रविवार, 1 मई 2022
Home »
» गौरीबाजार चीनी मिल के प्रांगण मे मिल कर्मचारियों द्वारा मनाया गया मजदूर दिवस
गौरीबाजार चीनी मिल के प्रांगण मे मिल कर्मचारियों द्वारा मनाया गया मजदूर दिवस
देवरिया।गौरी बाजार आज दिनांक 1/5/2022 को गौरी बाजार चीनी मिल प्रांगण में मिल कर्मचारियों के मजदूरों के बीच में मजदूर दिवस मनाया गया मजदूरों को संबोधित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता हृदय नारायण जायसवाल ने कहा कि आज मजदूर दिवस है मैं उन सभी मजदूरों को नमन करता हूं जो अपनी लड़ाई में शहीद हुए उन्होंने कहा कि आज वही लड़ाई गौरी बाजार चीनी मिल की है ऋषिकेश यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी मजदूर सभा ने कहा कि सी कांगो में मजदूरों से 12 घंटे मजदूरी कराई जाती थी और 8 घंटे का मजदूरी दिया जाता था वहां के मजदूरों ने अपनी लड़ाई को तेज किया पूरे देश में एक बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा किया जिसमें कितने मजदूर शहीद हुए और वहां की सरकार है मजदूरों के आगे झुक कर 8 घंटे लागू किया जो पूरे प्रदेश में लागू हुए आज उसी संघर्ष को दिवस के रूप में मनाया जाता है जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज हम मिल कर्मचारियों के बकाया 14 करोड़ 73 लाख 85,000 हजार तथा एक करोड़ 62 लाख गन्ना काश्तकारों के बकाए को लेकर आज 5 सालों से मजदूर और किसान संघर्ष कर रहे हैं लेकिन उद्योगपतियों के दबाव में जिला प्रशासन मजदूरों के पैसे निकल लेना चाहता है मजदूरों के पक्ष में हाईकोर्ट का आदेश प्रमुख सचिव का आदेश सक्षम न्यायालय का आदेश के बावजूद जिला प्रशासन वसूली प्रमाण पत्र को निरस्त किया जो दोस अवैधानिक है को लेकर के मजदूर अब विधानसभा लोकसभा में सवाल खड़ा किया जाएगा जो मजदूरों के किसानों का न्याय मिल सके आज की इस मजदूर दिवस के उपलक्ष में उपस्थित राजबंशी शहाबुद्दीन राजेश्वर हंसराज हीरा रामाज्ञा रामसूरत राम ब्रिज प्रधान कौशल किशोर पुष्पा देवी यशोदा दीप रानी हिसाबी पनवा गुलाबी योगेंद्र यादव मीडिया प्रभारी गोपीचंद महासचिव मजदूर सभा आदि लोगों ने भारी संख्या में उपस्थित रहे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें