"
देवरिया 27 अप्रैल। जिलाधिकारी जेपी सिंह के निर्देश पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मीनू सिंह ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित "दिव्यांगजन पुर्नवास हेतु दुकान निर्माण / दुकान संचालन" योजनान्तर्गत दुकान निर्माण हेतु पात्र आवेदकों को वित्तीय सहायता के रूप में दुकान संचालन एवं खोखा / गुमटी हाथ ठेला क्रय हेतु लाभार्थियों की वित्तीय सहायता के रूप रूपये 10000.00 की धनराशि स्वीकृत की जाती है, जिसमें रूपये 7500.00 की धनराशि 4 प्रतिशत वार्षिक साधारण व्याज की दर से ऋण के रूप में तथा रूपये 2500.00 की धनराशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है।
उक्त योजना हेतु इच्छुक दिव्यांगजन 30 जून 2022 तक अपना आवेदन विभागीय वेबसाइट http/divyangjandukan.upsdc.gov.in पर आनलाईन आवेदन कर सकते है। आनलाईन फार्म भरते समय आवेदक को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला नवीनतम फोटो, आयु प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि का अंकन हो सक्षम प्राधिकारी के स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित खाता अधिवास प्रमाण-पत्र तथा आधार कार्ड की छाया प्रति स्वयं प्रमाणित कर आवेदन पत्र के साथ उपरोक्त वेबसाईट पर अपलोड करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कक्ष संख्या 17 विकास भवन, देवरिया में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें