*देवरिया (सू0वि0), 29 मार्च।*
पुलिस लाइन सेवा प्रेक्षा गृह में विशेष किशोर पुलिस यूनिट (एसजेपीयू) की मासिक समीक्षा बैठक मार्च 2025 में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ओम प्रकाश तिवारी जिला, डिप्टी लीगल डिफेंस रिप्रेजेंटेटिव, विधिक सेवा प्राधिकारी ने की।
बैठक का संचालन करते हुए जय प्रकाश तिवारी, संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई ने बताया कि यह बैठक बच्चों के अधिकार एवं जे.जे. बाल हित के तहत एक्ट के तहत कार्य करने के लिए नियमित रूप से आयोजन किया जाता है।
बैठक में जिले के सभी बाल संरक्षण से जुड़े आंकड़े- महिला कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, राजकीय बाल गृह बालक, वन स्टॉप सेंटर, अलग-अलग विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं जिला विधिक सेवा अधिकारी-की उपस्थिति रही। इस दौरान खोए-पाए व गमशुदा बच्चे, निरीक्षण एवं संरक्षण वाले बच्चे, विधि का उल्लंघन करने वाले बच्चे, बाल श्रम, बाल जाने से विवाह, बाल दस्तावेज और गोद लेने की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई।
एएचटीयू के संस्थापक प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने एजेपीयू के स्वामित्व और देनदारियों को प्रकाश में डाला। उप मुख्य चिकित्साधिकारी संजय कुमार एवं शर्मा आर.पी. यादव ने रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल आश्रम कोष, बच्चों की आयु एवं चिकित्सा परीक्षण की जानकारी दी। श्रम विभाग के दिनेश कुमार ने श्रम विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा की। वन स्टाप सेंटर के मनोवैज्ञानिक मीनू मिशेल ने महिलाओं और वैज्ञानिकों को दी जाने वाली सुविधा एवं परामर्श सेवाओं की जानकारी दी।
बैठक में ओम प्रकाश तिवारी ने जे.जे. जिले में बच्चों के कल्याण के लिए औद्योगिक, विधिक सहायता और बाल संरक्षण के उद्देश्य से प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने महिला कल्याण विभाग के माध्यम से बच्चों को जन कल्याण सहायता से जोड़ने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
बैठक में अनिल कुमार सोनकर जिला परिषद अधिकारी, रामजनम कुमार राजभर ए0एल0ए0डी0सी0, डी0एल0एस0ए0, अनिल कुमार यादव उपनिरीक्षक, अखिलेश कुमार वन स्टाप सेंटर, आकाश सिंह कुशवाहा व सत्यपाल चैहान आरक्षी थाना ए0एच0टी0यू0 तथा समस्त थानो पर नामित बाल पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें