देवरिया 03 जून। मुख्यमंत्री जी के नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की रैकिंग शासन स्तर पर कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग द्वारा की जाती है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में माह अप्रैल, 2022 की रैकिंग में जनपद 13वाँ स्थान प्राप्त हुआ है। माह मार्च 2022 की रैकिंग में जनपद को 28वाँ स्थान प्राप्त हुआ था। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में जनपद मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान पर है।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि माह अप्रैल, 2022 में स्वास्थ्य विभाग के प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, आयुष्मान भारत, नसबन्दी, पंचायती राज विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन व मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन कार्यक्रम में जनपद की रैंक में सुधार की गुंजाइश है। जिलाधिकार द्वारा सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये गये कि विशेष प्रयास कर उक्त कार्यक्रमों की प्रगति "A" श्रेणी में लाने में पूर्ण प्रयास करें, जिसमें जनपद शीर्ष पाँच जिलों की श्रेणी में सम्मिलित हो सके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें