ग्रेटर नोएडा।प्यार में सरहद पार कर भारत आई सीमा हैदर को हर कोई जानता है।ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा के साथ पब्जी खेलते-खेलते सीमा हैदर को प्यार हो गया था। इसके बाद नेपाल के रास्ते सीमा अपने पति को छोड़कर भारत आ गई थी। सीमा के साथ उसके चार बच्चे भी थे।यहां आने के बाद सीमा ने अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी कर ली।अब सीमा-सचिन अपने बच्चे का इंतजार कर रहे हैं।
सीमा का नौंवा महीना शुरू हो गया है।इस बीच सीमा को सर्दी-जुकाम हो गया था,जिससे उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां उसे ड्रिप लगाई गई थी।सीमा के मुताबिक़ अब किसी भी दिन उसकी डिलीवरी हो सकती है।
सीमा हैदर ने कहा कि उसकी गोदभराई नहीं हो पाई है। सचिन की मां की आंख की ऑपरेशन की वजह से इसमें देर हो गई है। सीमा ने कहा कि डॉक्टर जो बता रहे हैं उस हिसाब से शायद गोदभराई न कर सकें। सीधे बच्चे का नामकरण ही होगा।
सीमा हैदर ने बताया कि उसे खांसी,बुखार और जुकाम हो गया था। इसलिए ड्रिप लगाई गई है।हालांकि अब सीमा डिस्चार्ज हो चुकी है। सीमा हैदर ने इस बीच यह भी बताया कि उन्हें एक और यूट्यूब आईडी से सिल्वर बटन मिला है।
बता दें कि सचिन मीणा के साथ पब्जी खेलते-खेलते सीमा हैदर को प्यार हो गया था।इसके बाद सीमा अपने पति को छोड़कर पाकिस्तान से भारत आ गई थी।साथ में अपने चार बच्चे भी ले आई थी।इसके बाद सचिन के साथ सीमा ने शादी कर ली थी।अब सीमा सचिन के बच्चे की मां बनने वाली है। दोनों ग्रेटर नोएडा में रहते हैं।सीमा और सचिन यूट्यूब के जरिए पैसे कमाते हैं।लोग उनकी पर्सनल लाइफ के वीडियोज देखना काफी पसंद करते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें