Good Daily News...


रविवार, 28 अप्रैल 2024

अब तक का मुख्य समाचार




➡बरेली- तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई,2 चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत,बहन की शादी में जा रहे थे दोनों ,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , भोजीपुरा क्षेत्र के समसपुर गांव के पास की घटना।


➡कासगंज- कासगंज नगर पालिका की बड़ी लापरवाही , एक साल से पानी की टंकियों से आ रहा दूषित पानी,पालिका प्रशासन मामले को लेकर बना अनजान,शिकायत के बावजूद भी कोई समाधान नहीं, वार्ड संख्या 20 का मामला।


➡बलिया - सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय पर मुकदमा हुआ दर्ज, बीजेपी सरकार के कार्यों पर टिप्पणी करने पर मुकदमा,विभिन्न वर्गों के मध्य वैमनस्यता फैलाने का आरोप,जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्य में बाधा का आरोप, चौकी इंचार्ज माखन सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज ,, सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय का बयान ,‘चुनाव में हार होने पर मेरी नहीं तो डीएम की निकलेगी अर्थी’,मीडिया  में बयान सामने आने पर प्रशासन ने लिया संज्ञान।


➡गोंडा- सिपाही के घर से 20 लाख रुपये की चोरी , सीएम की सुरक्षा में तैनात यशवंत के घर चोरी , सिपाही यशवंत शादी में सपरिवार गए थे बाराबंकी , दो लाख कैश और 18 लाख के जेवर किये चोरी , नगर कोतवाली के बड़गांव नाथ नगर की घटना।


➡सहारनपुर - कक्षा 3 के छात्र को लुटेरा बनाने वाला दारोगा लाइन हाजिर, एसएसपी डॉ ने आरोपी दारोगा को किया लाइन हाजिर , थाना कुतुबशेर की चौकी चौक का दारोगा है अनुज , दारोगा ने, एक घरेलू झगड़े में छात्र को ही लुटेरा बनाया था, एसएसपी ने पीड़ित परिवार को बुलाकर जांच की थी, तत्काल प्रभाव से दारोगा को लाइन हाजिर किया,निर्दोष को गलत फंसाने पर होगी सख्त कार्रवाई- एसएसपी।


➡बस्ती- सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,3 युवकों में से एक युवक की इलाज के दौरान मौत,कार की चपेट में आए थे बाइक सवार तीनों युवक , 1 युवक की मौत, दो का चल रहा इलाज, कप्तानगंज के बस्ती-लखनऊ हाईवे मुख्य चौराहे की घटना।


➡रायबरेली- बाइक सवार पति-पत्नी, बच्चे के ऊपर कूदा बंदर,पति-पत्नी समेत बच्चे घायल,मौजूद लोगों ने एंबुलेंस से बछरावां सीएचसी पहुंचाया,हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर,बछरावां थाना क्षेत्र की घटना।


➡सीतापुर- खेत में गेंहू काटने जा रहे किसान पर तेंदुए का हमला,तेंदुए के हमले से किसान बुरी तरह घायल,घायल किसान को सीएचसी रेउसा में कराया गया भर्ती,मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काम्बिंग शुरू की,रेउसा के नारायणपुर हरदोपट्टी मजरा बरी गांव का मामला।


➡देहरादून- उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग का मामला,आग की रोकथाम के लिए सेना की मदद लेगी सरकार, वनाग्नि की घटनाओं पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा-CM, सरकार सेना से भी सहायता लेने जा रही है-धामी, मुख्यमंत्री ने वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई, वनाग्नि की रोकथाम के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा , आग से अबतक 650 हेक्टेयर जंगल जल गये हैं।


➡देहरादून - उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग आबादी तक पहुंची , बीते 24 घंटे में आग आबादी क्षेत्रों में पहुंचने लगी ,आग के आबादी क्षेत्रों में पहुंचने से लोग दहशत में ,वायु सेना ने नैनीताल में आग बुझाने को उतारा हेलीकॉप्टर , बीते 24 घंटे में राज्य में वनाग्नि की 23 घटनाएं हुईं , आग से 34 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल प्रभावित हुआ,शासन ने वन विभाग में छुट्टियों पर लगाई रोक, सभी अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगाई रोक , सभी डीएफओ को घटनास्थल पर जाने के दिए निर्देश, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जाने के निर्देश दिये ।


➡दिल्ली- ED ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान को भेजा समन, अमानतुल्ला को 29 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया।


➡दिल्ली- अनमोल विश्नोई के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, लुक आउट नोटिस जारी होते ही एयरपोर्ट को किया अलर्ट m लॉरेंस विश्नोई का भाई है अनमोल विश्नोई , देश भर के एयरपोर्ट को किया गया अलर्ट, देश की जांच एजेंसियां को भी किया गया सूचित, अनमोल विश्नोई को पुर्तगाल में देखा गया था अंतिम बार, 14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला, फायरिंग के बाद अनमोल विश्नोई ने पोस्ट किया था , सोशल मीडिया पर शेयर की थी उसका आईपी एड्रेस केन्या का आया था।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789