*सोनू कुमार यादव मण्डल ब्यूरो अयोध्या टाइम्स*
गोरखपुर।अयोध्या टाइम्स।जिले के चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता कालीशंकर ने अपने क्षेत्र के बाढ़ क्षेत्र बन्धों के मरम्मत को लेकर बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता से मिलकर मरम्मत कराने की मांग किया है।उन्होंने क्षेत्र के तमाम बंधो के रेन कट रैट व तमाम समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता से मिलकर उसको मरम्मत कराने व ठीक कराने का मांग किया।उन्होंने बताया कि यदि समय रहते हुए बंधो का मरम्मत नही हुआ तो कछरांचल तबाह हो जाएगा।उन्होंने बताया कि महुवर कोल व इटौवा घाट के लोग अभी से दहशत में हैं।कालीशंकर ने प्रशासन से मांग किया है कि बंधो का एक सप्ताह के अंदर मरम्मत कराया जाय।नही तो बाढ़ आने के बाद क्षेत्र के लोग बुरी तरह बाढ़ घिर जाएंगे।जिससे क्षेत्र के सैकड़ो गांव प्रभावित हो जाएंगे।जिसके जिम्मेदाए शासन व प्रशासन होंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें