➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे RML संस्थान, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा के पिता का जाना हाल, पार्थसारथी सेन के पिता RML संस्थान में हैं भर्ती, ईश्वर से शीघ्र उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
➡लखनऊ-डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने एक्स पर किया पोस्ट, ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के फैसले का स्वागत-केशव, आस्था का सम्मान हुआ है- केशव प्रसाद मौर्य, पूजा का अधिकार मिलने के फैसले का स्वागत-केशव, हर हर महादेव, जय बाबा विश्वनाथ जी- केशव मौर्य।
➡वाराणसी -ज्ञानवापी केस में व्यास जी के तहखाने का मामला, फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगा मुस्लिम पक्ष, फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देगा मुस्लिम पक्ष, जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष को पूजा की इजाजत दी, जिला कोर्ट के फैसले को HC में चुनौती देगा मुस्लिम पक्ष।
➡हमीरपुर-एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने थानों की रूटीन चेकिंग की, थानों में रखे दस्तावेजों को चेक कर दिए दिशा निर्देश, माल खाने लॉकअप थाने परिसर की सफाई व्यवस्था देखी, महिलाओं की शिकायतों का तत्काल निस्तारण के लिए निर्देश, हमीरपुर जनपद के विभिन्न थानों का किया निरीक्षण।
➡मैनपुरी -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल विधानसभा पहुंचे, करहल विधानसभा में शादी समारोह में पहुंचे अखिलेश, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, भारतीय जनता पार्टी झूठों की पार्टी है- अखिलेश, ‘BJP को धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए’।
➡वाराणसी- व्यास जी के तहखाने में पूजा का अधिकार मामला , कोर्ट के आदेश के बाद अधिकारियों की हाईलेवल मीटिंग,डीएम में अगुवाई में हो रही है अधिकारियों की बैठक , काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक भी मौजूद, तहखाने में पूजा पाठ की तैयारियों पर हो रही चर्चा, कोर्ट ने तहखाने में नियमित पूजा पाठ की दी इजाजत।
➡आगरा -ADA ने ईआरपी सॉफ्टवेयर किया लांच, मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने किया शुभारंभ, ADA VC चर्चित गौड़ भी साथ में रहे मौजूद, प्रबंधन में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेगा ERP, प्राधिकरण को डिजिटलीकरण प्रदान करेगा ईआरपी, संपत्तियों का ऑनलाइन रहेगा रिकॉर्ड, नहीं होगी समस्या, आवंटियों को ऑनलाइन भुगतान की सुविधा होगी उपलब्ध, वसूली के लिए बकायेदारों की सूची होगी ऑनलाइन उपलब्ध, रिक्त संपत्तियों की प्रमाणित सूची होगी ईआरपी पर उपलब्ध, विवादित और अवैध कब्जे की होगी जानकारी ऑनलाइन, आवंटी अपने फोन,लैपटॉप पर देख सकेंगे संपत्ति का हिसाब, नए आवंटियों को आवंटन पत्र इसी सॉफ्टवेयर से होंगे उपलब्ध, प्रथम चरण में अबतक 19,340 संपत्तियों का डिजिटलीकरण।
➡वाराणसी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष की बड़ी जीत, जिला कोर्ट ने व्यास तहखाने में पूजा की अनुमति दी, प्रशासन को 7 दिन में बैरीकेडिंग की व्यवस्था के आदेश, काशी विश्वनाथ ट्रस्ट बोर्ड की ओर से पूजा-अर्चना होगी
नवंबर 1993 तक यहां पर पूजा-पाठ होती रही थी, तत्कालीन प्रदेश सरकार ने 1993 में पूजा रुकवाई थी, 30 साल बाद फिर से पूजा-पाठ का अधिकार मिला, कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को अस्वीकार किया, 17 जनवरी को तहखाने को प्रशासन ने कब्जे में लिया था, एएसआई सर्वे के दौरान तहखाने की साफ-सफाई हुई थी, व्यास तहखाने का कस्टोडियन डीएम को नियुक्त किया।
➡मैनपुरी-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, बीजेपी का परिवार सबसे खतरनाक है- अखिलेश, 'समाज को बांटने का काम बीजेपी का परिवार कर रहा', उस परिवार की कोई चर्चा ही नहीं करता- अखिलेश, 'हमारी संस्कृति को खराब करने का काम कर रहे हैं', अधिकारी लूट रहे,सीएम खुद स्वीकार कर रहे हैं-अखिलेश, गोरखपुर में बहुत भूमाफिया आ गए हैं- अखिलेश, बीजेपी सरकार में भूमाफिया पनप रहे हैं- अखिलेश, 'कोई जिला नहीं जहां पर भूमाफिया काम ना कर रहे हो।'
➡लखीमपुर - लखीमपुर में सपा नेता रमेश यादव की हत्या , रमेश की पिटाई कर धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, हत्या को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार , दबंगों से भिड़ंत के दौरान भतीजा गंभीर घायल हुआ, SP ने घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की, नहर का पानी खेत से होकर गुजरने पर हत्या की गई, पसगवा के ढढेल में रमेश यादव की हत्या से हड़कंप।
➡औरैया-गैंगस्टर मोनू अग्निहोत्री की करोड़ों की संपत्ति जब्त, मोनू की 4 करोड़ 53 लाख 56 हजार की संपत्ति जब्त, अपराध करके अर्जित की गई चल संपत्ति जब्त की गई, गैंगस्टर एक्ट के तहत मोनू अग्निहोत्री की संपत्ति जप्त, अलग-अलग थानों में 27 से अधिक आपराधिक केस हैं दर्ज, कायस्तान कस्बा और थाना फफूंद क्षेत्र की संपत्ति जब्त।
➡मैनपुरी-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, यह कार्यवाहक कानून व्यवस्था है- अखिलेश, इसीलिए जो जीरो टॉलरेंस का नारा देते हैं-अखिलेश, यूपी में कानून व्यवस्था जीरो हो गई है-अखिलेश, 'NCRB के आंकड़े देख महिलाएं ज्यादा पीड़ित, दु:खी हैं', 'जबसे ये सरकार है 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की'।
➡लखनऊ-ज्ञानवापी मामले पर बोले मौलाना खालिद रशीद फरंगी, फैसले के खिलाफ आगे की कोर्ट में रुख करेंगे-फरंगी महली, ज्ञानवापी को लेकर फैसला अफसोसजनक है-फरंगी महली, आवाम को सयंम बनाकर रखने की जरूरत है-फरंगी महली, किसी तरीके का विरोध प्रदर्शन ना किया जाए-फरंगी महली, दोनों पक्षों को बातचीत पर गौर करना चाहिए-फरंगी महली।
➡हमीरपुर-नीलम गुप्ता को दुर्घटना बीमा का 10 लाख का चेक मिला, महत्वाकांक्षी योजना व्यापारी दुर्घटना बीमा के तहत मिला चेक-डीएम, राहुल पांडे ने नीलम गुप्ता को 10 लाख का चेक दिया, नीलम गुप्ता के पति अमित की सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत, नीलम गुप्ता ने जुलाई 2023 को बीमा दावा प्रस्तुत किया था।
➡मैनपुरी-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, गठबंधन होगा और बंटवारा अच्छा होगा-अखिलेश, यूपी से बीजेपी का सफाया होगा- अखिलेश यादव, हमारी कोशिश रहेगी गठबंधन बने- अखिलेश, गठबंधन ही बीजेपी को हराए- अखिलेश यादव, चंडीगढ़ में बीजेपी ने बेईमानी की- अखिलेश।
➡प्रयागराज-एसएएबी के सदस्य बनाए गए डॉ पवन जायसवाल, लेखा मामलों में परामर्श देने के लिए सदस्य बनाए गए, डॉ.पवन जायसवाल का कार्यकाल 2 साल का होगा, लेखा,ऑडिट,आईटी नीति निर्माण में रही अहम भूमिका ।
➡दिल्ली-बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया प्रेस कॉन्फ्रेंस, देश में 2 विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है-भाटिया, एक तरफ ईमानदार,जनता के प्रति समर्पित सरकार है-भाटिया, जिसका लक्ष्य भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त करना है-भाटिया, I.N.D.I अलायंस लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहा है-भाटिया।
➡दिल्ली-विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार का ज्ञानवापी मामले पर बयान, आज के फैसले से हिंदुओं का हृदय खुशी से भर गया-आलोक, '30 साल से हिंदुओं को पूजा के अधिकार से वंचित रखा था' , ज्ञानवापी मामले पर जल्दी फैसले की उम्मीद बढ़ी है-आलोक, 'सबूतों के आधार पर भरोसा,फैसला हिंदुओं के पक्ष में आएगा।
➡दिल्ली-केजरीवाल सरकार ने 803.69 करोड़ की तीसरी किश्त जारी की, वित्त मंत्री आतिशी ने MCD के लिए तीसरी किस्त को मंजूरी दी, दिल्ली सरकार से एमसीडी को 2642.47 करोड़ रुपए मिले, सफाई कर्मियों, पैरा-मेडिकल स्टाफ को समय से मिलेगा वेतन।
➡दिल्ली- RBI से पेटीएम को बड़ा झटका,पेटीएम पर कई नियम तोड़ने के आरोप , RBI ने पेटीएम पर लगाई कई पाबंदियां, नए कस्टमर जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक, वॉलेट,फास्ट टैग टॉप अप नहीं किया जा सकेगा, 29 फरवरी के बाद पेटीएम सर्विस बंद, नई डिपॉजिट स्वीकार करने पर रोक लगी, बैंकिंग और वॉलेट सर्विस बंद होगी ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें