इसके रोकथाम हेतु पहले से तैयार रहने की आवश्यकता पर दिया बल
कोविड-19 वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने का दिया निर्देश
देवरिया 01 सितम्बर। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने डेंगू एवं वेक्टर जनित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कतिपय जिलों में हुए डेंगू आउटब्रेक को देखते हुए देवरिया जनपद में रोकथाम हेतु पहले से तैयार रहने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने गूगल मीट के माध्यम से आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीडीटी छिड़काव और संचारी रोग से जुड़े जन जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों को प्रार्थना के दौरान डेंगू की रोकथाम से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी उपलब्ध करायी जाए। स्वास्थ्य विभाग ब्लाक स्तर पर डेंगू के संदिग्ध रोगियों की जांच हेतु टेस्टिंग किट की व्यवस्था सहित सभी तैयारियां मुककम्मल कर ले। उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने का भी निर्देश दिया और कहा कि सेकेंड डोज लगवाने वाले को प्राथमिकता दिया जाए। 6 सितंबर को होने वाले मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तैयारी की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए और वैक्सीनेशन अभियान में आशा वर्कर और एएनएम की ड्यूटी लगाई जाए।
समीक्षा बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक पण्ंडेय सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी जुडे रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें