा। घर-बाहर सुख-शांति बने रहेंगे। नौकरी में चैन रहेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। जल्दबाजी से काम बिगड़ेंगे तथा समस्या बढ़ सकती है। विरोध होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।


🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_* 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷



Share:

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..


        ॐ श्रीगणेशाय नम:

       🙏शुभप्रभातम् जी🙏




     *आज दिनांक 👉*

     * 28 नवम्बर 2024*

                 *गुरुवार*

 *नई  दिल्ली अनुसार*


*🇮🇳शक सम्वत-* 1946

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081

*🇮🇳मास-* मार्गशीर्ष 

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* त्रयोदशी पूर्णरात्रि  

*🌠नक्षत्र-* चित्रा - 07:36 तक

*🌠पश्चात्-* स्वाति 

*💫करण-* गर - 19:36 तक

*💫पश्चात्-* वणिज 

*✨योग-* सौभाग्य - 16:00 तक

*✨पश्चात्-* शोभन

*🌅सूर्योदय-* 06:54

*🌄सूर्यास्त-* 17:23

*🌙चन्द्रोदय-* 28:59

*🌛चन्द्रराशि-* तुला - दिनरात

*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन 

*🌞गोल-* दक्षिणगोल

*💡अभिजित-* 11:48 से 12:30

*🤖राहुकाल-* 13:27 से 14:46

*🎑ऋतु-* हेमन्त 

*⏳दिशाशूल-* दक्षिण 


*✍विशेष👉*


*_🔅आज बृहस्पतिवार को 👉 मार्गशीर्ष बदी त्रयोदशी पूर्णरात्रि , त्रयोदशी तिथि वृद्धि , प्रदोष व्रत , गुरु (वक्री) रोहिणी नक्षत्र में 14:34 पर , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , श्री दासगणु महाराज पुण्यतिथि (पंढरपूर) , श्री ज्ञानेश्वर महाराज समाधि उत्सव (आळंदी) , श्री रंगनाथ महाराज पुण्यतिथि - नाव्हा (जालना) , महात्मा ज्योतिबा फुले पुण्यतिथि /स्मृति दिवस (134वाँ ) व श्री भागवत झा आजाद जयन्ती।_*

*_🔅कल शुक्रवार को 👉 मार्गशीर्ष बदी त्रयोदशी 08:42 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरू , त्रयोदशी तिथि वृद्धि , मासिक शिवरात्रि व्रत।_*


*🎯आज की वाणी👉*


*जीर्णमन्नं प्रशंसन्ति*

    *भार्यां च गतयौवनाम्।*

*शूरं विजितसङ्ग्रामं*

    *गतपारं  तपस्विनम् ।।* 

      ★महाभारतम् उद्योगपर्व ३५-६९

*भावार्थ👉*

         _सज्जन पच जाने पर अन्न की, (निष्कलंक) यौवन बीत जाने पर स्त्री की, संग्राम जीत लेने पर शूर की और संसारसागर को पार कर लेने पर तपस्वी की प्रशंसा करते हैं।_

*28 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*


1520 - फर्डिनान्द मैगलन ने प्रशांत महासागर को पार करने की शुरुआत की।

1660 - लंदन में द रॉयल सोसायटी का गठन हुआ।

1676 - बंगाल की खाड़ी के तट पर पूर्वी भारत के उपजाऊ क्षेत्र और महत्वपूर्ण बंदरगाह पुड्डचेरी पर फ़्रांसीसियों का कब्जा हो गया।

1717 -  एक फ्रांसीसी व्यापारी पोत "ला कॉनकॉर्ड" पर हमला करके "रानी ऐनी पर कब्जा करने और बदला लेने की बात की।

1757 - ब्रिटेन ने क्लॉस्टर-ज़ेवेन की कन्वेंशन की निंदा की। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें।

1775 - दूसरा महाद्वीपीय कांग्रेस ने औपचारिक रूप से अमेरिकी नौसेना को स्थापित करने की घोषणा की।

1785 - होपवेल की संधि पर संयुक्त राज्य अमेरिका और चेरोकी राष्ट्र के बीच हस्ताक्षर किए गए।

1806 - फ्रांसीसी सैनिकों ने वारसॉ में प्रवेश किया।

1814 - द टाइम्स ऑफ लंदन को पहली बार स्वचालित प्रिंट मशीन से छापा गया।

1821 - पनामा ने स्पेन से आजाद होने की घोषणा की।

1854 – डच सेना ने बोर्नियो में चीनी विद्रोह को दबाया।

1875 – ब्रिटेन का खोजी वर्ने कैमरून पश्चिमी अफ्रीका पहुँचा।




1893 - न्यूजीलैंड में राष्ट्रीय चुनाव में पहली बार महिलाओं ने मतदान किया।

1912 - इस्माइल कादरी ने तुर्की से अल्बानिया के आजाद होने की घोषणा की।

1932 – फ्रांस और सोवियत संघ ने अनाक्रमण समझौते पर हस्ताक्षर किया।

1956 - चीन के प्रधानमंत्री चाऊ एन लाई भारत आए।

1960 – मोरीटानिया ने औपचारिक रुप से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की।

1966 - डोमनिकन रिपब्लिक ने संविधान अपनाया।

1971 – ईरान के तीन द्वीपों अबू मूसा, तुम्बे बुज़ुर्ग और तुम्बे कूचिक से ब्रिटिश अतिग्रहणकारियों के निकलने के साथ ही ईरान ने इन क्षेत्रों को पुन: अपने नियंत्रण में ले लिया।

1975 – वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज किया। इन्होंने 60 टेस्ट में 249 और 102 वनडे में 142 विकेट झटके।

1996 - कैप्टन इन्द्राणी सिंह एयरबस ए-300 विमान को कमांड करने वाली पहली महिला बनीं।

1997- प्रधानमंत्री आई के गुजराल ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

1999 - एशिया कप हॉकी का ख़िताब दक्षिण कोरिया ने पाकिस्तान को हराकर जीता, भारत ने कांस्य पदक मलेशिया को हराकर जीता।

2001 - नेपाल ने माओवादियों से निपटने हेतु भारत से दो हैलीकॉप्टर मांगे।

2002 - कनाडा ने हरकत उज मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद पर प्रतिबंध लगाया।

2006 - नेपाली सरकार और माओवादियों के मध्य हथियारों के मैनेजमेंट पर संधि सम्पन्न।

2007 - दो एशियाई देशों के बीच मधुर होते रिश्तों के चलते द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पहली बार चीन के युद्धपोत जापान भेजे गए।

2012 - सीरिया की राजधानी दमिश्क में दो कार बम धमाकों में 54 मरे और 120 घायल हुये।

2019 - केन्या में अचानक बाढ़ और ज़मीन धंसने की घटनाओं में 120 लोगों की मौत।

2019 - इराक में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में 22 प्रदर्शनकारी मारे गए और 180 घायल हुए।

2019 - शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

2019 - मालदीव के पूर्व राष्‍ट्रपति अब्‍दुल्‍ला यामीन को धनशोधन के एक मामले में दोषी, पांच वर्ष कैद की सजा सुनायी गई।

2020 - संयुक्त अरब अमीरात (UAE) कोयले से बिजली बनाने वाला पहला और संभवत अंतिम अरब देश बन गया।

2021 - पेत्र फियाला को राष्ट्रपति मिलोस जेमन ने चेक गणराज्य के नए प्रधान मंत्री के रूप में शपथ दिलाई।

2021 - आकाशवाणी ने यंग इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाली आवाजों के लिए कार्यक्रम #एआईआरनेक्‍स्‍ट (#AIRNxt) की शुरुआत की।

2022 - भारत-ऑस्‍ट्रेलिया सेना की टुकडी का द्विपक्षीय प्रशिक्षण अभ्‍यास ''ऑस्‍ट्रा हिन्‍द 22'' राजस्‍थान में शुरू हुआ।

2022 - बंगलादेश में जल परिवहन से जुड़े श्रमिकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरू हुई।

2023 - उत्तराखंड के सिल्क्यारा सुरंग से 41 मज़दूरों को 17 दिन बाद सुरक्षित निकाला गया।

2023 - रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने प्रोजेक्ट 15बी स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयड के तीसरे युद्पोत 12706 (इम्फाल) का अनावरण किया।


*28 नवंबर को जन्मे व्यक्ति👉*


1908 - क्लौड लेवी स्ट्रास - एक फ्रांसीसी मानव विज्ञानी और नस्ल विज्ञानी थे |

1922 - भागवत झा आजाद - बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री।

1927 - प्रमोद करण सेठी - प्रसिद्ध भारतीय चिकित्सक।

1938 - मल्लेशप्पा मदिवालप्पा कलबर्गि -  भारतीय लेखक (कन्फर्म नहीं )।

1945 - अमर गोस्वामी - भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार व उपन्यासकार।

1986 - प्रतीक बब्बर - हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता।

1988 - यामी गौतम - हिन्दी फ़िल्मों एवं धारावाहिकों की एक अभिनेत्री।


*28 नवंबर को हुए निधन👉*


1890- ज्योतिबा फुले- भारत के महान् विचारक, समाज सेवी तथा क्रान्तिकारी।

1939 – बास्केटबॉल के जनक जेम्स नैस्मिथ का निधन हुआ।

1954 – महान भैतिकशास्त्री एनरिको फर्मी का निधन हुआ।

1962 - सी डे - बंगाल के प्रसिद्ध दृष्टिहीन गायक।

1980 - बी॰ एन॰ सरकार के नाम से प्रसिद्ध बीरेन्द्रनाथ सरकार भारतीय फ़िल्म-निर्माता थे।

1981 - शंकर शेष - हिन्दी के प्रसिद्ध नाटककार तथा सिनेमा कथा लेखक थे।

1989 - देवनारायण द्विवेदी - हिन्दी के प्रमुख उपन्यासकारों में से एक।

1994- भालजी पेंढारकर, प्रसिद्ध मराठी फ़िल्म निर्माता-निर्देशक।

2019 - ऑस्ट्रेलियाई लेखक और रेडिया वार्ताकार, क्लाइव जेम्स का निधन।

2020 - स्टार वार्स ट्रायोलॉजी में ‘Darth Vader’ के लिए लोकप्रिय ब्रिटिश स्टार अभिनेता डेविड प्रोव्स का निधन हुआ।

2021 - संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि सभा की पूर्व सदस्य कैरी मीक (95) का निधन हुआ।

2021 - ब्रिटिश व्यवसायी, रेसिंग कार चालक और विलियम्स फॉर्मूला वन टीम के संस्थापक फ्रैंक विलियम्स (79) का निधन हुआ।

2022 - अमेरिकी अभिनेता क्लेरेंस गिलयार्ड (66) का निधन हुआ।

2023 - अमेरिकी व्यापारी, निवेशक और परोपकारी व्यक्ति चार्ल्स थॉमस मुंगर (99) का निधन हुआ।

2023 - ब्रिटिश मोटर साइकिल रेसर सेसिल सैंडफ़ोर्ड (95) का निधन हुआ।


*28 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*


🔅 श्री दासगणु महाराज पुण्यतिथि (पंढरपूर)।

🔅 श्री ज्ञानेश्वर महाराज समाधि उत्सव (आळंदी)।

🔅 श्री रंगनाथ महाराज पुण्यतिथि - नाव्हा (जालना)।

🔅 महात्मा ज्योतिबा फुले पुण्यतिथि /स्मृति दिवस (134वाँ )।

🔅 श्री भागवत झा आजाद जयन्ती।


*कृपया ध्यान दें जी👉*

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*


🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻





Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789