Good Daily News...


बुधवार, 2 अक्टूबर 2024

अब तक का मुख्य समाचार




➡इजरायल - ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों से भीषण हमला किया, मिसाइलों से हमले से तेल अवीव का इलाका तहस नहस , इजरायल को इस भीषण हमले का शायद अंदाजा नहीं था, इजरायल के सेंट्रल-साउथ पार्ट्स में भीषण हमला किया, 400 से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया, मिसाइलों का टारगेट इजरायल के मिलिट्री ठिकाने  , आयरन डोम इस हमले को ठीक से हैंडल नहीं कर पाया , भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की, भारतीय नागरिकों को शेल्टर होम में रहने को कहा 


➡लखनऊ - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का आज का कार्यक्रम, सुबह 9:30 बजे पीली कॉलोनी ऐशबाग जाएंगे चौधरी, स्वच्छता अभियान में सहभागिता करेंगे प्रदेश अध्यक्ष


➡लखनऊ - मंत्री ए.के शर्मा का आज का कार्यक्रम, सुबह 8 बजे मार्टिन पूर्वा जाएंगे मंत्री ए के शर्मा, दुर्गा मंदिर के समीप स्वच्छता अभियान चलाएंगे, महापौर सुषमा खर्कवाल भी कार्यक्रम में रहेंगी मौजूद


➡लखनऊ - कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का आज का कार्यक्रम, गांधी जयंती एवं स्वच्छता पखवाड़ा समापन कार्यक्रम, सुबह 11 बजे पंचायती राज विभाग में कार्यक्रम होगा, बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे राजभर 


➡लखनऊ - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रयागराज दौरा, आज प्रयागराज में रहेंगे केशव प्रसाद मौर्य, कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे डिप्टी सीएम 


➡लखनऊ - गांधी जयंती की तैयारी के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, आज प्रदेश में भव्य तरीके से गांधी जयंती मनाई जाएगी, गांधी जी के जीवन के बारे में आयोजित होंगे कार्यक्रम


➡लखनऊ - ‘पावर विदिनः द लीडरशिप लिगेसी ऑफ नरेंद्र मोदी‘ पुस्तक पर संगोष्ठी, डॉ. आर.बालासुब्रमण्यम द्वारा लिखी गई है यह पुस्तक, सुबह 11 बजे लोकभवन में आयोजित होगी संगोष्ठी, सीएम योगी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी रहेंगे मौजूद, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व मंत्री धर्मपाल सिंह भी जाएंगे


➡लखनऊ - मुख्य सचिव मनोज सिंह का श्रम विभाग को निर्देश, प्रदेश के सभी लेबर अड्डों पर जरूरी सुविधाएं बढ़ाई जाएं- मुख्य सचिव, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी लेबर अड्डे विकसित किए जाएं, 'श्रमिकों के लिए टीन शेड, पेयजल और शौचालय की सुविधा की जाए, 'बीओसी बोर्ड अपने संसाधनों से भी लेबर को सुविधा प्रदान करें'


➡लखनऊ - स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने गठित की कमेटी, सांस रोगों के लिए चौदह सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी बनी थी, उ0प्र0 के डा0 सूर्यकान्त एक्सपर्ट कमेटी के बने सदस्य,1 अक्टूबर 2024 को सम्पन्न हुई महत्वपूर्ण बैठक


➡लखनऊ - एयरपोर्ट से सऊदी अरब जा रहे 2 युवक हिरासत में लिए गए, जाली दस्तावेज के सहारे विदेश जाने की फिराक में थे दोनों, सरोजनीनगर थाने में दोनों पर दर्ज हुआ मुकदमा, इमीग्रेशन अधिकारियों ने दस्तावेज जांच के दौरान पकड़ा


➡लखनऊ - राष्ट्रापिता महात्मा गांधी की जयंती पर कार्यक्रम, कांग्रेसजनों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी, सुबह 9 बजे अमीनाबाद से गांधी प्रतिमा तक प्रभातफेरी, दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कार्यक्रम, महात्मा गांधी और पूर्व पीएम स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, दोनों महापुरुषों की जयंती पर आयोजित होंगे कार्यक्रम


➡कानपुर - कार में पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाने का प्रयास, रुपयों के लेनदेन में युवक को जिंदा जलाने का प्रयास, आग से कार जलकर हुई क्षतिग्रस्त,युवक 20% झुलसा, झुलसे युवक को हैलट अस्पताल में कराया गया भर्ती, सड़क में कील डालकर आरोपियों ने रोकी युवक की कार, करौली गांव के ही 5-6 व्यक्तियों पर मामले का आरोप, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की मामले की जांच पड़ताल, सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र के जरकला गांव के पास की घटना


➡वाराणसी - आज वाराणसी पहुंचेंगे जमैका के पीएम एंड्रयू होलनेस, गांधी जयंती पर भगवान बुद्ध का दर्शन करेंगे होलनेस, आज 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे एंड्रयू होलनेस , एयरपोर्ट से सारनाथ जाएंगे जमैका के PM एंड्रयू होलनेस, पुरातत्व धरोहर देखने साथ भगवान बुद्ध का दर्शन करेंगे, टीएफसी में म्यूजियम का अवलोकन करेंगे एंड्रयू होलनेस, म्यूजियम में अवलोकन के बाद नमो घाट जाएंगे एंड्रयू होलनेस, नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर नौका विहार करेंगे होलनेस, विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध की गंगा आरती में भी शामिल होंगे


➡दिल्ली - सोनम वांगचुक से मिलने जाएंगी CM आतिशी, 1 बजे सोनम वांगचुक से मिलने बवाना जाएंगी, आज से दिल्ली के बवाना थाने में हैं सोनम वांगचुक


➡दिल्ली - आज देशभर में स्वच्छता अभियान चलाएगी BJP, केंद्रीय मंत्री, पदाधिकारी अलग-अलग कार्यक्रमों में रहेंगे, 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर देशभर में स्वच्छता अभियान, खादी भंडार से कपड़े भी खरीदेंगे बीजेपी नेता


➡दिल्ली - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज का कार्यक्रम, सुबह 11.45 बजे हरियाणा के साढौरा जाएंगे, दोपहर 1:15 बजे पेहोवा जाएंगे रक्षा मंत्री, दोनों जगह सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे


➡दिल्ली - केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का आज का कार्यक्रम, महात्मा गांधी जी की जयंती पर 'स्वच्छता अभियान, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा करेंगे प्रतिभाग, 'सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत 'स्वच्छता अभियान' का आयोजन।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789