देवरिया।।जनपद के विकास खंड गौरी बाजार में आयोजित जन कल्याण मेले का आयोजन हुआ था।जिसमे ब्लॉक प्रमुख पति व खण्ड विकास अधिकारी के बीच बिबाद हो गया था।बतादें की प्रमुख अनिता निषाद ने तहरीर में आरोप लगाया है की विकास खंड में आयोजित जन कल्याण मेले में जब मैं मंच तक पहुंची तो मै देखा मंच पर एक भी कुर्सी खाली नही पड़ी थी ,मैं कुछ देर इन्तेजार करने के बाद वापस अपने गाड़ी में आकर बैठ गयी मेरे पति विश्वविजय निषाद जो क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं वे खंड विकास अधिकारी से प्रमुख को बैठने के लिए कुर्सी लगवाने को कहा तो खंड विकास अधिकारी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि तुम और तुम्हारी पत्नी कोई कलक्टर नही हो जो तुम्हारे लिए कुर्सी लगाई जाय, निचे कुर्सी खाली पड़ी है कहीं बैठ जाओ।मेरे पति ने कहा कि प्रमुख क्षेत्र पंचायत की अध्यक्ष होती है आप ऐसा नही कह सकते इतने पर खंड विकास अधिकारी संजय कुमार पांडेय आग बबूला हो गए और मेरे पति को भद्दी भाषा का प्रयोग करते हुए अपने कर्मचारियों को ललकारने लगे कि तुम लोग चुड़िया पहने हो मारो विश्वविजय निषाद को इतने पर कर्मचारी व खंड विकास अधिकारी संजय कुमार पांडेय मेरे पति व मेरे साथ गए हुए लोगों के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिए।और मेरा व मेरे पति का मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 96 हज़ार है छीन लिए।प्रमुख के तहरीर पर खंड विकास अधिकारी सहित एक दर्जन लोगों पर हत्या का प्रयास सहित आठ धाराओं में मुकदमा लिखा गया है।जिसमे 307,107,395,323,504,506एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुए हैं।
रविवार, 26 सितंबर 2021
Home »
» ब्लॉक प्रमुख अनिता निषाद के तहरीर पर खण्ड विकास अधिकारी सहित एक दर्जन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें