➡लखनऊ - 9 महीने में दूसरी बार धमाकों से दहली नमकीन फैक्ट्री, फैब्कॉन एग्रो प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री संचालकों पर संदेह, रिफाइंड पाइपलाइन की ज्वॉइंट टूटने से लगी आग-इंचार्ज, 9 महीने पहले आग से 2 करोड़ का दिखाया था नुकसान, फैक्ट्री संचालक ने 3 महीने पहले ही ली थी फायर NOC, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने से पहले ही आग पर काबू, पुलिस और फायर इंचार्ज बीकेटी की टीम मौके पर पहुंची, इटौंजा थाना क्षेत्र के पालिया गांव में है नमकीन फैक्ट्री।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,धारा 370 को हटाना कोर्ट का ऐतिहासिक फ़ैसला-ब्रजेश,इसका सबको सम्मान करना चाहिए- ब्रजेश,विपक्ष को हर मुद्दे पर राजनीति करनी होती है-ब्रजेश,विपक्ष सिर्फ सत्ता पाने के लिए बना हुआ है-ब्रजेश,विपक्ष को जनता के मुद्दों से मतलब नहीं होता-ब्रजेश,राष्ट्रपति के आगमन को लेकर लोग उत्साहित-ब्रजेश,लखनऊ राष्ट्रपति के स्वागत के लिए तैयार हैं-ब्रजेश ।
➡लखनऊ- प्रदेश में बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर कार्यशाला,कार्यशाला में कई विशेषज्ञ,चिकित्सक रहे मौजूद,KGMU के डॉ.सूर्यकांत,मेदांता के डॉ.अरविंद मौजूद,चिकित्सकों ने बीमारियों की जड़ बताया एयर पॉल्यूशन,गर्भवती महिलाओं के लिए वायु प्रदूषण हानिकारक,अजन्मे बच्चे के लिए भी वायु प्रदूषण खतरनाक,वायु प्रदूषण से फेफड़ों पर पड़ रहा है असर,धूल धुआं गर्द से जागरूक होने की बताई ज़रूरत,मीडिया से जागरूकता फैलाने का किया अनुरोध।
➡लखनऊ- यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान,हज यात्रियों की सुविधाओं के लिए केन्द्र खुले-धर्मपाल,हम लोगों ने हर जिले में केंद्र खोले हैं- धर्मपाल सिंह,हज सुविधा केंद्र के माध्यम से लोग सुविधा ले सकेंगे,सरकार अपना काम इमानदारी से कर रही है- धर्मपाल,मदरसों में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी-धर्मपाल,सपा,बसपा और कांग्रेस परिवारवादी पार्टियां हैं-धर्मपाल।
➡लखनऊ- सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट किया,370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले CM योगी,सुप्रीम कोर्ट का फैसला अभिनंदनीय है- CM योगी,‘यह 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को मजबूती प्रदान करने वाला,पीएम मोदी ने ऐतिहासिक निर्णय लिया था- सीएम योगी,जम्मू-कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ने का निर्णय- सीएम,उत्तर प्रदेश वासियों की तरफ से पीएम का आभार- सीएम।
➡लखनऊ- सिंचाई विभाग में 6 वर्षों के बाद तबादले शुरू,सुबह 11 बजे से ऑनलाइन तबादले हो रहे हैं,जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कार्यालय में मौजूद,प्रमुख सचिव अनिल गर्ग,राज्यमंत्री रामकेश मौजूद,मुख्य अभियंता के ऑनलाइन तबादले किए गए,अधीक्षण अभियंता,अधिशासी अभियंता के भी ट्रांसफर होंगे,अभियंताओं से मंत्री ने परफॉर्मेंस की जानकारी ली,थोड़ी देर में अधीक्षण अभियंता,अधिशासी अभियंता के ट्रांसफर होंगे।
➡लखनऊ- एलडीए ने दिया धार्मिक स्थल तोड़ने का आदेश,राप्ति अपार्टमेंट के पार्क में बना मंदिर तोड़ा जाएगा,कोर्ट ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई का दिया था आदेश,एलडीए ने पुलिस आयुक्त से की फोर्स की मांग,राप्ति अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने प्रदर्शन किया,पार्क में बने मंदिर में शुरू हुई पूजा अर्चना,गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ- आजमीन ए हज के लिए सरकार ने उठाया कदम,हज के लिए जाने वाले लोगों के लिए जिलों में बनेंगे सेंटर,फार्म जमा करने से लेकर अन्य सुविधा केंद्र पर मिलेगी,हज कमेटी के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर,सरकारी सहायता प्राप्त मदरसे में सुविधा दी जाएगी।
➡लखनऊ- यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी का बयान,धारा 370 एक ऐतिहासिक फ़ैसला है-भूपेंद्र सिंह,'J&K विकास की नई लकीर खींचने का काम करेगा',कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए- भूपेंद्र,बीएसपी सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद पार्टी है-भूपेंद्र,'मायावती ने दिखा दिया उनके पास कार्यकर्ता नहीं है'।
➡इटावा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,आर्टिकल 370 पर बोले अखिलेश यादव,लोकसभा में इस मुद्दे पर बहस हुई थी- अखिलेश,बीजेपी के लोगों से सवाल किए गए थे- अखिलेश,कई सवालों के जवाब सरकार नहीं दे पाई थी –अखिलेश,सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी मानेंगे- अखिलेश यादव,लद्दाख में चीन के लोग अंदर आ गए – अखिलेश यादव,MP, राजस्थान में BJP सीएम नहीं तय कर पाई- अखिलेश,आकाश आनंद के सवाल पर बोले अखिलेश यादव,‘हमें उम्मीद है कि BJP से दूरी बनी रहेगी उनकी’,‘अभी तक बुंदेलखंड में सुतली बम तक नहीं बना पाए’,डिफेंस एक्सपो के नाम पर एमओयू कर दिया- अखिलेश,एमओयू करके उद्योगपति भाग गए – अखिलेश यादव,हमें बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए- अखिलेश यादव,इंडिया गठबंधन मजबूत रहेगा – अखिलेश यादव।
➡नोएडा- हजारों किसान नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचे,किसानों ने प्राधिकरण के दफ्तर का किया घेराव,किसानों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका,नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर भारी पुलिस तैनात,किसान नेता सुखबीर खलीफा धरने पर बैठे,महिलाओं, युवाओं के साथ दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे ,किसानों ने 10% बढ़ा हुआ मुआवजे देने की मांग की,साथ ही आबादी का पूर्ण निस्तारण की भी मांग की,सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण पर धरने पर बैठे किसान।
➡वाराणसी- ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का मामला,ASI के एप्लीकेशन पर कोर्ट में हुई सुनवाई,कोर्ट ने सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने का दिया समय,कोर्ट ने ASI को एक हफ्ते का और दिया समय ,18 दिसंबर को ASI को सर्वे रिपोर्ट करनी होगी पेश,ASI ने अधिकारी की तबीयत खराब होने का दिया था हवाला,सर्वे दाखिल करने के लिए चौथी बार बढ़ाया समय।
➡वाराणसी- ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का मामला,कुछ ही देर में ASI की रिपोर्ट कोर्ट में होगी पेश ,ASI की टीम सर्वे रिपोर्ट अदालत में सौंपेगी,ज्ञानवापी मस्जिद नहीं महाजिद है- विष्णु शंकर जैन,ASI रिपोर्ट इस केस में मील का पत्थर बनेगी- जैन,‘ज्ञानवापी मस्जिद में 100 से अधिक दिन तक चला सर्वे’,‘वजूखाने को छोड़कर सम्पूर्ण परिसर का हुआ सर्वे’,‘GPR के साथ थ्री डी सिस्टम का किया इस्तेमाल’।
➡बस्ती-खबर का एसपी ने लिया संज्ञान की कार्रवाई,दो SI और हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड,एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने की कार्रवाई,SI लक्ष्मी नारायण मिश्र, अरविंद कुमार राय सस्पेंड,हेड कांस्टेबल विनोद को भी किया सस्पेंड,चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने किया था हंगामा,कर्तव्यों में उदासीनता को लेकर SP ने की कार्रवाई,कार्रवाई करते हुए सीओ हरैया दो गई दी गई जांच।
➡हमीरपुर- खनन माफिया कंवर पाल सिंह को नहीं प्रशासन का डर, कुरारा के इंद्रपुरी खंड संख्या 10/6 में अवैध मौरंग खनन, अफसरों की चेतावनी के बाद भी कंवर पाल में सुधार नहीं, रात-दिन हैवीवेट पोकलैंड मशीनों से मौरंग का अवैध खनन, बेतवा नदी की जलधारा मोड़कर खनन कर रहा कंवर पाल, कंवर इंटरप्राइजेज के नाम खंड, असलहों के दम पर खनन, मौरंग खंड में कंवर पाल सिंह ने खुदाई कर तालाब बनाए, प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहा खनन माफिया कंवर।
➡कानपुर देहात - ट्रक, ऑटो में हुए भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, ऑटो चालक और एक सवारी की हुई दर्दनाक मौत, ट्रक और ऑटो की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दो अन्य सवारियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, हादसे के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हुए जमा, सट्टी क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव के मुग़ल रोड की घटना।
गाजीपुर- ज्वेलरी की दुकान में बदमाशों ने की तोड़फोड़,बदमाशों ने दुकानदार के साथ भी की मारपीट,सोना-चांदी साफ करने के लिए रखा तेजाब गिरा,मारपीट के दौरान तेजाब भी कुछ लोगों पर गिरा,मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,रामपुर मांझा क्षेत्र के देवकली बाजार की घटना।
➡उन्नाव- बेखौफ चोरों ने फिर दी पुलिस को चुनौती, घर से लाखों की नगदी समेत जेवरात किए पार, पायल, चांदी के सिक्के,अन्य सामग्री चोरों ने की पार, दीवार फांदकर घर में घुसने की आशंका, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव का मामला।
➡जालौन- भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने भरी हुंकार, किसानों पर दर्ज FIR को वापस न लेने पर प्रदर्शन, किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर हुई थीं FIR, किए गए वादों को पूरा न करने का लगाया आरोप, मांगे पूरी न करने पर आंदोलन की दी चेतावनी, किसान नेताओं ने राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
➡बुलंदशहर - बुलंदशहर में युवक की गला रेत कर दिनदहाड़े हत्या, दिनदहाड़े बीच सड़क पर युवक की गला रेत कर हत्या , पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था युवक का विवाद, एक दिन पूर्व आपस में बैठ कर हो गया था फैसला, युवक के गले, पेट पर चाकू से किए गए कई बार , आरोपी मौके से हुआ फरार पुलिस जांच में जुटी, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के तरिनान का मामला।
➡हापुड़ - हापुड़ में युवक ने खुद को लगाई आग, खेत में युवक ने पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई, आग लगने से बुरी तरह झुलसा युवक, पारिवारिक विवाद में आग लगाने की है आशंका, पुलिस ने युवक को अस्पताल में कराया भर्ती , हापुड़ देहात के गांव ददायरा श्यामपुर के जंगल का मामला।
➡महराजगंज- आबकारी, एसएसबी, पुलिस की संयुक्त टीम ने की छापेमारी, मुखबिर की सूचना पर 70 लीटर नेपाली शराब की बरामद, संयुक्त टीम ने तस्कर की बाइक, अवैध शराब की बरामद, निचलौल थाना क्षेत्र के झुलनीपुर-बहुआर क्षेत्र का मामला।
➡देहरादून- उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल स्थापना दिवस पर परेड का आयोजन,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड की ली सलामी,कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी रही मौजूद,आज की परेड में 8 दस्ते शामिल है- रेखा आर्य,सीएम पीआरडी जवानों का मार्गदर्शन करते आए- रेखा,‘पीआरडी जवानों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं’,‘आपदा जैसी मुश्किल घड़ी में डट कर सामना करते है’।
➡दिल्ली- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पोस्ट किया, SC के फैसले का स्वागत करते हैं – अमित शाह, पीएम मोदी ने ऐतिहासिक निर्णय लिया था- शाह, जम्मू-कश्मीर में शांति,सामान्य स्थिति लौट आई- शाह, वहां के लोगों की आय का स्तर बढ़ा- अमित शाह, 370 हटाने का फैसला पूरी तरह से संवैधानिक था- शाह।
➡दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा,370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर किया पोस्ट,370 को हटाना SC ने सही ठहराया- राजनाथ सिंह,निर्णय हर भारतवासी को हर्षित करने वाला- राजनाथ,भारत की एकता,अखंडता को मजबूती मिली- राजनाथ,‘जम्मू-कश्मीर विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका’।
➡दिल्ली- मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ी,शराब घोटाला मामले में अब अगले साल होगी सुनवाई,अगली सुनवाई 10 जनवरी 2024 को होगी,कोर्ट ने ED के वकील को अनुमति दी,अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने की अनुमति दी,दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें