आवास पाकर लाभार्थियों के खिले चेहरें, मुख्यमंत्री का जताया आभार
देवरिया 01 सितम्बर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थियों को आवंटित आवासों में गृह प्रवेश एवं चाभी वितरण का कार्यक्रम मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में किया गया। इसी क्रम में जनपद स्तर पर जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एन०आई०सी०) देवरिया में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में चाभी वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जहां उपस्थित लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना एवं आवास पाकर खुश हुए लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थियों को आज जनपद मुख्यालय पर 15 लाभार्थियों एवं सभी विकास खण्डों में 100-100 लाभार्थियों को आवंटित आवासों की चाभी व स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। ऐसे लोगांे को अब सुरक्षा महसूस हो रही होगी। उन्होने कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि जो भी पात्र बचे हो, उनका भी चयन करके अगले वित्तीय वर्ष में लाभ दिलाया जाये। गुणवत्तापरक कार्य समय पूर्ण हो और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि लाभार्थी जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दें, जिससे योजना की अगली किश्त जारी हो सके।
कार्यक्रम में विकास खण्ड पथरदेवा के ग्राम पंचायत सेमरी के 10 लाभार्थी एवं विकास खण्ड गौरी बाजार के ग्राम पंचायत खैरावनुआ के 5 लाभार्थी उपस्थित रहे। 10 लाभार्थियों को चाभी वितरण एवं 5 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया। लाभार्थियों को एन०आई०सी० तक आने जाने की सुविधा एवं लन्च पैकेट दिया गया।
इसी प्रकार जनपद के सभी 16 विकास खण्डों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे आए हुए लाभार्थियों को शासन के निर्देश के क्रम में चाभी वितरण की गई। विकास खण्ड रामपुर कारखाना में मा० विधायक रामपुर कारखाना के प्रतिनिधि डा० संजीव शुक्ल एवं श्रीमती उषा त्रिपाठी मा० प्रमुख रामपुर कारखाना एवं विकास खण्ड बैतालपुर में डा0सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी मा० विधायक देवरिया सदर एवं मा० प्रमुख प्रतिनिधि श्री प्रभाकर राय द्वारा चाभी वितरण किया गया। इसी प्रकार जनपद के 14 अन्य विकास खण्डों में मा० प्रमुख द्वारा चाभी वितरित किया गया। विकास खण्ड द्वारा लाभार्थियों को विकास खण्ड पर लाने ले जाने तथा लन्च पैकेट की व्यवस्था की गई थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें