➡लखनऊ- बिल्डर फहद याजदानी बाराबंकी से हुआ गिरफ्तार, हजरतगंज में अलाया अपार्टमेंट ढहने के मामले में कार्रवाई, अपार्टमेंट ढहने से 3 लोगों की मौत हुई थी, आरोपी बिल्डर फहद याजदानी को गिरफ्तार किया, लखनऊ कोर्ट से जमानत मिलने के बाद से फरार था, सात महीने से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
➡लखनऊ- साहबों पर आंच आई तो पीछे हटे बड़े अफसर, डूडा के 10 हजार आवंटियों के मकानों की फाइलें गायब, फाइलें गायब होने के मामले में कुछ बड़े अधिकारियों का नाम, अधिकारियों के नाम आने पर अफसर प्रकरण दबा रहे हैं, फाइलें गायब होने की FIR तक नहीं दर्ज करायी जा रही है, नोटिस जारी करने के बाद अधिकारियों ने चुप्पी साधी, डूडा की कांशीराम और बीएसयूपी योजना का मामला, करीब 10 हजार मकानों के आवंटियों की फाइलें गायब.
➡लखनऊ - चिनहट में संघ की शाखा पर युवकों ने की पत्थरबाजी, शाखा संचालक युवराज प्रजापति ने एफआईआर दर्ज कराई, साकिब समेत 8-10 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई, मंदिर परिसर में संघ की शाखा लगाते हैं युवराज प्रजापति, पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी, चिनहट इलाके के छोहरिया माता मंदिर का मामला.
➡आगरा - पूर्व मंत्री उदयभान के नाती को सशर्त जमानत, कोर्ट ने जमानत प्रार्थना पत्र सशर्त किया मंजूर, 75-75 हजार की दो जमानत लगाई गई, कोर्ट की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ सकेगा दिव्यांश, अपना पासपोर्ट संबंधित न्यायालय में करेगा जमा, दिव्यांश पर युवती, उसके पिता को कुचलने का आरोप, शाहगंज थाने में हत्या के प्रयास का हुआ था केस दर्ज, दिव्यांश चौधरी पर 25 हजार का इनाम हुआ था घोषित, दिव्यांश ने 19 जुलाई को कोर्ट में किया था सरेंडर, पूर्व मंत्री उदयभान का नाती है दिव्यांश चौधरी.
➡मथुरा- मथुरा पुलिस पर पीड़ित व्यक्ति ने लगाया आरोप, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पैसे लेने का आऱोप, अड़ीग चौकी इंचार्ज प्रबल प्रताप का ऑडियो हुआ वायरल, चौकी इंचार्ज और पीड़ित की बातचीत का ऑडियो वायरल, चौकी इंचार्ज से 70 हजार रुपये वापस मांग रहा पीड़ित , पीड़ित ने दबंग आरोपियों की वजह से गांव से किया पलायन, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लिए थे 70000, अड़ीग चौकी इंचार्ज,थाना गोवर्धन प्रभारी पर लगे गंभीर आरोप, थाना गोवर्धन इलाक़े के कंचनपुर गांव का मामला.
➡रायबरेली- रायबरेली में घरों के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा , दर्ज़नों मकानों में मकान बिकाऊ के चस्पा हुए पोस्टर, जल निकासी की समस्या से स्थानीय सालों से परेशान, अधिकारियों से लेकर डीएम से भी कर चुके है शिकायत, शिकायत के बाद भी समस्या का नहीं हुआ निदान, मोहल्ले वासियों ने घर बिकाऊ का चस्पा किया पोस्टर, जरा सी बरसात में लोगों के घरों में भर जाता है पानी, नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं-11 स्थित महानंदपुर का मामला.
➡आगरा - एसएन की ओपीडी में तीमारदार, वार्ड बॉय में चले लात-घूंसे , मरीज को जल्दी दिखाने के लिए मारपीट, दोनों पक्षों ने दी तहरीर, कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच के लिए बनाई 3 सदस्यीय कमेटी , पर्चा बनवाने के लिए लाइन में न लगने को लेकर हुआ था विवाद, एसएन मेडिसन विभाग के 12 नंबर कमरे का मामला.
➡कौशाम्बी - कागजों में बुजुर्ग चंद्रपाल को मृत घोषित किया गया, जीवित साबित करने के लिए बुजुर्ग काट रहा चक्कर, चंद्रपाल की कागजों में मौत होने से पेंशन हुई बंद, VDO विकास कुमार ने बिना जांच करे मृत घोषित किया, शिकायत करने पर VDO ने बुजुर्ग को डांटकर भगाया, सिराथू तहसील इलाके के सौरई बुजुर्ग का मामला.
➡बिजनौर - अफसर की पत्नी से सोने की चेन लूटने का मामला , गेट नंबर 2 पर तैनात 6 गार्ड पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसपी ने 6 गार्ड पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया, ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों के सामने लूट हुई थी, बेखौफ बदमाशों ने महिला के साथ लूट की थी, भागते हुए बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद, थाना कोतवाली शहर के नुमाइश चौकी क्षेत्र की घटना.
➡ललितपुर- गरीबों को मिलने वाले सरकारी चावल की काला बाजारी , एक व्यापारी बड़े पैमाने पर करता है चावल का गोरखधंधा, विभाग ने कालाबाजरी करने वाले 2 छोटे कर्मचारियों पकड़ा, 1 ट्रक में 590 बोरियों में 357 कुंटल चावल किया बरामद, दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच में जुटी.
➡झारखंड- झारखंड के चक्रधरपुर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, मुंबई-हावड़ा मेल पटरी से उतरी,एक यात्री की मौत, ट्रेन की 3 बोगी पटरी से उतरी,कई यात्री हुए घायल, कई यात्री गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती, हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी , चक्रधरपुर के पास हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस डिरेल, चक्रधरपुर के राजखरसवां पश्चिम आउटर पर हादसा, राजखरसवां और बाराबाम्बू के बीच पटरी से उतरी ट्रेन, हादसे के बाद यात्रियों को बसों से ले जाया जा रहा, रेलवे विभाग ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया, टाटानगर हेल्पलाइन नम्बर जारी- 06572290324, चक्रधरपुर हेल्पलाइन नम्बर जारी- 06587 238072, राउरकेला हेल्पलाइन नम्बर- 06612501072,06612500244, हावड़ा हेल्पलाइन नम्बर- 9433357920-03326382217, मुंबई हेल्पलाइन नम्बर जारी- 022-22694040, नागपुर हेल्पलाइन नंबर जारी- 7757912790
➡दिल्ली- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट , वायनाड के मेप्पडी में भूस्खलन से व्यथित हूं-राहुल, मेरी संवेदना उन शोक संतप्त परिवारों के प्रति है-राहुल, फंसे हुए लोगों को जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा-राहुल, मैंने केरल के मुख्यमंत्री,जिला कलेक्टर से बात की-राहुल, मुझे आश्वासन दिया की बचाव अभियान चल रहा है-राहुल, हर संभव सहायता के लिए केंद्रीय मंत्रियों से बात करूंगा, हर संभव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करूंगा-राहुल.
➡दिल्ली- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया पोस्ट , वायनाड में भूस्खलन से बेहद दुखी हूं- मल्लिकार्जुन खड़गे, जहां कथित तौर पर कई लोग फंसे हुए हैं- मल्लिकार्जुन खड़गे, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं-खड़गे, मैं राज्य और केंद्र सरकारों से आग्रह करता हूं-खड़गे, राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने का आग्रह करता हूं, चिकित्सा सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं-खड़गे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें