बरहज में सरयू के उफनाने से गोरखपुर के कोलखास गांव में घुसा बाढ़ का पानी
भागलपुर। सरयू नदी का जलस्तर 24 घंटे से स्थिर है। जल स्तर स्थिर होने से तटवर्ती इलाकों के लोगों ने राहत की सांस ली है। तुर्तीपार रेगुलेटर पर नदी अब भी खतरा निशान से 95 सेमी ऊपर बह रही है। नदी में हो रहे उतार-चढ़ाव ने तटवर्ती गांवों के लोगों को सकते में डाल रखा है। सोमवार को धीमी गति से बढ़ रही सरयू नदी शाम को स्थिर हो गई। यही स्थिति मंगलवार शाम तक बरकरार रही। कई क्षेत्रों में जलभराव होने से लोगों काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार शाम चार बजे नदी का जलस्तर 65.25 मीटर रिकार्ड किया गया। अगले 24 घंटे में आयोग ने जलस्तर में कमी आने का पूर्वानुमान जताया है। भागलपुर क्षेत्र के रिहायशी इलाकों और बस्ती में पानी पहुंच गया है। छित्तूपुर रेगुलेटर और भागलपुर मईल मार्ग बंधे पर पानी का दबाव बना हुआ है। संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर प्रशासन ने एहतियात उपाय कर लिए हैं। एसडीएम बरहज अंगद यादव ने बताया कि बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट है तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ राहत चौकियां स्थापित कर नदी की प्रकृति पर नजर रखी जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें