किशोरी की मां का आरोप है कि पुलिस इंस्पेक्टर पिछले तीन दिनों से थाने बुलाकर की छेड़छाड़ करता था, जिससे तंग आकर 14 साल की किशोरी ने खुदकुशी की कोशिश की. थाने में हुई इस घटना से आहत होकर किशोरी ने जहर पी लिया.
पीड़िता की मां ने बताया कि इंस्पेक्टर की हरकत से बेटी अंदर से टूट चुकी थी. सोमवार को जन्माष्टमी पर्व पर उसने 50 रुपये प्रसाद के लिए मांगे. मैंने उसे पैसे दे दिए. वह बाजार से कीटनाशक लेकर आई और उसे पी लिया.
मीडिया में आई खबरों के अनुसार यह घटना राजपुर थाने की है. यहां के जैनपुर गांव में किसान का एक परिवार रहता है. परिवार में किसान के अलावा उसकी पत्नी और चार बच्चे हैं. किसान पर गांव के कुछ आपराधिक प्रवृति के लोगों ने तेजाब से हमला किया था. जिससे वह झुलस गया था. इस मामले में पीड़ित ने थाने में तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
किशोरी की मां का आरोप है कि इंस्पेक्टर विनोद कुमार पिछले तीन दिनों से उसकी नाबालिग बेटी को फोन कर थाने बुलवाते थे. औऱ उसके साथ गंदी-गंदी बातें करते थे. रविवार को भी इंस्पेक्टर ने किशोरी को थाने बुलाया, और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा.
बेटी ने भागने का प्रयास किया तो उसने कमरा बंद कर लिया. किसी तरह से उसके चंगुल से छूटकर बाहर आई और पूरी घटना मुझे बताई.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें