गोरखपुर । विश्व साइकिल दिवस पर भंते अर्थी बाबा ने मोदी सरकार से मांग किया है कि साइकिल व उनके टायर टुयब अन्य सभी पुर्जो पर लगे सभी टैक्स को मुफ्त करे ।सभी छात्रों को मुफ्त साइकिल दें ।
भंते ने मोदी जी से कहा है कि साइकिल किसान, नौजवान , छात्र , लड़कियों की मुख्य वाहन है इसलिए साइकिल पर लगे सभी टैक्स मुफ्त करें और और साईकिल के दाम पर भी आधा सब्सिडी दे यदि टैक्स छोड़ 4000 की साइकिल है तो उसको 2000 में बिक्री दाम पर बेचा जाय ।सरकार फ़िल्म पर टैक्स फ्री करने के बजाए किसानों के उपकरण व छात्रों को मुफ्त शिक्षा व बेरोजगारों को नौकरी व महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड देने पर ध्यान दे ।
भंते अर्थी ने कहा यदि उनकी बौद्ध सरकार बनती है तो जनता के सभी सुविधाएं पर ध्यान दिया जाएगा न कि फ़िल्म पर टैक्स फ्री कर जनता के पैसे को फूंका जाएगा ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें