सड़क सुरक्षा के लिए दिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश
राजमार्गों पर दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट को शीघ्र करें चिन्हित: डीएम
देवरिया । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में सड़क-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने राजमार्गों पर दुर्घटना संभावित स्थानों (ब्लैक स्पॉट) चिन्हित करने और यातायात संकेतको को यथास्थान लगाने के लिए कहा, जिससे सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण किया जा सके। जिलाधिकारी ने सीओ सिटी, एआरटीओ तथा पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को तहसीलवार ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। वर्तमान में जनपद में दुर्घटना की बहुलता वाले कुल 10 ब्लैक स्पॉट चिन्हित है। वर्ष 2020 में जनपद में कुल 339 दुर्घटनाएं दर्ज की गई थी जिनमें 147 लोगों की मृत्यु हुई। वर्ष 2021 में 332 सड़क हादसे दर्ज किए गए जिनमें 132 लोगों की मृत्यु हुई। जिलाधिकारी ने दुर्घटनाओं का विश्लेषण कर हॉटस्पॉट पॉकेट्स चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर दुर्घटनाएं अधिक होती है, वहां विभिन्न प्रकार के जागरूकता संकेतकों के द्वारा वाहन चालकों को सचेत किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि घुमावदार मोड़ पर इंडिकेटर अवश्य लगाया जाए। सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान के तहत रोड सेफ्टी आइकॉन्स को प्रोत्साहन देने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति(गुड सेमेरिटन) को सड़क सुरक्षा कोष से पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। यह राशि सड़क सुरक्षा कोष से आवंटित की जाती है। डीएम ने नागरिकों से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने की अपील की, जिससे उनकी जान बचाई जा सके। उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का हेल्पलाइन नंबर 1033 या 108 नंबर डायल कर मदद पहुंचाई जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि 1033 नंबर डायल करते ही हाईवे पर एंबुलेंस, क्रेन और वेहिकल तीनों पहुंचते हैं और आवश्यकतानुसार घायल का सहयोग करते हैं।
बैठक में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सौरभ सिंह, सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी, एआरटीओ आशुतोष शुक्ला, डीआईओएस विनोद कुमार राय, एआरएम रोडवेज ओपी ओझा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आरके सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें