रविवार, 29 अगस्त 2021
Home »
» बंदर ने मचा रखा हैं आतंक,उसके भय से बंद हो जाता हैं रास्ता, कई लोगों को कर चुका हैं घायल
बंदर ने मचा रखा हैं आतंक,उसके भय से बंद हो जाता हैं रास्ता, कई लोगों को कर चुका हैं घायल
देवरिया। रुद्रपुर खोरमा कन्हौली निवही व गोरखपुर क्षेत्र के सिंहपुर ,बोहाबार,व हरैया गांव में एक पागल बंदर का आतंक छाया हुआ है वह बंदर अक्सर खोरमा चौराहे से लेकर सिंहपुर तक रहता है और आने जाने वाले मोटरसाइकिल साइकिल सवार व्यक्तियों को धक्का देकर घायल कर देता है कल सुशील तिवारी जो राम रहस्य महाविद्यालय में कार्यरत हैं महाविद्यालय जाते समय सिंहपुर मार्ग पर ट्यूबवेल के पास उनको धक्का दे दिया जिससे उनको हल्की चोट आई । वहीं उस बंदर ने खोरमा व सिंहपुर के एक -एक व्यक्ति को घायल कर दिया। बंदर का इतना आतंक है कि आने जाने वाले राहगीर जब भी उसको देख रहे हैं आवागमन ठप हो जा रहा है शुक्रवार को वह बंदर क्षेत्र के राम रहस्य महाविद्यालय में जाकर भी पूरा उत्पात मचाया था क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वन विभाग बात को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द उस बंदर को पकड़कर अन्यत्र कहीं जंगल में छोड़ दे और क्षेत्र के लोगों में व्याप्त दहशत दूर हो, नहीं तो आए दिन कोई न कोई इसी तरह से घायल होता रहेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें