सोनू कुमार यादव जिला संवाददाता
देवरिया।।गौरीबाजार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व पशुधन मत्स्य राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद के पुत्र विश्वविजय निषाद मंगलवार को विकास खंड परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।व संबंधित कर्मचारियों को मरीजों को सही स्वास्थ्य लाभ देने को कहा।इस दौरान श्री निषाद ने कहा कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प व सुंदरीकरण किया जा रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बहुत ही जल्द दो शैया युक्त आइसीयू बेड मिल जाएगा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आधुनिक यंत्रो से लैश किया जा रहा है ताकि मरीजों को किसी भी समस्या के लिए भटकना ना पड़े।
मेरा प्रयास है कि गौरीबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिले में मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में जाना जाय।भाजपा सरकार स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही सजग रहती है।कोरोना काल मे प्रदेश सरकार सभी समस्यों से जुझते हुए ऑक्सीजन कमी को दूर करना कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए देश का पहला सबसे ज्यादे रोजगार देने वाला प्रदेश बना।इस अवसर पर डॉ बीएन गिरी,संदीप सिंह,डिम्पल सिंह,आनंद सिंह अरविंद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें