देवरिया, 21 जुलाई । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय स्थित धन्वंतरी सभागार में आज देर सायं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सेवाओं में खराब प्रदर्शन करने पर डिप्टी सीएमओ डॉ बीपी सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही अग्रिम आदेश तक वेतन आहरण पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया है। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह तथ्य सामने आया कि जनपद में एएनसी सेवाओं की उपलब्धता जनवरी से मार्च तिमाही के सापेक्ष अप्रैल से जून तिमाही में 24 से घटकर 19 *प्रतिशत* रह गई है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में कोताही क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर 31 जुलाई तक बायोमैट्रिक अटेंडेंस सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य केंद्रों पर तार्किक रूप से स्टाफ की तैनाती की जाए, जिससे प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को प्रिकॉशन डोज प्राथमिकता के आधार पर लगाने का निर्देश दिया। बनकटा और रामपुरकारखाना ब्लॉक में प्रिकॉशन डोज की गति तेज करने का निर्देश दिया। समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह, सीएमएस डॉ आनन्द मोहन वर्मा, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीपीएम डॉ राजेश गुप्ता, डॉ संजय चन्द्र सहित विभिन्न चिकित्सक एवं एमओआईसी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें