देवरिया, (सू0वि0), 29 नवंबर 2024 । जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में निराश्रित गोवंश संरक्षण के लिए अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने गोवंश संरक्षण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत और जिला पंचायत राज अधिकारी अनुपस्थित रहे। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने पिछली बैठक (दिनांक 29 अगस्त 2024) में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही, गो आश्रय स्थलों को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए काऊ कोट और तिरपाल की व्यवस्था, संरक्षित गोवंश के लिए साइलेंज की मांग पत्रों का समय पर प्रेषण और आपूर्ति की स्थिति, एसएफसी पूलिंग के तहत धनराशि के उपयोग एवं अवशेष धनराशि की स्थिति का आकलन किया गया। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत गोवंश के भरण-पोषण के लिए भेजे गए प्रस्तावों का सत्यापन और उनके त्वरित निस्तारण के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने गो आश्रय स्थलों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, शेड की क्षमता विस्तार, गोवंश को संतुलित आहार उपलब्ध कराने, चारागाह की भूमि पर नेपियर, जई और बरसीम की खेती, रिकॉर्ड रखने के लिए अलमारी या बक्से की उपलब्धता, आइसोलेशन रूम का निर्माण और छोटे-बड़े गोवंश के पृथक्कीकरण की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की। साथ ही, गो आश्रय स्थलों के विद्युतिकरण और चारागाह की भूमि को पोर्टल पर दर्ज करने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि गोवंश संरक्षण और उनके भरण-पोषण के लिए सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाना होगा। उन्होंने कहा कि गोवंश को ठंड से बचाने और उनके भरण-पोषण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता (लघु सिंचाई), जिला उद्यान अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, उप जिलाधिकारी (सदर, रुद्रपुर, बरहज और भाटपाररानी), जिला सूचना अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी (नगर पालिका/नगर पंचायत), उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें