शांहजहापुर थाना पुवायां को मिली बडी सफलता
हत्या के अभियोग में दोनों चल रहे थे वाँछित, आलाकत्ल व अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद।
श्री एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार जघन्य अपराधों मे वाछित अभियुक्तो, सक्रिय व इनामियाँ, टाप-10 शातिर अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन एवं प्रभावी अभियान के अन्तर्गत श्री संजीव कुमार वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व श्री प्रवीण कुमार यादव क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण एवं श्री के0बी0 सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पुवायाँ के कुशल नेतृत्व में थाना पुवायां पुलिस टीम को हत्या के अभियोग में वाँछित चल रहे 25000 के इनामी अभियुक्त सुनील मिश्रा व उसके साथी विशम्भर यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
*दिनाँक 04.07.21 को जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र लहरपुर के जंगल में मृतक श्रीकान्त की लाश मिली थी जिसके सम्बन्ध में थाना पुवायां पर गुमशुदगी दर्ज थी, शिनाख्त होने पर दिनांक 24.07.21 को वादिनी श्रीमती सपना देवी पत्नी श्री कान्त निवासी ग्राम डूण्डा थाना पुवायाँ शाहजहाँपुर द्वारा अपने पति श्रीकान्त पुत्र निरंकार निवासी उपरोक्त की हत्या करने के संबंध मे थाना पुवायाँ पर लिखित तहरीर देकर मु0अ0सं0 595/21 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत कराया गया था, जिसकी विवेचना श्री के0बी0 सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पुवायाँ द्वारा गहनता से की जा रही थी ।*
हत्या के इस जघन्य अपराध को श्री एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा गम्भीरता से लिया गया तथा पुलिस टीम का गठन कर हत्या से सम्बन्धित अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु कडे दिशा निर्देश दिये गये एवं शातिर अभियुक्त सुनील मिश्रा की गिरफ्तारी हेतु 25000 रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 30.07.21 को प्रभारी निरीक्षक थाना पुवायाँ मय पुलिस फोर्स के थाना क्षेत्र में अभियान के अन्तर्गत भ्रमणशील थे कि जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि श्रीकान्त की हत्या में वाँछित इनामी अभियुक्त अपने साथी के साथ मोहम्मदी रोड पर है कही बाहर भागने की फिराक में है यदि शीघ्रता करेंगे तो पकडा जा सकता है, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करते हुये *समय 07.30 मोहम्मदी रोड से इकधरा गौटिया गांव को जाने वाले सड़क के मोड़ पर अभियुक्त 1. सुनील मिश्रा पुत्र रामप्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम तितारपुर थाना फूलबहेड़ जनपद लखीमपुर खीरी मूल निवासी ग्राम डूडा थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर (25000 रुपये का ईनामी) 2. विशम्भर यादव पुत्र रामौतार निवासी तितारपुर थाना फूलबहेड़ जनपद लखीमपुर खीरी मूल निवासी भौवापुर धौरारा जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया*, जिनके कब्जे से आलाकत्ल लोहे की राड व अभियुक्त सुनील मिश्रा के कब्जे से 01 अदद तमंचा 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुये। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पुवायाँ पर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*उल्लेखनीय यह है कि गिरफ्तार इनामिया अभियुक्त सुनील मिश्रा पुत्र रामप्रकाश मिश्रा उपरोक्त मु0अ0सं0 593/19 धारा 307 भादवि( पुलिस मुठभेड) थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर में वर्ष 2019 से वाँछित था ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1- सुनील मिश्रा पुत्र रामप्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम तितारपुर थाना फूलबहेड़ जनपद लखीमपुर खीरी मूल निवासी ग्राम डूडा थाना
पुवायां जनपद शाहजहाँपुर। (25000 का इनामी अपराधी)
2- विशम्भर यादव पुत्र रामौतार निवासी तितारपुर थाना फूलबहेड़ जनपद लखीमपुर खीरी मूल निवासी भौवापुर धौरारा जनपद
लखीमपुर खीरी ।
1- आलाकत्ल लोहे की राड
2. 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद कारतूस
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें